facebookmetapixel
60/40 की निवेश रणनीति बेकार…..’रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने निवेशकों को फिर चेतायाTCS में 26% तक रिटर्न की उम्मीद! गिरावट में मौका या खतरा?किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछलाCorporate Actions Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में होगा धमाका, स्प्लिट- बोनस-डिविडेंड से बनेंगे बड़े मौके1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट

इस बैंक ने लॉन्च किया नया डिजिटल रिवॉर्ड्स प्रोग्राम – अब हर ट्रांजैक्शन पर मिलेगा बड़ा फायदा, होगी तगड़ी कमाई

बैंक ने डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने और ग्राहकों को रिवॉर्ड्स देने के लिए नया लॉयल्टी प्रोग्राम शुरू किया है। इसके तहत हर ट्रांजैक्शन पर मिलेंगे रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे।

Last Updated- June 14, 2025 | 6:30 PM IST
Ujjivan Small Finance Bank
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Ujjivan Small Finance Bank Rewards Program: उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) ने अपने ग्राहकों के लिए ‘उज्जीवन रिवॉर्ड्स’ नाम का एक खास लॉयल्टी प्रोग्राम शुरू किया है। इस प्रोग्राम के तहत रोजमर्रा के बैंकिंग काम जैसे UPI पेमेंट, बिल पेमेंट, फंड ट्रांसफर और डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर ग्राहकों को रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे।

बैंक का कहना है कि इस प्रोग्राम का मकसद ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग की ओर प्रोत्साहित करना और उनके रूटीन फाइनेंशियल कामों को और फायदेमंद बनाना है।

हर ट्रांजैक्शंस पर पॉइंट्स

बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, ग्राहक कई तरीकों से रिवॉर्ड पॉइंट्स कमा सकते हैं:

  • सेविंग्स अकाउंट खोलने पर: अकाउंट के प्रकार के आधार पर 800 पॉइंट्स तक मिल सकते हैं। मिसाल के तौर पर, मैक्सिमा सेविंग्स अकाउंट पर सबसे ज्यादा पॉइंट्स मिलते हैं।
  • रिकरिंग डिपॉजिट (RD): RD पूरा होने पर, 1,000 से 5,000 रुपये के बीच की जमा पर 50 पॉइंट्स और 5,000 रुपये से ज्यादा की जमा पर 250 पॉइंट्स मिलेंगे।
  • बिल पेमेंट और लोन चुकाने पर: उज्जीवन के मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग या हैलो उज्जीवन ऐप के जरिए बिल पेमेंट करने पर 25 पॉइंट्स तक मिल सकते हैं।
  • डिजिटल सर्विसेज के लिए रजिस्टर करने पर: इंटरनेट बैंकिंग, व्हाट्सएप बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या हैलो उज्जीवन के लिए साइन अप करने पर हर सर्विस के लिए 20 पॉइंट्स मिलेंगे।
  • डेबिट कार्ड से खर्च करने पर: RuPay डेबिट कार्ड से हर 100 रुपये के खर्च पर 1 पॉइंट मिलेगा। इसके अलावा, UPI या NEFT, IMPS जैसे फंड ट्रांसफर के जरिए हर 2,500 रुपये के ट्रांसफर पर 1 पॉइंट मिलेगा।

हर रिवॉर्ड पॉइंट की कीमत 0.25 रुपये है, यानी 4,000 पॉइंट्स की वैल्यू 1,000 रुपये होगी, जिसे रिडीम किया जा सकता है।

Also Read: सैलरी आते ही खत्म हो जाती है? अपनाएं ’40-30-20-10′ मैजिकल रूल; अकाउंट में हर समय रहेंगे पैसे

पॉइंट्स कैसे रिडीम करें?

बैंक के मुताबिक, ग्राहक कम से कम 4,000 पॉइंट्स जमा करने के बाद उन्हें रिडीम कर सकते हैं। रिडीम करने के लिए एक खास रिवॉर्ड्स पोर्टल है, जहां ग्राहक शॉपिंग, एंटरटेनमेंट, ट्रैवल और मोबाइल रिचार्ज के लिए वाउचर चुन सकते हैं। पॉइंट्स की वैलिडिटी दो साल की है, यानी ग्राहक अपने पॉइंट्स को आराम से जमा करके बाद में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Also Read: HDFC vs ICICI vs Axis Bank: ₹5 लाख की FD पर 1, 3, 5 साल में कहां मिल रहा सबसे ज्यादा रिटर्न? कैलकुलेशन से समझें

क्यों है ये खास?

उज्जीवन SFB का कहना है कि ये प्रोग्राम डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने, कैशलेस ट्रंक्जैक्शंस को प्रोत्साहित करने और ग्राहकों की वफादारी को पुरस्कृत करने के लिए बनाया गया है। बैंक ने इस प्रोग्राम को और खास बनाने के लिए AdvantageClub.ai के साथ पार्टनरशिप की है, जो ग्राहकों के व्यवहार के आधार पर पर्सनलाइज्ड रिवॉर्ड्स और अनुभव देगा।

आखिरी बात

उज्जीवन रिवॉर्ड्स रोजमर्रा की बैंकिंग को एक फायदेमंद अनुभव में बदल देता है। चाहे आप अकाउंट खोलें, बिल पे करें या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करें, हर ट्रांजैक्शन आपको असली फाइनेंशियल फायदों के करीब लाता है। डिजिटल बैंकिंग करने वालों के लिए ये एक छोटा लेकिन उपयोगी प्रोत्साहन हो सकता है, जो उन्हें बैंक के साथ बने रहने और डिजिटल तरीके अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।

First Published - June 14, 2025 | 6:30 PM IST

संबंधित पोस्ट