facebookmetapixel
Diwali picks: Swiggy और TVS Motor समेत इन 8 स्टॉक्स में रेट बढ़ने की संभावना, जानिए नए टारगेट्सहाईवे पर दिखा गंदा टॉयलेट? NHAI देगा ₹1,000 का इनाम; ऐसे करें रिपोर्टक्या आप सच में 100% PF निकाल सकते हैं? जानिए नई लिमिट और नियमHCL Tech Share: मजबूत Q2 के बाद 3% चढ़ा आईटी स्टॉक, रेवेन्यू में शानदार इजाफा; शेयर खरीदने का सही मौका?WPI: थोक महंगाई दर सितंबर में घटकर 0.13% पर; खाने-पीने की वस्तुओं, फ्यूल की कीमतों में नरमी का असरBuying Gold on Diwali: सोना खरीदने से पहले जानें गोल्ड की प्योरिटी कैसे जांचें, आसान तरीका जो हर निवेशक को जानना चाहिएEmirates NBD ने RBL बैंक में 51% हिस्सेदारी के लिए बढ़ाया कदम; ₹15,000 करोड़ में हो सकता है सौदाCanara Robeco IPO का अलॉटमेंट हुआ फाइनल, एक क्लिक में चेक करें स्टेटस; GMP से क्या मिल रहे संकेतNPS में हर महीने ₹10,000 निवेश करने पर मिलेगी इतनी पेंशन, रिटर्न जानकर होंगे हैरान! कैलकुलेशन से समझेंनिवेशक ध्यान दें: HDFC AMC 15 अक्टूबर को करेगा पहले बोनस शेयर का ऐलान, जानें अन्य डिटेल्स

NPS में हर महीने ₹10,000 निवेश करने पर मिलेगी इतनी पेंशन, रिटर्न जानकर होंगे हैरान! कैलकुलेशन से समझें

NPS कैलकुलेटर से आप आसानी से अपने रिटायरमेंट के पेंशन और कुल निवेश का अनुमान लगा सकते हैं

Last Updated- October 14, 2025 | 10:39 AM IST
NPS Calculator
Representative Image

NPS Calculator: रिटायरमेंट की प्लानिंग हर व्यक्ति के लिए बहुत जरूरी है। नौकरी या व्यवसाय के बाद भी अगर आप अपनी आमदनी को स्थिर रखना चाहते हैं, तो पहले से बचत करना बेहद जरूरी है। ऐसे में नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

NPS कैलकुलेटर से पता करें रिटायरमेंट में कितनी होगी पेंशन

राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) के कैलकुलेटर से अब निवेशक आसानी से यह जान सकते हैं कि रिटायरमेंट के बाद उन्हें कुल कितना पैसा मिलेगा। उदाहरण के तौर पर:

  • अगर आप हर महीने ₹10,000 निवेश करते हैं,

  • सालाना रिटर्न 10% मानते हैं,

  • और निवेश अवधि 25 साल की होती है,

तो रिटायरमेंट तक आपका कुल निवेश लगभग ₹42 लाख होगा।

कैसे मिलेगा रिटर्न और पेंशन:

NPS कैलकुलेटर के जरिए आप आसानी से यह जान सकते हैं कि रिटायरमेंट के बाद आपको कितनी पेंशन मिलेगी। उदाहरण के लिए, कुल निवेश का लगभग ₹3.37 करोड़ पेंशन फंड में जमा होगा। रिटायरमेंट के बाद निकासी और अन्य निवेशों के बाद आपको लगभग ₹3.79 करोड़ राशि मिल सकती है, जबकि टैक्स और अन्य कटौतियों के बाद लगभग ₹1.52 करोड़ आपकी पेंशन के रूप में आपके पास आएंगे।

NPS कैलकुलेटर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब मैन्युअल गणना करने की जरूरत नहीं है और हर बार सही परिणाम मिलता है। इसके जरिए आप अपने रिटायरमेंट की बेहतर योजना बना सकते हैं और टैक्स, मासिक पेंशन तथा कुल निवेश की पूरी जानकारी तुरंत पा सकते हैं।

NPS निवेश पर टैक्स छूट और अतिरिक्त लाभ

एनपीएस में निवेश करने पर टैक्स छूट मिलती है। व्यक्तिगत निवेशकों को सेक्शन 80C के तहत ₹1.5 लाख तक की छूट मिलती है, जबकि सेक्शन 80CCD(1B) के तहत अतिरिक्त ₹50,000 रुपये की छूट भी प्राप्त होती है। इसके अलावा, अगर कोई कॉरपोरेट एनपीएस का विकल्प चुनता है, तो उस पर और भी टैक्स लाभ मिल सकते हैं।

नोट- यह निवेश उदाहरण एक आदर्श स्थिति को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें मान लिया गया है कि व्यक्ति की उम्र 25 साल है, उसकी नौकरी स्थिर है और वह हर महीने नियमित निवेश कर रहा है। आप अपनी उम्र और निवेश राशि बदलकर अपने हिसाब से पेंशन का अनुमान लगा सकते हैं। ध्यान दें, जितनी जल्दी निवेश शुरू करेंगे, रिटायरमेंट के समय आपका कॉर्पस और पेंशन उतनी ही बड़ी होगी। यही है स्मार्ट रिटायरमेंट प्लानिंग का फंडा।

First Published - October 14, 2025 | 10:39 AM IST

संबंधित पोस्ट