facebookmetapixel
Motilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट

Silver Price Outlook : अक्टूबर में चांदी 10 फीसदी से ज्यादा चमकी, कीमतों में आगे और तेजी के आसार

जानकारों के अनुसार कैलेंडर ईयर 2023 के अंत तक सिल्वर की कीमतें घरेलू बाजार में 90 हजार के ऊपरी लेवल तक पहुंच सकती है।

Last Updated- October 27, 2023 | 4:24 PM IST
Silver ETF

Silver Prices: इस महीने एमसीएक्स  (MCX) पर 3 अक्टूबर को सिल्वर की कीमतें 65,666 रुपये प्रति किलोग्राम तक नीचे जाने के बाद 20 अक्टूबर को 73,600 की ऊंचाई तक पहुंच गई। जबकि फिलहाल कीमतें 72 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के आस-पास है। इस तरह से देखें तो 3 अक्टूबर के बाद कीमतों में 10 फीसदी की तेजी आई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत अभी 23 डॉलर प्रति औंस के आस-पास है। इसी साल मई में कीमतें 25 डॉलर प्रति औंस के ऊपर चली गई थी। जबकि 2011 में इसने 49.81 डॉलर प्रति औंस का हाई बनाया था।

कीमतों में मौजूदा तेजी की वजह

केडिया एडवाइजरी के अजय केडिया के मुताबिक इजरायल की तरफ से हमास के ऊपर किए जा रहे हमलों के बीच मिडिल ईस्ट में बढ़ते जियो-पॉलिटिकल टेंशन के मद्देनजर निवेश के सुरक्षित विकल्प (safe-haven) के तौर पर इस व्हाइट मेटल (white metal) की मांग में आई तेजी की वजह से सिल्वर के लिए अक्टूबर का महीना अभी तक शानदार रहा है।

चीन में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों का भी कीमतों को सपोर्ट मिला है। पिछले कुछ वर्षों के दौरान इस व्हाइट मेटल की औद्योगिक मांग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। दुनिया भर में चांदी का लगभग 60 फीसदी उपयोग औद्योगिक क्षेत्र में होता है, जबकि बाकी 40 फीसदी निवेश में जाता है। कीमतों को लेकर चीन की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। क्योंकि चीन सिल्वर का न सिर्फ दूसरा सबसे बड़ा कंज्यूमर है बल्कि इसके शीर्ष उत्पादक देशों में से एक है।

इसके अलावे अमेरिका में ब्याज दरों में और बढ़ोतरी की संभावना के कमजोर पड़ने से भी गोल्ड के साथ-साथ सिल्वर की कीमतों मे तेजी आई है। यदि जियो-पॉलिटिकल टेंशन और बढ़ता है, साथ ही  चीन की अर्थव्यवस्था में सुधार होता है तो कीमतों में आगे और तेजी आ सकती है।

ऑगमोंट गोल्ड की रिसर्च हेड रेनिशा चैनानी के अनुसार सिल्वर के लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 75 हजार रुपये प्रति किलोग्राम का है।

Also read: बहुत चढ़ चुके हैं PSU से जुड़े म्युचुअल फंड, अब निवेश में रहे सतर्क

कीमतों ने कब बनाया था रिकॉर्ड

इसी साल मई में सिल्वर की कीमतें 78,292 रुपये प्रति किलोग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच गई थी। उस समय ज्यादातर जानकार कीमतों के मौजूदा कैलेंडर ईयर के अंत तक 90 हजार और मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक ऊपर जाने का अनुमान जता रहे थे। हालांकि एमसीएक्स (MCX) पर मई के बाद कीमतों में तेजी के बजाय 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है।

मई में कीमतों के रिकॉर्ड लेवल तक जाने की कई वजहें थीं। डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) में कमजोरी, यूएस में इंटरेस्ट रेट में और बढ़ोतरी की क्षीण होती संभावना, इंडस्ट्रियल डिमांड में तेजी, इन्वेंट्री में गिरावट के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर रिसेशन और इन्फ्लेशन जैसी दोहरी चुनौतियां उस समय सिल्वर की कीमतों में तेजी के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार थीं।

लेकिन उसके बाद अमेरिका में ब्याज दरों के ज्यादा समय तक ऊंची बने रहने की संभावना के मद्देनजर यूएस डॉलर इंडेक्स सहित बॉन्ड यील्ड में आई तेजी के साथ साथ चीन की अर्थव्यवस्था में आई नरमी ने सिल्वर के इन्वेस्टमेंट और इंडस्ट्रियल डिमांड दोनों को प्रभावित किया। जिससे कीमतों पर दबाव देखा गया। पिछले तीन महीने में यूएस डॉलर इंडेक्स में तकरीबन 6 फीसदी की तेजी आई है। जबकि 10 वर्षीय यूएस बॉन्ड यील्ड में इसी अवधि के दौरान 100 बेसिस प्वाइंट से ज्यादा का इजाफा हुआ है।

