facebookmetapixel
रेल मंत्रालय का बड़ा कदम: NMP 2.0 में मुद्रीकरण से 2.5 लाख करोड़ जुटाएगा रेलवे4 नए लेबर कोड आज से लागू: कामगारों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा, मौजूदा श्रम कानून बनेंगे सरलरुपये में तेज गिरावट: डॉलर के मुकाबले 89.5 के पार, बॉन्ड यील्ड में उछालसेबी बड़े सुधारों की तैयारी में: ब्रोकर और म्युचुअल फंड नियमों में बदलाव संभव, नकदी खंड में कारोबार बढ़ाने पर जोरभारतीय क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर बनकर अपोलो टायर्स को डबल डिजिट में ग्रोथ की आस: नीरज कंवर2025-26 में रियल एस्टेट में हर साल आएगा 5–7 अरब डॉलर संस्थागत निवेश!भारत-इजरायल स्टार्टअप सहयोग होगा तेज, साइबर सुरक्षा और मेडिकल टेक में नई साझेदारी पर चर्चासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: ITAT में CA और वकील को अब समान पात्रता मानदंडनई दवाओं पर 10 साल की एक्सक्लूसिविटी की मांग, OPPI ने कहा- इनोवेशन बढ़ाने को मजबूत नीति जरूरीइन्फ्रा और ऊर्जा क्षेत्र के दिग्गजों संग सीतारमण की बजट पूर्व बैठक में अहम सुझावों पर चर्चा

रेलवे कर्मचारियों को इस योजना के तहत मिलेगा ₹1 करोड़ का दुर्घटना बीमा कवर, जानें डीटेल्स

SBI सैलरी अकाउंट वाले रेलवे कर्मचारियों को अब बिना प्रीमियम और मेडिकल जांच के ₹1 करोड़ का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा

Last Updated- September 02, 2025 | 12:48 PM IST
Indian Railways employees
Representative Image

भारतीय रेलवे ने अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। रेलवे ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत वे कर्मचारी जिनका सैलरी अकाउंट SBI में है, उन्हें 1 करोड़ रुपये का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा।

रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में सोमवार को इस समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। अब तक रेलवे कर्मचारियों को सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लॉइज ग्रुप इंश्योरेंस स्कीम (CGEGIS) के तहत केवल ₹1.20 लाख (ग्रुप A), ₹60,000 (ग्रुप B) और ₹30,000 (ग्रुप C) का कवर मिलता था।

रेलवे मंत्रालय ने बताया कि एसबीआई में केवल वेतन खाता रखने वाले कर्मचारियों को अब प्राकृतिक मृत्यु पर भी ₹10 लाख का बीमा कवर मिलेगा। इसके लिए कर्मचारियों को कोई प्रीमियम नहीं देना होगा और न ही किसी मेडिकल जांच की जरूरत होगी।

करीब 7 लाख रेलवे कर्मचारियों के वेतन खाते एसबीआई में हैं। ऐसे में यह समझौता कर्मचारी कल्याण की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। मंत्रालय ने इसे कर्मचारियों के प्रति संवेदनशील और हितकारी पहल बताया।

इस समझौते के तहत अतिरिक्त बीमा लाभ भी शामिल हैं:

  • हवाई दुर्घटना (मृत्यु) पर ₹1.60 करोड़ तक का कवर, साथ ही रुपे डेबिट कार्ड पर ₹1 करोड़ का अतिरिक्त कवर

  • स्थायी पूर्ण विकलांगता (permanent total disablement) पर ₹1 करोड़ का कवर

  • स्थायी आंशिक विकलांगता (permanent partial disability) पर ₹80 लाख तक का कवर

रेलवे मंत्रालय का कहना है कि यह समझौता खासतौर पर फ्रंटलाइन कर्मचारियों और ग्रुप C स्टाफ के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।

First Published - September 2, 2025 | 12:48 PM IST

संबंधित पोस्ट