facebookmetapixel
देशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोर

स्टॉक एक्सचेंज में ही होगी 25 करोड़ रुपये से कम ETF यूनिट की खरीद-बिक्री

Last Updated- May 01, 2023 | 10:23 PM IST
Best Gold ETF to buy

अब 25 करोड़ रुपये से कम एक्सचेंज ट्रेड फंड (ETF) यूनिट की खरीद-बिक्री अनिवार्य तौर पर स्टॉक एक्सचेंज के प्लेटफॉर्म पर ही होगी। दो बार टलने के बाद नया नियम मंगलवार से प्रभावी होने जा रहा है। नए नियम का लक्ष्य नकदी में मजबूती और ट्रैकिंग की गलतियां घटाना है।

अभी ज्यादातर संस्थागत निवेशक ईटीएफ की खरीद व उससे निवेश​ निकासी सीधे परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों (एएमसी) के जरिये करते हैं। ईटीएफ एक तरह की पैसिव योजनाएं हैं, जो खास बेंचमार्क मसलन निफ्टी-50 इंडेक्स को ट्रैक करती है।

प्रत्यक्ष तौर पर न्यूनतम लेनदेन की सीमा एक एएमसी से दूसरी एएमसी की अलग-अलग होती है और सेबी की तरफ से अभी तय सीमा से काफी कम का इस्तेमाल किया जाता है।

बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने मूल रूप से पिछले साल ‘डेवलपमेंट ऑफ पैसिव फंड्स’ के संबंध में एक परिपत्र के रूप में इस कदम की घोषणा की थी।

हालांकि​ इस परिपत्र के अधिकांश प्रावधान पहले ही लागू हो चुके हैं, लेकिन स्टॉक एक्सचेंज प्लेटफॉर्म पर ईटीएफ की खरीद और बिक्री के संबंध में नियम को दो बार बढ़ाया जा चुका है, एक बार 1 जुलाई, 2022 को और दूसरी बार 1 नवंबर, 2022 को।

उद्योग के अंदरूनी सूत्रों का मानना है कि यह देरी ज्यादातर इस वजह से हुई क्योंकि भविष्य निधि ट्रस्टों और अन्य संस्थानों जैसे कुछ निवेशकों की एक्सचेंजों के जरिये सौदे शुरू करने की तैयारी नहीं थी। एएमसी के अधिकारियों के अनुसार ऐसे कई निवेशकों के पास एक्सचेंजों के साथ सौदे करने के लिए कारोबारी खाते खोलने के लिए आवश्यक निर्देश नहीं था।

बेहतर मूल्य के लिए एएमसी को ईटीएफ कारोबार के लिए बाजार तैयार करने वालों को नियुक्त करना होगा। सेबी ने बाजार बनाने के मानदंडों को भी आसान कर दिया है। शुद्ध निपटान की अनुमति दी गई है, जिससे इस प्रक्रिया के लिए पूंजी की गहनता कम हो जाएगी तथा और ज्यादा भागीदारों को बाजार तैयार करने वालों के रूप में कार्य करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।

पैसिव सिस्टम के विकास के लिए घोषित अन्य पहलों में पैसिव डेट फंड की तीन नई श्रेणियों की शुरुआत, इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम या ईएलएसएस के लिए पैसिव में नई श्रेणी का निर्माण शामिल है। इसके अलावा सेबी ने डेट ईटीएफ के लिए न्यूनतम सदस्यता राशि घटाकर मात्र 10 करोड़ रुपये और अन्य ईटीएफ के लिए पांच करोड़ रुपये कर दी है।

इससे भी ज्यादा अहम बात यह है कि नियामकों ने ईटीएफ एनएफओ के लिए एक विकल्प पेश किया है, जिससे परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी यूनिट निर्माण के लिए शुरुआती फंड में योगदान कर सकती है। यह एएमसी बाद में इन यूनिटों को बाजार बनाने वालों या निवेशकों को ट्रांसफर कर सकती है।

First Published - May 1, 2023 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट