facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

बजट 2025 में FD में पैसा जमा करने वालों को क्या मिला?

बजट 2025 में फिक्स्ड डिपॉजिट निवेशकों को टैक्स में बड़ी राहत मिली है। नई TDS सीमा से बचत पर बेहतर रिटर्न और सीनियर सिटिज़न्स को खास फायदा होगा।

Last Updated- February 01, 2025 | 6:02 PM IST
Bank FD

अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करते हैं, तो ये बजट आपके लिए बड़ी राहत लेकर आया है। बजट 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज इनकम पर टैक्स छूट की सीमा बढ़ाने की घोषणा की है। अब सामान्य नागरिकों के लिए TDS की सीमा 40,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी गई है। यानी अब आपकी बचत में ज्यादा पैसा बचेगा और टैक्स कम कटेगा।

कैसे काम करेगा नया TDS नियम?

मान लीजिए गीता जिसकी उम्र 35 साल है। वह एक साल में अपनी FD पर 50,000 रुपये का ब्याज कमाती हैं। नए नियम के तहत:

TDS सीमा: 50,000 रुपये
TDS कटौती: ₹50,000 पर 0% यानी 0
अगर ब्याज आय 50,000 रुपये से ज्यादा होती तो कोई TDS  कटता।

बहरहाल, गीता की ₹75,000 की ब्याज आय उसकी कुल आय में जुड़ जाएगी। अगर उसकी कुल आय ₹12.75 लाख से कम है, तो उसे टैक्स नहीं देना होगा और वह रिटर्न भरते समय काटे गए TDS को रिटर्न के रूप में ले सकती हैं।

वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी राहत

वरिष्ठ नागरिकों (60 साल और उससे ज्यादा उम्र वालों) के लिए ये बजट और भी खास है। अब उनकी ब्याज आय पर TDS की सीमा 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी गई है। यानी अब वे अपनी ज्यादा बचत पर टैक्स कटौती से बच सकते हैं।

TDS कैसे काम करता है?

सीमा से अधिक होने पर ही TDS कटता है।
पैन नंबर उपलब्ध होने पर 10% TDS कटता है।
पैन नंबर न होने पर यह दर 20% हो जाती है।
जॉइंट FD में TDS मुख्य खाता धारक के नाम पर काटा जाता है।

Bankbazaar.com के सीईओ आदिल शेट्टी कहते हैं, “बढ़ी हुई टैक्स छूट फिक्स्ड डिपॉजिट और सॉवरेन बॉन्ड पर मिलने वाले ब्याज पर लागू होगी, जिससे वरिष्ठ नागरिक अपनी ज्यादा बचत अपने पास रख सकेंगे। इससे उन्हें बेहतर रिटर्न मिलेगा, आर्थिक सुरक्षा बढ़ेगी, टैक्स प्रक्रिया आसान होगी और उनके हाथ में ज्यादा पैसा आएगा।”

बचत के साथ अच्छे ब्याज का फायदा भी उठाएं

अगर आप FD में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो जानिए किस बैंक में आपको सबसे ज्यादा ब्याज मिलेगा:

बैंक का नाम अधिकतम ब्याज दर 1 साल की दर 3 साल की दर 5 साल की दर
नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक 9% 7% 9% 8%
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.60% 8.05% 8.60% 8.25%
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.25% 8.25% 7.20% 7.20%
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.50% 8% 8.50% 7.75%
बंधन बैंक 8.05% 8.05% 7.25% 5.85%
एचडीएफसी बैंक 7.40% 6.60% 7% 7%
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI 7.25% 6.80% 6.75% 6.50%

 

First Published - February 1, 2025 | 5:57 PM IST

संबंधित पोस्ट