facebookmetapixel
सरकार जल्द ही लॉन्च करेगी SWAMIH-2 फंड, अटकी परियोजनाओं में 1 लाख मकानों का निर्माण होगापश्चिमी देशों के मुकाबले भारत में AI से दफ्तरी नौकरियों पर खतरा कमः आईटी सचिवभारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा फ्यूल रिटेल मार्केट, पेट्रोल पंप की संख्या 1 लाख के पारSamsung IPO: सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की आईपीओ लाने की फिलहाल कोई योजना नहीं, AI और मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ पर फोकसYear Ender 2025: SIP बनी ग्रोथ इंजन, म्युचुअल फंड इंडस्ट्री का AUM ₹81 लाख करोड़ के पारदिग्गज PSU Bank शेयर पर एमके ने दी BUY रेटिंग, ₹350 का टारगेट; कहा- फंडामेंटल मजबूत, वैल्यूएशन आकर्षकYear Ender: 2025 में चार नए लेबर कोड लागू, कामगरों के वेतन और सामाजिक सुरक्षा को मिली नई उम्मीद2023 के शॉर्ट-सेलर संकट के बाद अदाणी ग्रुप की वापसी, ₹80,000 करोड़ के किये सौदेYear Ender: 2025 में स्मॉलकैप-मिडकैप की थमी रफ्तार, सेंसेक्स ने निवेशकों को दिया बेहतर रिटर्नYear Ender: 2025 में GST स्लैब और इनकम टैक्स में हुए बड़े बदलाव, मिडिल क्लास को मिली बड़ी राहत

PM Kisan e-KYC: इस तरह ऑनलाइन करें प्रक्रिया पूरी, वरना रुक सकती है अगली किस्त

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के छोटे और सीमांत किसानों को हर साल ₹6,000 की मदद दी जाती है।

Last Updated- March 22, 2025 | 11:54 AM IST
PM Kisan Yojana 21st installment
PM Kisan Yojana

PM Kisan e-KYC: देश के छोटे और आर्थिक रूप से कमजोर किसानों की मदद के लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं चला रही है। इन्हीं में से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana), जिसकी शुरुआत 1 फरवरी, 2019 को नरेंद्र मोदी सरकार ने की थी। यह योजना खास तौर पर देश के छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता देने के मकसद से शुरू की गई थी।

इस योजना के तहत हर साल किसानों को 6,000 रुपये की सहायता राशि दी जाती है। यह राशि तीन बराबर किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खातों में डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के जरिए भेजी जाती है।

अब तक सरकार इस योजना की 19 किस्तें जारी कर चुकी है। हाल ही में 19वीं किस्त मिलने के बाद अब देशभर के किसान यह जानना चाह रहे हैं कि 20वीं किस्त कब तक जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें: PM Kisan Scheme 2025: कब आएगी 20वीं किस्त? पीएम किसान लिस्ट में ऐसे ऑनलाइन चेक करें अपना नाम

सरकार की ओर से अगली किस्त को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन किसानों को उम्मीद है कि जल्द ही 20वीं किस्त भी जारी कर दी जाएगी।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के छोटे और सीमांत किसानों को हर साल ₹6,000 की मदद दी जाती है। यह राशि तीन किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। हर चार महीने में ₹2,000 की किस्त दी जाती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस योजना की 20वीं किस्त जून महीने में आ सकती है। हालांकि, सरकार ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

योजना का लाभ उन्हें मिलता है जिनके पास अधिकतम 5 एकड़ तक की कृषि योग्य ज़मीन हो। अगर परिवार में एक से ज्यादा सदस्य किसान हैं और उनकी जमीन अलग-अलग है, तो उन्हें अलग-अलग लाभ मिल सकता है।

इस योजना का फायदा लेने के लिए ई-केवाईसी कराना जरूरी है। जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है, उनकी अगली किस्त अटक सकती है। ई-केवाईसी की प्रक्रिया बहुत आसान है और इसे किसान घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं। आगे हम आपको बताएंगे कि यह प्रक्रिया कैसे पूरी करें।

पीएम किसान योजना में ई-केवाईसी कैसे करें? जानिए आसान तरीका

अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो ई-केवाईसी करवाना बेहद जरूरी है। बिना ई-केवाईसी के आपकी अगली किस्त अटक सकती है। आइए जानते हैं ई-केवाईसी करवाने का आसान तरीका।

यह भी पढ़ें: 

ई-केवाईसी के लिए जरूरी दस्तावेज:

  • आधार कार्ड
  • जमीन के दस्तावेज (खतौनी, खसरा नंबर आदि)
  • बैंक अकाउंट की जानकारी (आईएफएससी कोड, अकाउंट नंबर, ब्रांच का नाम)
  • मोबाइल नंबर (जो आधार से लिंक हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो

ऑनलाइन ई-केवाईसी कराने का तरीका:

  • सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘Farmers Corner’ सेक्शन में ‘e-KYC’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • वहां अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और ‘Search’ बटन पर क्लिक करें।
  • अब अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को दर्ज करें और ‘Get OTP’ पर क्लिक करें।
  • ओटीपी आने के बाद उसे दर्ज करें और ‘Submit’ पर क्लिक करें।
  • अगर सारी जानकारी सही है, तो स्क्रीन पर ‘eKYC is successfully submitted’ का मैसेज आ जाएगा।

सीएससी सेंटर पर जाकर ऐसे कराएं ई-केवाईसी

अगर आप ऑफलाइन तरीके से ई-केवाईसी कराना चाहते हैं तो इसके लिए नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाना होगा। वहां आधार कार्ड और एक्टिव मोबाइल नंबर साथ ले जाना जरूरी है।

सीएससी ऑपरेटर आपकी बायोमेट्रिक जानकारी जैसे फिंगरप्रिंट के जरिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करेगा। जब यह प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी, तब आपके मोबाइल पर एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा।

नीचे अब तक की सभी किस्तों की पूरी सूची दी गई है:

पहली किस्त – 24 फरवरी 2019
दूसरी किस्त – 2 मई 2019
तीसरी किस्त – 1 नवंबर 2019
चौथी किस्त – 4 अप्रैल 2020
पांचवीं किस्त – 25 जून 2020
छठी किस्त – 9 अगस्त 2020
सातवीं किस्त – 25 दिसंबर 2020
आठवीं किस्त – 14 मई 2021
नौवीं किस्त – 10 अगस्त 2021
दसवीं किस्त – 1 जनवरी 2022
ग्यारहवीं किस्त – 1 जून 2022
बारहवीं किस्त – 17 अक्टूबर 2022
तेरहवीं किस्त – 27 फरवरी 2023
चौदहवीं किस्त – 27 जुलाई 2023
पंद्रहवीं किस्त – 15 नवंबर 2023
सोलहवीं किस्त – 28 फरवरी 2024
सत्रहवीं किस्त – 18 जून 2024
अठारहवीं किस्त – 5 अक्टूबर 2024
उन्नीसवीं किस्त – 24 फरवरी 2025
बीसवीं किस्त – जून 2025 (संभावित)

First Published - March 22, 2025 | 11:49 AM IST

संबंधित पोस्ट