facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

Sovereign Gold Bond: आज से खुली सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की तीसरी सीरीज, सस्ते में खरीदें सोना

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने घोषणा की है कि वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) सीरीज III 18 दिसंबर को खुलेगी.

Last Updated- December 18, 2023 | 10:05 AM IST
Gold bonds will not come now! Preparation to reduce financial burden अब नहीं आएंगे गोल्ड बॉन्ड! वित्तीय बोझ कम करने की तैयारी

वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने घोषणा की है कि Sovereign Gold Bond (SGB) सीरीज III आज यानी 18 दिसंबर को खुलेगी। बता दें, नई सीरीज का लॉन्च 2023 ऐसे समय में हुआ है जब गोल्ड की कीमतों में 10 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है।

जरूरी तारीखों पर नजर डालें तो SGB स्कीम 2023-2024 सीरीज III का पब्लिक इश्यू 18 दिसंबर को खुलेगा और 22 दिसंबर को बंद होगा। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2023-24 सीरीज III की कीमत ₹6199 प्रति ग्राम तय की गई है।

स्कीम के बारे में डिटेल

Sovereign Gold Bond की कीमत सब्सक्रिप्शन पीरियड से पहले सप्ताह के अंतिम तीन कामकाजी दिनों के लिए इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा प्रकाशित 999 शुद्धता वाले सोने के समापन मूल्य के साधारण औसत के आधार पर तय की जाती है।

ये भी पढ़ें- Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक दोपहिया बनाने वाली कंपनी का आईपीओ अगले साल के अंत तक

RBI ने 15 दिसंबर को एक नोटिफिकेशन में कहा ”सब्सक्रिप्शन पीरियड से पहले सप्ताह के अंतिम तीन वर्किंग डेज, यानी 13 दिसंबर, 14 दिसंबर और 15 दिसंबर को 999 शुद्धता वाले सोने के लिए क्लोजिंग प्राइस (IBJA द्वारा प्रकाशित) के साधारण औसत के आधार पर बांड का नॉमिनल वैल्यू 2023 तक प्रति ग्राम सोना 6,199 रुपये बैठता है. विशेष रूप से एक साल पहले दिसंबर 2022 में, केंद्रीय बैंक द्वारा एसजीबी स्कीम 2022-23 सीरीज III का इश्यू प्राइस 5,409 रुपये निर्धारित किया गया था।”

ये भी पढ़ें- हर साल 3 लाख करोड़ रुपये निवेश में सक्षम म्युचुअल फंड

कहां से खरीदें Sovereign Gold Bond

निवेशक इस स्कीम में भाग लेने वाले सभी बैंकों से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सीरीज III खरीद सकते हैं। इसी के साथ निवेशक स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, डेजिगनेटेड पोस्टऑफिस, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बीएसई के माध्यम से भी एसबीजी खरीद सकते हैं।

First Published - December 18, 2023 | 10:05 AM IST

संबंधित पोस्ट