facebookmetapixel
IOC Q3 results: फरवरी में आएंगे नतीजे, जानिए पूरा शेड्यूलStock Market Today: ट्रंप के टैरिफ से बाजार में दबाव, एशियाई बाजारों में गिरावट; जानें कैसा रहेगा आज शेयर बाजार का हालबजट पर शेयर बाजार की नजर: किन सेक्टरों पर बरसेगा सरकार का पैसा? जानें 5 ब्रोकरेज की रायStocks To Watch Today: Tata Group से लेकर Vedanta तक, आज के कारोबार में ये शेयर रहेंगे सुर्खियों में; जानिए पूरी लिस्टArtemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहल

Mahila Samman Saving Scheme: महिलाओं को 7.5% फिक्स्ड रिटर्न का सुनहरा मौका, MSSC स्कीम की डेडलाइन करीब

Mahila Samman Saving Scheme: सरकार की ओर से इस योजना को 31 मार्च 2025 के बाद आगे बढ़ाने को लेकर फिलहाल कोई घोषणा नहीं हुई है।

Last Updated- March 24, 2025 | 1:50 PM IST
Mahila Samman Saving Scheme
Representative image

Mahila Samman Saving Scheme: महिलाओं के लिए केंद्र सरकार की महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) योजना में निवेश की आखिरी तारीख अब नजदीक आ गई है। सरकार की ओर से इस योजना को 31 मार्च 2025 के बाद आगे बढ़ाने को लेकर फिलहाल कोई घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में जिन महिलाओं ने अब तक इस योजना का लाभ नहीं लिया है, वह 31 मार्च तक इस योजना में निवश कर सकती हैं।

यह एक सरकारी योजना है, जिसमें 7.5% का फिक्स्ड ब्याज दर मिलती है। यह ब्याज दर बैंकों की दो साल की एफडी की तुलना में ज्यादा है। MSSC एक सुरक्षित निवेश विकल्प है क्योंकि यह सरकार द्वारा समर्थित है। योजना आगे बढ़ेगी या बंद होगी, इसका फैसला सरकार बाद में करेगी।

इस स्कीम के तहत कोई भी भारतीय महिला 1,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक निवेश कर सकती है। योजना में निवेश पर 2 साल की लॉक-इन अवधि है। यानी 2 साल तक पैसे नहीं निकाले जा सकते।

  • क्या मिलेगा निवेश पर: 2 साल बाद महिलाओं को पूरा निवेश और उस पर मिलने वाला ब्याज भी मिलेगा।
  • पैसे निकालने की छूट भी:1 साल पूरे होने के बाद महिलाएं चाहें तो अपने निवेश का 40% तक पैसा निकाल सकती हैं।
  • बीमारी या मृत्यु पर खाता बंद:अगर निवेश करने वाली महिला को कोई गंभीर बीमारी हो जाए या उनकी मृत्यु हो जाए, तो यह खाता तय समय से पहले बंद किया जा सकता है।
  • 6 महीने बाद खाता बंद करने पर नुकसान: अगर कोई महिला 6 महीने बाद खाता बंद करती है, तो उसे कम ब्याज दर मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: SBI Schemes: सीनियर सिटिजंस को 7.75% तक ब्याज! इन डिपॉजिट स्कीम्स में मौका, 31 मार्च तक कर लें निवेश

Mahila Samman Saving Scheme: महिलाओं के लिए सुरक्षित और फायदेमंद निवेश विकल्प

अगर आप अपनी बेटी या खुद के लिए सुरक्षित निवेश का विकल्प तलाश रही हैं, तो महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Saving Certificate Scheme) एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई योजना है, जो न सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि इसमें अच्छा ब्याज भी मिलता है।

जानिए MSSC के फायदे:

  • यह सरकार की गारंटी वाली योजना है, इसलिए निवेश पूरी तरह सुरक्षित है।
  • इसमें सालाना 7.5% का ब्याज मिलता है, जो इसे महिलाओं और लड़कियों के लिए आकर्षक बनाता है।
  • योजना की अवधि केवल 2 साल है, यानी अल्पकालिक निवेश के लिए बेहतर विकल्प है।
  • कुछ खास परिस्थितियों में इस योजना से समय से पहले पैसा निकाला जा सकता है।
  • यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने में मदद करती है।

MSSC: टैक्स को लेकर क्या है नियम?

