facebookmetapixel
NITI Aayog ने टैक्स कानूनों में सुधार की सिफारिश की, कहा: आपराधिक मामलों को 35 से घटाकर 6 किया जाएभारत सरकार का बड़ा फैसला: काबुल में अपने टेक्निकल मिशन को दिया दूतावास का दर्जासोने और चांदी में निवेश करने से पहले जान लें कि ETF पर कैसे लगता है टैक्सMarket This Week: विदेशी निवेशकों की वापसी, 3 महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त; निवेशकों ने वेल्थ ₹3.5 लाख करोड़ बढ़ीस्टॉक या MF में नहीं लगाना पैसा! AIF है नया विकल्प, कैसे शुरू कर सकते हैं निवेशइ​क्विटी MF में लगातार दूसरे महीने गिरावट, सितंबर में ₹30,421 करोड़ आया निवेश; Gold ETF में करीब 4 गुना बढ़ा इनफ्लोमुकेश अंबानी की RIL के Q2 नतीजे जल्द! जानिए तारीख और समय2025 में रियल एस्टेट को बड़ा बूस्ट, विदेशी और घरेलू निवेशकों ने लगाए ₹75,000 करोड़Canara HSBC Life IPO: ₹2516 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹100-₹106; अप्लाई करने से पहले चेक करें डिटेल्सNobel Peace Prize 2025: ट्रंप की उम्मीदें खत्म, वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिला शांति का नोबेल

Post Office Scheme: बच्चे के नाम खुलवाएं अकाउंट, ₹5 लाख जमा पर 5 साल में होगा ₹2.24 लाख का फायदा

Post Office Scheme: NSC यानी नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट, पोस्ट ऑफिस की एक सेविंग स्कीम है जिसमें आप कम से कम ₹1,000 से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।

Last Updated- June 19, 2025 | 2:50 PM IST
Post Office Scheme
Representative Image

Post Office Scheme: अगर आप अपने बच्चे के लिए सुरक्षित और टैक्स बचत वाला निवेश विकल्प ढूंढ रहे हैं, तो नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम एक बेहतरीन योजना हो सकती है। पोस्ट ऑफिस की यह योजना ना सिर्फ आपके पैसे को सुरक्षित रखती है, बल्कि आपको निश्चित ब्याज भी देती है।

क्या है Post Office NSC स्कीम?

NSC यानी नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट, पोस्ट ऑफिस की एक सेविंग स्कीम है जिसमें आप कम से कम ₹1,000 से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इसमें 5 साल का लॉक-इन पीरियड होता है यानी पैसे पांच साल तक नहीं निकाले जा सकते। स्कीम की सबसे खास बात है इसका 7.7% सालाना ब्याज, जो कंपाउंड होकर बढ़ता है।

कितनी राशि से कर सकते हैं शुरुआत?

इस योजना में आप ₹1,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और उसके बाद ₹100 के मल्टीपल में जितनी चाहें उतनी राशि जमा कर सकते हैं। इसमें अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है। यानी आपकी बचत जितनी ज्यादा होगी, मेच्योरिटी पर उतना ही ज्यादा लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Post Office Scheme: शादी होते ही बना लें ये परफेक्ट इन्वेस्टमेंट प्लान, ₹10 लाख के निवेश पर हर महीने ₹6,167 की गारंटीड इनकम; पूरी डीटेल

बच्चों के नाम पर खाता खोलना आसान

अगर आपके बच्चे की उम्र 10 साल से ज़्यादा है, तो वह अपने नाम से खुद NSC खाता खोल सकता है। अगर बच्चा छोटा है, तो माता-पिता या अभिभावक उसकी ओर से खाता खोल सकते हैं। इससे बचपन से ही बच्चों में बचत की आदत डालने की शुरुआत की जा सकती है।

Post Office NSC Scheme: ब्याज का फायदा कैसे मिलता है? देखें कैलकुलेशन

अगर आप पोस्ट ऑफिस की राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) योजना में ₹5 लाख का निवेश करते हैं, तो 7.7% सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर के अनुसार यह राशि 5 साल में बढ़कर ₹7,24,517 हो जाती है। यानी आपको कुल ₹2,24,517 का ब्याज प्राप्त होता है। यह ब्याज मेच्योरिटी पर एकमुश्त भुगतान के रूप में मिलता है। NSC एक सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न देने वाली योजना है, जो खासकर बच्चों के भविष्य के लिए लंबी अवधि में निवेश करने का एक भरोसेमंद विकल्प बनती है।

इस स्कीम में ब्याज हर साल जमा रकम में जुड़ता जाता है। अगले साल उस बढ़ी हुई रकम पर फिर ब्याज मिलता है। इसे कंपाउंडिंग इंटरेस्ट कहते हैं।

यह भी पढ़ें: 1 जुलाई से बदलेंगे कई बैंकिंग नियम, ATM और डेबिट कार्ड से जुड़े चार्ज होंगे महंगे

जानें और क्या है इस स्कीम के फायदे

  • यह स्कीम बच्चों के नाम से भी खुलवाई जा सकती है। 10 साल से कम उम्र के बच्चों के खाते उनके माता-पिता ऑपरेट कर सकते हैं।
  • पांच साल से पहले खाता बंद करने पर केवल आपकी मूल रकम लौटाई जाएगी, ब्याज नहीं मिलेगा।
  • इस स्कीम में निवेश पूरी तरह सुरक्षित होता है क्योंकि यह सरकार द्वारा समर्थित है।

निवेश क्यों करें Post Office NSC Scheme में?

अगर आप किसी ऐसी जगह पैसा लगाना चाहते हैं जहां रिटर्न अच्छा मिले और रिस्क न के बराबर हो, तो NSC एकदम सही विकल्प है। खासकर जब आपके पास एकमुश्त रकम हो और आप उसे लंबे समय के लिए सुरक्षित रखना चाहते हों।

First Published - June 19, 2025 | 2:50 PM IST

संबंधित पोस्ट