जिन निवेशकों को लंबे समय के लिए निवेश करना होता है वो अधिकतर म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) को तुनते हैं। म्यूचुअल फंड को लॉन्ग टर्म निवेश के लिए बेहतर विकल्प माना जाता है। ऐसे में कई बार सवाल ये भी आता है कि लंबे समय में अगर आपके रिटर्न गोल बदल जाएं, तो किस समय आपको पैसा निकालना चाहिए? कई बार ऐसा होता है कि निवेशक को अपने म्यूचुअल फंड से पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा होता है, ऐसे में वो इस असमंजस्य की स्थिति में फंसा रहता है कि लॉन्ग टर्म के नाम पर किए गए निवेश से पैसा निकालना चाहिए या नहीं, साथ कि कब निवेशक को ये समझ लेना चाहिए कि फंड से पैसा निकालने का सही समय है।
इसे लेकर एक्सपर्ट्स म्यूचुअल फंड से पैसा निकलने के पहले आपको कुछ संकेतों को ध्यान में रखना चाहिए।
ये भी पढ़ें- SBI के इन्फ्रा बांड: क्या रिटेल निवेशकों को ऐसे निवेश का विकल्प चुनना चाहिए?
कब निकालना चाहिए पैसा ?(Mutual Fund Withdrawal)
एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि अगर आपका फंड अच्छे से प्रदर्शन नहीं कर रहा है। यानी आपका फंड पॉजिटिव रिस्पोंस नहीं कर रहा और इसी कैटेगरी के दूसरे स्टॉक अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपको उस फंड से अपना पैसा निकाल लेना चाहिए। ऐसे में आपको फंड के रिस्पॉन्स को चेक करने के लिए कम से कम मौजूदा समय के पहले के ठीक दो सालों की तुलना करनी चाहिए. इसी से आपको बेहतर आंकलन हो पाएगा कि आपका फंड किस तरह से प्रदर्शन कर रहा है।
कई बार कंपनियां अपने निवेश प्लान यानी योजनाओं में बदलाव करती है। हो सकता है कि उनका यह बदलाव आपके निवेश के लक्ष्य को पूरा नहीं करता हो। उस समय आपके लिए फंड से पैसे निकालने का एक अच्छा समय होता हो।
ये भी पढ़ें- जल्दी करें! SBI की विशेष FD योजना की अवधि 15 अगस्त को हो रही खत्म
अगर किसी इंवेस्टर के इन्वेस्टमेंट गोल यानी कि निवेश लक्ष्य में बदलाव हो जो कि पुराने वाले लक्ष्य से मेल नहीं खाता हो तो ये भी म्यूचुअल फंड में अपने पुराने फंड से पैसा निकालने का सही समय है।
इसके अलावा निवेश से जुड़ी किसी भी सलाह या बड़े फैसले करने से पहले किसी आधिकारिक मार्केट कंस्लटेंट से सलाह लेना हमेशा निवेशक के लिए बेहतर माना जाता है।