facebookmetapixel
Top-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिर्टनभारत और इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा

PM Kisan: कब आएगी 20वीं किस्त? इस एक गलती से रुक सकता है आपका पेमेंट, जानें पूरी जानकारी

PM Kisan स्कीम के तहत सरकार साल में तीन बार ₹2,000-₹2,000 की किस्तों को किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है। अब योजना की 20वीं किस्त जारी होने जा रही है।

Last Updated- April 04, 2025 | 10:05 AM IST
PM Kisan Yojana
PM Kisan Samman Nidhi Yojana

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल ₹6,000 की आर्थिक मदद दी जाती है। यह राशि साल में तीन बार ₹2,000-₹2,000 की किस्तों में किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है। अब योजना की 20वीं किस्त जारी होने जा रही है।

कब आएगी 20वीं किस्त?

हालांकि अभी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि 20वीं किस्त जून 2025 में किसानों के खातों में आ सकती है। इससे पहले 18वीं किस्त अक्टूबर और 19वीं किस्त फरवरी में आई थी। इस हिसाब से 20वीं किस्त जून में जारी होने की संभावना है।

किन किसानों को मिलेगी 20वीं किस्त?

  1. जिन किसानों ने ई-केवाईसी पूरी कर ली है।
  2. जिन्होंने अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करा रखा है।
  3. जिनका भू-सत्यापन पूरा हो चुका है।

अगर इन तीन जरूरी प्रक्रियाओं में से कोई भी लंबित है, तो किसान की किस्त अटक सकती है। ऐसे में जिन किसानों ने अब तक ये काम पूरे नहीं किए हैं, उन्हें जल्द से जल्द इसे पूरा करना चाहिए।

इन कारणों से अटक सकती है किस्त

  • भू-सत्यापन न कराना
  • ई-केवाईसी पूरा न होना
  • आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक न होना
  • आवेदन में गलत जानकारी देना (जैसे आयु या ज़मीन का रिकॉर्ड)
  • बैंक खाते या IFSC कोड में गलती

यह भी पढ़ें: PM Kisan e-KYC: इस तरह ऑनलाइन करें प्रक्रिया पूरी, वरना रुक सकती है अगली किस्त

ऐसे करें चेक – क्या आपको मिलेगी अगली किस्त?

आप PM Kisan की वेबसाइट पर जाकर पता लगा सकते हैं कि आपका नाम लाभार्थी सूची में है या नहीं।

स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस:

  1. वेबसाइट खोलें: https://pmkisan.gov.in
  2. “Farmers Corner” सेक्शन में जाएं
  3. “Beneficiary List” पर क्लिक करें
  4. अपनी जानकारी भरें:
    • राज्य
    • जिला
    • तहसील / ब्लॉक
    • ग्राम पंचायत
  5. अब आप देख पाएंगे कि किस किसानों को किस्त मिली है और किसकी स्थिति क्या है।

PM Kisan Yojana: ऐसे करें e-KYC और रजिस्ट्रेशन, जानें आसान स्टेप्स

अगर आप PM किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो e-KYC कराना जरूरी है। इसके बिना आपको योजना की किस्तें नहीं मिलेंगी। साथ ही अगर आपने अभी तक योजना के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो वह भी आप ऑनलाइन कर सकते हैं। नीचे जानिए प्रक्रियाएं आसान भाषा में।

e-KYC कैसे करें?

  • सबसे पहले PM Kisan की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “Farmers Corner” सेक्शन में जाएं और “e-KYC” पर क्लिक करें।
  • अब अपना आधार नंबर दर्ज करें और “Search” पर क्लिक करें।
  • अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है, तो आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा। इसे भरें और “Submit” पर क्लिक करें।
  • अगर मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, तो नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के ज़रिए e-KYC कराएं।

यह भी पढ़ें: New Tax Rules: NRI हों या रेजिडेंट, प्रॉपर्टी खरीदते वक्त इनकम टैक्स के ये नियम याद रखें

PM किसान योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • “Farmers Corner” में जाकर “New Farmer Registration” पर क्लिक करें।

यहां आपको दो विकल्प मिलेंगे:

– Rural Farmer Registration (ग्रामीण किसान)

– Urban Farmer Registration (शहरी किसान)

इनमें से अपना सही विकल्प चुनें।

  • फिर अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरें और “Click here to continue” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें ये जानकारी भरनी होगी:
    – आधार नंबर
    – बैंक खाता और IFSC कोड
    – मोबाइल नंबर
    – जमीन की जानकारी (खसरा नंबर, खाता संख्या, क्षेत्रफल आदि)
    – जरूरत पड़ने पर आधार कार्ड, बैंक पासबुक और भूमि दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
    – सभी जानकारी सही भरने के बाद फॉर्म को सबमिट करें।
    – फॉर्म सबमिट होने पर आपको एक पंजीकरण संख्या (Registration Number) मिलेगी। इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

नोट: रजिस्ट्रेशन के बाद लाभार्थी की जानकारी राज्य सरकार के रिकॉर्ड से मिलाई जाती है। इसलिए जानकारी भरते समय कोई गलती न करें।

First Published - April 4, 2025 | 10:05 AM IST

संबंधित पोस्ट