Also read: FD में पैसा लगाने का सही समय लेकिन टैक्स नियमों को लेकर भी रहें सावधान

यदि आप गोल्ड-सिल्वर होल्ड करते हैं तो अमेरिकी बॉन्ड यील्ड (US bond yield) में तेजी गोल्ड-सिल्वर के अपॉर्चुनिटी कॉस्ट (opportunity cost) को बढ़ा देती है। क्योंकि गोल्ड-सिल्वर पर आपको कोई यील्ड/ इंटरेस्ट नहीं मिलता।

अजय केडिया के मुताबिक सोलर इंडस्ट्री से निकल रही बेहतर मांग और सीमित सप्लाई की वजह से कीमतों में एक बार फिर जबरदस्त तेजी आ सकती है बशर्ते यूएस फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती का दौर शुरू करे।

फंडामेंटल क्या कहते हैं

चिली की स्टेट एजेंसी Cochilco के मुताबिक इस साल सिल्वर की मांग में 9.4 फीसदी की गिरावट आ सकती है। इसकी बडी वजह फिजिकल इन्वेस्टमेंट डिमांड में कमी हो सकती है। लेकिन इसके बावजूद मार्केट डेफिसिट में रहेगा। क्योंकि सोलर और इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर से बेहतर मांग को देखते हुए इंडस्ट्रियल डिमांड में इस साल भी तेजी जारी रह सकती है।

सिल्वर इंस्टीट्यूट की एक रिपोर्ट के अनुसार 2022 में सिल्वर की मांग बढ़कर 1.24 बिलियन औंस के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई। जो 2021 की तुलना में 18 फीसदी ज्यादा थी। वहीं उत्पादन यानी सिल्वर की माइनिंग में महज 2 फीसदी की बढोतरी रही।

परिणामस्वरूप 2022 में सप्लाई में कमी यानी सप्लाई डेफिसिट बढ़कर 237.7 मिलियन औंस के उच्चतम स्तर तक चली गई। इंस्टीट्यूट का अनुमान है कि वर्ष 2023 में भी 142.1 मिलियन औंस का सप्लाई डेफिसिट रह सकता है।

Also read: Gold Price : अगले साल 70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा सकता है गोल्ड

गोल्ड-सिल्वर रेश्यो

गोल्ड-सिल्वर रेश्यो (gold-silver ratio) भी सिल्वर के प्राइस आउटलुक के लिए आने वाले समय में सपोर्टिव हो सकते हैं। गोल्ड-सिल्वर रेश्यो गोल्ड और सिल्वर की कीमतों के बीच संबंध को दिखाता है। मतलब एक औंस सोने से कितनी चांदी खरीदी जा सकती है। रेश्यो ज्यादा होने का अर्थ है कि सोने की कीमत अधिक है, जबकि रेश्यो कम होने का मतलब है चांदी में मजबूती आ रही है। फिलहाल गोल्ड-सिल्वर रेश्यो 86 के करीब है। मार्च 2020 में यह 126.43 तक ऊपर चला गया था। जबकि वर्ष 2011 में इसने 31.70 के निचले स्तर को छू लिया था।

आउटलुक

अजय केडिया के मुताबिक यदि गोल्ड-सिल्वर रेश्यो कैलेंडर ईयर 2023 के अंत तक 78 तक चला जाता है तो सिल्वर की कीमतें घरेलू बाजार में 85-90 हजार के ऊपरी लेवल तक पहुंच सकती है।

जियो-पॉलिटिकल टेंशन, मजबूत इंडस्ट्रियल और इन्वेस्टमेंट बाइंग, अर्थव्यवस्था में धीमी तेजी, उच्च महंगाई दर सिल्वर के लिए प्रमुख सपोर्टिव फैक्टर्स होंगे। इसके साथ ही ज्यादा वैल्यूएशन को लेकर इक्विटी में गिरावट की आशंका, रुपये में नरमी सिल्वर की कीमतों को सपोर्ट कर सकते हैं। हालांकि यदि जियो-पॉलिटिकल टेंशन में यकायक कमी आती है तो नि:संदेह वॉर प्रीमियम (war premium) घटेगा। साथ ही इन्वेस्टमेंट बाइंग में भी कमी आएगी।

First Published - October 26, 2023 | 1:45 PM IST

संबंधित पोस्ट