facebookmetapixel
₹21,000 करोड़ टेंडर से इस Railway Stock पर ब्रोकरेज बुलिशStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से आज बाजार को ग्रीन सिग्नल! सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी के आसारनेपाल में Gen-Z आंदोलन हुआ खत्म, सरकार ने सोशल मीडिया पर से हटाया बैनLIC की इस एक पॉलिसी में पूरे परिवार की हेल्थ और फाइनेंशियल सुरक्षा, जानिए कैसेStocks To Watch Today: Infosys, Vedanta, IRB Infra समेत इन स्टॉक्स पर आज करें फोकससुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पद

NPS Calculator: 10,000 रुपये महीना करें इन्वेस्ट, 60 साल में मिलेगा करोड़ों का फंड; कैलकुलेशन से समझें

NPS Calculator: एनपीएस के तहत अगर आप हर महीने 10,000 रुपये का निवेश करते हैं, तो 35 सालों में आपका कुल योगदान 42 लाख रुपये होगा।

Last Updated- March 09, 2025 | 5:42 PM IST
Representative Image

NPS Calculator: प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारी भी रिटायरमेंट के बाद आर्थिक सुरक्षा के लिए पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं। इसके लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) एक सस्ता और आसान विकल्प है। अगर एनपीएस में निवेश जल्दी शुरू किया जाए, तो रिटायरमेंट के समय बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है। यह न सिर्फ भविष्य को सुरक्षित बनाएगा, बल्कि वित्तीय स्वतंत्रता भी सुनिश्चित करेगा।

अगर आप 25 साल की उम्र में हर महीने 10,000 रुपये एनपीएस (NPS) में निवेश करना शुरू करते हैं, तो 60 साल की उम्र तक आपके पास कितना बड़ा फंड तैयार हो सकता है? साथ ही, इस निवेश से हर महीने कितनी पेंशन मिल सकती है? हालांकि, एनपीएस में न्यूनतम पेंशन की कोई गारंटी नहीं होती, क्योंकि यह पूरी तरह आपके निवेश और उस पर मिलने वाले रिटर्न पर निर्भर करता है। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

यह भी पढ़ें: UPS Calculator: 30 साल उम्र, ₹40,000 बेसिक सैलरी; रिटायरमेंट पर कितनी मिलेगी मंथली पेंशन? आसान कैलकुलेशन से समझें

NPS कैलकुलेशन: 10,000 रुपये महीने के निवेश पर कितनी मिलेगी पेंशन?

अगर आप नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में निवेश करने की योजना बना रहे हैं और आपकी उम्र 25 साल है, तो 60 साल की उम्र तक हर महीने 10,000 रुपये निवेश करने पर आपको रिटायरमेंट के समय एक अच्छा फंड मिल सकता है। यह योजना उन निवेशकों के लिए फायदेमंद हो सकती है, जो अपने रिटायरमेंट के लिए सुरक्षित वित्तीय योजना बनाना चाहते हैं। आइए समझते हैं कि 35 साल की अवधि में कितना फंड तैयार होगा और आपको कितनी पेंशन मिलेगी।

एनपीएस के तहत अगर आप हर महीने 10,000 रुपये का निवेश करते हैं, तो 35 सालों में आपका कुल योगदान 42 लाख रुपये होगा। इस पर अगर 9% का सालाना रिटर्न मिलता है, तो आपकी निवेशित राशि बढ़कर 2.96 करोड़ रुपये हो जाएगी। रिटायरमेंट के समय आप इस फंड का 40% यानी 1.18 करोड़ रुपये एकमुश्त निकाल सकते हैं, जबकि बाकी 60% यानी 1.78 करोड़ रुपये एन्युटी में निवेश किया जाएगा। इस एन्युटी से आपको हर महीने करीब 88,915 रुपये पेंशन के रूप में मिलेगी।

यह भी पढ़ें: NPS Vatsalya: हर महीने ₹1,000 के निवेश से बन जाएगा ₹4 करोड़ का फंड, बच्चे के जन्म से ही शुरू करें रिटायरमेंट प्लानिंग

अगर आप एनपीएस में अधिक रकम एन्युटी के लिए छोड़ते हैं, तो आपकी मासिक पेंशन भी बढ़ सकती है। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के तहत पेंशन फंड मैनेजर आपके निवेश को इक्विटी, सरकारी बॉन्ड और अन्य सुरक्षित साधनों में निवेश करते हैं, जिससे बेहतर रिटर्न की संभावना बनी रहती है।

एनपीएस कैलकुलेटर कैसे मदद करता है?

एनपीएस पेंशन कैलकुलेटर आपकी सेवानिवृत्ति योजना को समझने और बेहतर प्रबंधन में मदद करता है। यहां जानिए यह कैसे फायदेमंद साबित होता है:

  1. भविष्य में मिलने वाली राशि का अनुमान
    यह कैलकुलेटर आपको यह बताता है कि रिटायरमेंट के बाद आपको कितनी पेंशन मिलेगी। पेंशन एक निवेश है, न कि कोई देनदारी। कुल फंड का अनुमान लगाने के लिए यह कैलकुलेटर बेहद जरूरी है।

  2. नियमों के अनुसार निकासी की जानकारी
    मौजूदा नियमों के अनुसार, रिटायरमेंट के बाद पूरी राशि एक साथ नहीं निकाली जा सकती। कुल फंड का 40% हिस्सा अनिवार्य रूप से एन्युटी में निवेश करना होता है, जबकि शेष 60% राशि पर टैक्स लगता है। यह कैलकुलेटर आपको इन सभी गणनाओं को स्पष्ट रूप से दिखाता है।

  3. सटीक गणना सुनिश्चित करता है
    यदि आपने कभी पेंशन की गणना खुद करने की कोशिश की है, तो आप जानते होंगे कि यह कितना जटिल हो सकता है। यह कैलकुलेटर आपकी गणना की गलतियों को खत्म करके प्रक्रिया को पूरी तरह से स्वचालित कर देता है।

  4. टैक्स प्लानिंग और मासिक पेंशन का सही अनुमान
    इस कैलकुलेटर की मदद से आप अपनी पेंशन पर लागू कर व्यवस्था को समझ सकते हैं, सेवानिवृत्ति के बाद हर महीने मिलने वाली राशि का पता लगा सकते हैं और अन्य महत्वपूर्ण वित्तीय विवरणों की सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

एनपीएस पेंशन गणना का फॉर्मूला

एनपीएस भी अन्य पेंशन योजनाओं की तरह चक्रवृद्धि ब्याज (compounding interest) के आधार पर रिटर्न की गणना करता है।

एनपीएस कैलकुलेटर निम्नलिखित फॉर्मूला का उपयोग करता है:

A = P (1 + r/n) ^ nt

इस फॉर्मूला में:

  • A = परिपक्वता राशि (Maturity Amount)
  • P = मूलधन (Principal Sum)
  • r = वार्षिक ब्याज दर (Rate of Interest Per Annum)
  • n = ब्याज चक्रों की संख्या (Number of Times Interest Compounds in a Year)
  • t = कुल कार्यकाल (Total Tenure in Years)

एनपीएस कैलकुलेटर आपकी वित्तीय योजना को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने में मदद करता है। इससे आप अपने भविष्य की आर्थिक सुरक्षा को बेहतर तरीके से सुनिश्चित कर सकते हैं।

नोट- ध्यान दें कि यह कैलकुलेशन अनुमानित है और वास्तविक रिटर्न बाजार की स्थिति के अनुसार बदल सकता है। इसलिए निवेश करने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

First Published - March 9, 2025 | 5:39 PM IST

संबंधित पोस्ट