facebookmetapixel
53% तक रिटर्न के लिए इन 5 शेयरों में BUY का मौका, मिराए एसेट शेयरखान ने दी सलाहTata Steel को भेजा गया ₹2,410 करोड़ का डिमांड लेटर, जानें कंपनी ने क्या कहाPace Digitek IPO की पॉजिटिव लिस्टिंग, ₹227 पर लिस्ट हुए शेयरHDFC Bank Share: 15% तक रिटर्न दे सकता है शेयर, Q2 अपडेट के बाद ब्रोकरेज पॉजिटिव; बताई ये 3 बड़ी वजह₹27,000 करोड़ के IPOs से विदेशी निवेश की उम्मीद, रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूत होकर खुलाSIP: हर महीने ₹2000 निवेश से 5, 10, 15 और 20 साल में कितना बनेगा फंड? देखें कैलकुलेशनGold Silver Price today: करवा चौथ से पहले सोना-चांदी ने फिर बनाया नया हाई; खरीदारी से पहले चेक करें आज के रेटShree Cement के शेयरधारकों के लिए बड़ी खबर! जानें इंटरिम डिविडेंड, Q2 नतीजे और रिकॉर्ड डेट कब हैPF Guide: नौकरी बदलने पर PF ट्रांसफर कैसे करें, जानें आसान तरीकाDemerger: 15 अक्टूबर तय हुई रिकॉर्ड डेट, ऑटो कंपनी के शेयरधारकों को मिलेगा नया मौका

1 जुलाई से बदलेंगे कई बैंकिंग नियम, ATM और डेबिट कार्ड से जुड़े चार्ज होंगे महंगे

New Banking Charges from July 1: अगर आप HDFC Bank और ICICI Bank से जुड़ी सेवाएं लेते हैं, तो ये बदलाव आपके लिए असर डाल सकते हैं।

Last Updated- June 19, 2025 | 12:01 PM IST
New Banking Charges
Representative Image

New Banking Charges from July 1: 1 जुलाई से निजी बैंकों के कुछ नियमों में बदलाव होने वाला है। ICICI बैंक ने कुछ ट्रांजैक्शन पर लगने वाले चार्ज को लेकर अपने सेवा शुल्क में बदलाव किया है। वहीं, HDFC बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़ी शर्तों को बदला है। अगर आप इन दोनों बैंकों की सेवाएं लेते हैं, तो ये बदलाव आपके लिए असर डाल सकते हैं।

ICICI Bank के एटीएम और IMPS चार्ज में बदलाव: जानिए नई दरें

आईसीआईसीआई बैंक ने एटीएम और IMPS ट्रांजेक्शन पर लगने वाले चार्ज में बदलाव किया है। अगर आप बैंक के ग्राहक हैं और किसी दूसरे बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ ट्रांजेक्शन के बाद आपको अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

एटीएम ट्रांजेक्शन पर नया चार्ज:

  • मेट्रो शहरों में: हर महीने 3 ट्रांजेक्शन मुफ्त मिलेंगे।
  • गैर-मेट्रो (छोटे) शहरों में: हर महीने 5 ट्रांजेक्शन मुफ्त होंगे।
  • इसके बाद अगर आप पैसे निकालते हैं (फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन), तो ₹23 प्रति ट्रांजेक्शन देना होगा। (पहले यह ₹21 था)
  • अगर आप सिर्फ बैलेंस चेक या अन्य नॉन-फाइनेंशियल काम करते हैं, तो ₹8.5 प्रति ट्रांजेक्शन चार्ज लगेगा।

Also Read: अब हर बार टोल देने की झंझट खत्म, ₹3,000 में मिलेगा सालाना FASTag पास, 15 अगस्त से लागू

IMPS ट्रांजेक्शन पर नया चार्ज:

तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) के जरिए पैसे भेजने पर अब ट्रांजेक्शन अमाउंट के हिसाब से शुल्क देना होगा:

  • ₹1,000 तक: ₹2.50 प्रति ट्रांजेक्शन
  • ₹1,000 से ₹1 लाख तक: ₹5 प्रति ट्रांजेक्शन
  • ₹1 लाख से ₹5 लाख तक: ₹15 प्रति ट्रांजेक्शन

नोट: ये सभी चार्ज टैक्स के बिना हैं, यानि टैक्स अलग से जोड़ा जाएगा।

नकद निकासी पर चार्ज

ग्राहकों को हर महीने केवल तीन बार मुफ्त कैश निकासी की सुविधा मिलती है। इसके बाद हर बार नकद निकालने पर ₹150 का शुल्क देना होगा। अगर आप एक महीने में ₹1 लाख से ज्यादा कैश निकालते हैं, तो आपको हर ₹1,000 पर ₹3.5 या ₹150 (जो ज्यादा हो) का चार्ज देना पड़ेगा।

डेबिट कार्ड पर चार्ज

  • साधारण डेबिट कार्ड के लिए सालाना शुल्क ₹300 है।
  • ग्रामीण इलाकों के ग्राहकों के लिए यह सालाना चार्ज ₹150 रखा गया है।
  • अगर कार्ड खो जाता है या खराब हो जाता है, तो नया कार्ड लेने पर ₹300 का शुल्क देना होगा।

Also Read: Aadhaar Update: अब मोबाइल से अपडेट होगा आपका आधार, UIDAI ला रहा QR कोड बेस्ड नया ऐप

ICICI बैंक की सेवाओं पर नया शुल्क

अब अगर आप ICICI बैंक में कैश डिपॉजिट, चेक जमा, डिमांड ड्राफ्ट या पे ऑर्डर बनवाते हैं, तो हर ₹1,000 पर ₹2 का शुल्क लगेगा।
इसमें कम से कम ₹50 और अधिकतम ₹15,000 तक का चार्ज एक लेनदेन में लग सकता है।

HDFC बैंक की नई पॉलिसी

अगर आप HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर Dream11, MPL जैसे गेमिंग ऐप्स पर हर महीने ₹10,000 से ज्यादा खर्च करते हैं, तो आपको 1% एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। यह चार्ज ₹4,999 प्रति माह तक ही सीमित रहेगा और इन ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं मिलेंगे।
इसी तरह अगर आप Paytm, Mobikwik, Freecharge, Ola Money जैसे थर्ड पार्टी वॉलेट्स में एक महीने में ₹10,000 से ज्यादा पैसे डालते हैं, तो उस पर भी 1% का शुल्क लगेगा, जिसकी अधिकतम सीमा भी ₹4,999 प्रति माह होगी।

किराया, फ्यूल और बिल पेमेंट पर भी चार्ज

  • अगर आप क्रेडिट कार्ड से किराया भरते हैं, तो हर लेनदेन पर 1% शुल्क लगेगा, जिसकी अधिकतम सीमा ₹4,999 प्रति माह होगी।
  • फ्यूल पर ₹15,000 से ज्यादा खर्च करने पर 1% अतिरिक्त शुल्क लगेगा।
  • अगर आप ₹50,000 से ज्यादा यूटिलिटी बिल (बिजली-पानी-गैस) चुकाते हैं, तो उस पर भी 1% का चार्ज लगेगा।

First Published - June 19, 2025 | 12:01 PM IST

संबंधित पोस्ट