facebookmetapixel
इन्वेस्ट यूपी के बाद योगी सरकार का नया फैसला, जिला उद्योग केंद्रों को कॉरपोरेट रूप देने की योजनाQ2 Results: इस हफ्ते 300 से ज्यादा कंपनियों के नतीजे, लिस्ट में अदाणी ग्रुप की 3 कंपनियां; देखें पूरी लिस्टPSU Stock: रेलवे पीएसयू कंपनी को मिला ₹168 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार को शेयर में दिख सकता है तगड़ा एक्शनLenskart 31 अक्टूबर को लॉन्च करेगा IPO, 2,150 करोड़ रुपये जुटाने का है लक्ष्यDividend Stocks: अगले हफ्ते Infosys, CESC और Tanla Platforms शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टStock Market Outlook: Q2 नतीजों से लेकर फेड के फैसले और यूएस ट्रेड डील तक, ये फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चालअनिल अग्रवाल की Vedanta ने $500 मिलियन बांड जारी कर कर्ज का बोझ घटायाMaruti Suzuki के दम पर भारत का वाहन निर्यात 18% बढ़ा: SIAMअदाणी की फंडिंग में US इंश्योरर्स की एंट्री, LIC रही पीछेMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.55 ट्रिलियन बढ़ा, रिलायंस-TCS के शेयर चमके

Mutual Fund Rules: म्यूचुअल फंड स्कीम से कब निकाल लेना चाहिए पैसा ?

कई बार ऐसा होता है कि निवेशक को अपने म्यूचुअल फंड से पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा होता है, ऐसे में वो इस असमंजस्य की स्थिति में फंसा रहता है कि लॉन्ग टर्म के नाम पर किए गए न

Last Updated- August 06, 2023 | 10:22 AM IST
'Hybrid' mutual fund schemes receive Rs 14,000 crore inflows in June quarter

जिन निवेशकों को लंबे समय के लिए निवेश करना होता है वो अधिकतर म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) को तुनते हैं। म्यूचुअल फंड को लॉन्ग टर्म निवेश के लिए बेहतर विकल्प माना जाता है। ऐसे में कई बार सवाल ये भी आता है कि लंबे समय में अगर आपके रिटर्न गोल बदल जाएं, तो किस समय आपको पैसा निकालना चाहिए? कई बार ऐसा होता है कि निवेशक को अपने म्यूचुअल फंड से पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा होता है, ऐसे में वो इस असमंजस्य की स्थिति में फंसा रहता है कि लॉन्ग टर्म के नाम पर किए गए निवेश से पैसा निकालना चाहिए या नहीं, साथ कि कब निवेशक को ये समझ लेना चाहिए कि फंड से पैसा निकालने का सही समय है।

इसे लेकर एक्सपर्ट्स म्यूचुअल फंड से पैसा निकलने के पहले आपको कुछ संकेतों को ध्यान में रखना चाहिए।

ये भी पढ़ें- SBI के इन्फ्रा बांड: क्या रिटेल निवेशकों को ऐसे निवेश का विकल्प चुनना चाहिए?

कब निकालना चाहिए पैसा ?(Mutual Fund Withdrawal)

एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि अगर आपका फंड अच्छे से प्रदर्शन नहीं कर रहा है। यानी आपका फंड पॉजिटिव रिस्पोंस नहीं कर रहा और इसी कैटेगरी के दूसरे स्टॉक अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपको उस फंड से अपना पैसा निकाल लेना चाहिए। ऐसे में आपको फंड के रिस्पॉन्स को चेक करने के लिए कम से कम मौजूदा समय के पहले के ठीक दो सालों की तुलना करनी चाहिए. इसी से आपको बेहतर आंकलन हो पाएगा कि आपका फंड किस तरह से प्रदर्शन कर रहा है।

कई बार कंपनियां अपने निवेश प्लान यानी योजनाओं में बदलाव करती है। हो सकता है कि उनका यह बदलाव आपके निवेश के लक्ष्य को पूरा नहीं करता हो। उस समय आपके लिए फंड से पैसे निकालने का एक अच्छा समय होता हो।

ये भी पढ़ें- जल्दी करें! SBI की विशेष FD योजना की अवधि 15 अगस्त को हो रही खत्म

अगर किसी इंवेस्टर के इन्वेस्टमेंट गोल यानी कि निवेश लक्ष्य में बदलाव हो जो कि पुराने वाले लक्ष्य से मेल नहीं खाता हो तो ये भी म्यूचुअल फंड में अपने पुराने फंड से पैसा निकालने का सही समय है।

इसके अलावा निवेश से जुड़ी किसी भी सलाह या बड़े फैसले करने से पहले किसी आधिकारिक मार्केट कंस्लटेंट से सलाह लेना हमेशा निवेशक के लिए बेहतर माना जाता है।

First Published - August 6, 2023 | 10:22 AM IST

संबंधित पोस्ट