facebookmetapixel
Infosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटासस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डीलMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासाTata Motors CV की लिस्टिंग डेट पर बड़ा अपडेट! दिसंबर से बाजार में शुरू हो सकती है ट्रेडिंगTata Trusts: कार्यकाल खत्म होने से पहले वेणु श्रीनिवासन बने आजीवन ट्रस्टी, अब मेहली मिस्त्री पर टिकी निगाहेंMidwest IPO: 24 अक्टूबर को होगी लिस्टिंग, ग्रे मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत; GMP ₹100 पर पंहुचा

SIP vs SSY vs PPF: बेटियों के भविष्य के लिए करें सटीक शुरुआत! जानें 21 साल बाद कहां मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न

फाइनेंशियल प्लानर विजय माहेश्वरी ने बताया कि माता-पिता अगर बच्चों के लिए SIP चुनते हैं, तो 21 साल में यह SSY और PPF से दोगुना रिटर्न देकर बड़ा फंड बनाएगा।

Last Updated- August 22, 2025 | 4:57 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

जब बात बच्चों के लिए सुरक्षित भविष्य की प्लानिंग की आती है, तो ज्यादातर भारतीय माता-पिता सरकारी योजनाओं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) या पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) की ओर रुख करते हैं। लेकिन सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर विजय माहेश्वरी ने लिंक्डइन पर अपने नए कैलकुलेशन में बताया है कि सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान्स (SIPs) जैसे मार्केट से जुड़े निवेश लंबे समय में कहीं ज्यादा दौलत बना सकते हैं।

21 साल तक हर साल ₹1.5 लाख का निवेश: कितना रिटर्न?

उनके विश्लेषण के अनुसार, अगर आप 21 साल तक हर साल 1.5 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो आपको मिलेगा:

– सुकन्या समृद्धि योजना (SSY): 71.8 लाख रुपये

– पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF): 72.9 लाख रुपये

– SIPs (म्यूचुअल फंड्स): 1.37 करोड़ रुपये

यानी SIPs के जरिए पारंपरिक छोटी बचत योजनाओं की तुलना में लगभग दोगुना का फंड बनाया जा सकता है।

छोटे निवेश का भी बड़ा फायदा

यह अंतर छोटे निवेश में भी दिखता है। उदाहरण के लिए, अगर आप हर सलाना सिर्फ 5,000 रुपये 21 साल तक निवेश करते हैं, तो रिटर्न होगा:

– SSY: 2.39 लाख रुपये

– PPF: 2.43 लाख रुपये

– SIP: 4.58 लाख रुपये

Also Read: Retirement Planning: ₹10,000 SIP से बन सकता है करोड़ों का फंड, कैलकुलेशन से समझें

सुरक्षा या ज्यादा रिटर्न: क्या चुनें?

माहेश्वरी बताते हैं कि SSY और PPF में सुरक्षा और गारंटीड रिटर्न तो मिलता है, लेकिन उनकी ग्रोथ सीमित होती है। दूसरी ओर, SIPs चक्रवृद्धि ब्याज और मार्केट से जुड़े रिटर्न का फायदा उठाते हैं, जिससे दो दशकों में आपका पैसा बहुत तेजी से बढ़ता है।

फाइनेंशियल प्लानर का कहना है कि यह फैसला परिवार की जोखिम लेने की क्षमता पर निर्भर करता है। जो लोग गारंटीड सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं, वे SSY या PPF चुन सकते हैं। लेकिन जिन माता-पिता को अपने बच्चों की पढ़ाई, शादी या भविष्य की सुरक्षा के लिए ज्यादा दौलत बनानी है, उनके लिए SIPs बेहतर विकल्प हो सकते हैं।

माहेश्वरी की सलाह है, “जल्दी शुरू करें, नियमित निवेश करें, और चक्रवृद्धि ब्याज आपके लिए कमाल करेगा।”

SIP

ज्यादातर परिवार क्यों चुनते हैं SSY या PPF?

ज्यादातर परिवार बिना सोचे-समझे SSY या PPF को चुन लेते हैं क्योंकि ये सुरक्षित हैं। लेकिन आइए, तुलना करें कि अगर आप 21 साल तक हर साल 1.5 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो वास्तव में क्या होता है:

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY): 71.8 लाख रुपये

– पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF): 72.9 लाख रुपये

– SIPs (म्यूचुअल फंड्स): 1.37 करोड़ रुपये

(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं। निवेश करने से पहले सभी स्कीम से जुड़े दस्तावेज ध्यान से पढ़ें।)

First Published - August 22, 2025 | 4:17 PM IST

संबंधित पोस्ट