महिला सम्मान बचत पत्र योजना में निवेश पर मिलने वाले ब्याज पर सामान्य तौर पर टीडीएस (Tax Deducted at Source) नहीं काटा जाता, जब तक कि एक वित्त वर्ष में ब्याज की राशि ₹40,000 से अधिक न हो। सीनियर सिटीजन्स के लिए यह सीमा ₹50,000 है।

चूंकि इस योजना में अधिकतम ₹2 लाख तक का निवेश किया जा सकता है और दो साल में मिलने वाला कुल ब्याज ₹40,000 से कम होता है, इसलिए इस पर टीडीएस नहीं काटा जाता।

हालांकि, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की तरफ से साफ किया गया है कि इनकम टैक्स एक्ट की धारा 194A के तहत TDS तब लागू होगा, जब एक वित्त वर्ष में मिलने वाला ब्याज तय सीमा से अधिक हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: Govt Health Schemes: ₹20 से ₹436 में लाखों का बीमा, ये 5 सरकारी योजनाएं हैं आम आदमी के लिए वरदान

इन बैंकों से मिल सकेगी स्कीम की सुविधा

अब महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (Mahila Samman Savings Certificate) योजना का लाभ केवल डाकघरों तक सीमित नहीं रहा। वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग ने 27 जून 2023 को ई-गजट के ज़रिए इस स्कीम को कुछ सार्वजनिक और निजी बैंकों के ज़रिए भी उपलब्ध कराने की मंजूरी दे दी है।

इस योजना को अब जिन बैंकों से लिया जा सकता है, उनमें ये नाम शामिल हैं:

  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • केनरा बैंक
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

इन बैंकों में जाकर महिलाएं और नाबालिग लड़कियों के नाम से महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना में निवेश किया जा सकता है।

महिला सम्मान बचत पत्र कैसे खोलें? जानें डाकघर और बैंक में खाता खोलने की पूरी प्रक्रिया

महिलाओं और बालिकाओं के लिए शुरू की गई ‘महिला सम्मान बचत पत्र’ योजना का लाभ डाकघरों और कुछ निर्धारित बैंकों में उठाया जा सकता है। महिलाएं और बालिकाओं की अभिभावक इस योजना के तहत निवेश कर सकती हैं। आइए जानते हैं कि डाकघर और बैंक में इस योजना के लिए खाता कैसे खोला जा सकता है।

डाकघर में महिला सम्मान बचत पत्र खाता खोलने की प्रक्रिया:

सबसे पहले भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट से ‘एप्लिकेशन फॉर्म फॉर पर्चेजिंग द सर्टिफिकेट’ डाउनलोड करें। चाहें तो नजदीकी डाकघर से भी यह फॉर्म ले सकते हैं।
फॉर्म के ‘To The Postmaster’ कॉलम में संबंधित डाकघर का नाम भरें।

  • अपना नाम और खाता प्रकार ‘Mahila Samman Savings Certificate’ के रूप में दर्ज करें।
  • भुगतान, व्यक्तिगत जानकारी, घोषणा और नामांकन संबंधी विवरण भरें।
  • सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ फॉर्म जमा करें।
  • नकद या चेक के जरिए डाकघर में राशि जमा करें।
  • राशि जमा करने के बाद महिला सम्मान बचत पत्र की रसीद प्राप्त करें, जो आपके निवेश का प्रमाण होती है।

बैंक में महिला सम्मान बचत पत्र खाता खोलने की प्रक्रिया:

  • किसी भी पात्र बैंक की शाखा में जाकर महिला सम्मान बचत पत्र योजना का फॉर्म लें।
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां भरें।
  • घोषणा और नामांकन संबंधी कॉलम को पूरा करें।
  • सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ फॉर्म बैंक शाखा में जमा करें।
  • नकद या चेक के जरिए बैंक में राशि जमा करें।
  • राशि जमा करने के बाद महिला सम्मान बचत पत्र की रसीद प्राप्त करें।
  • यह योजना केवल महिलाओं और बालिकाओं के नाम पर ही खोली जा सकती है।

First Published - March 24, 2025 | 1:50 PM IST

संबंधित पोस्ट