Mahila Samman Saving Scheme: महिलाओं के लिए केंद्र सरकार की महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) योजना में निवेश की आखिरी तारीख अब नजदीक आ गई है। सरकार की ओर से इस योजना को 31 मार्च 2025 के बाद आगे बढ़ाने को लेकर फिलहाल कोई घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में जिन महिलाओं ने अब तक इस योजना का लाभ नहीं लिया है, वह 31 मार्च तक इस योजना में निवश कर सकती हैं।
यह एक सरकारी योजना है, जिसमें 7.5% का फिक्स्ड ब्याज दर मिलती है। यह ब्याज दर बैंकों की दो साल की एफडी की तुलना में ज्यादा है। MSSC एक सुरक्षित निवेश विकल्प है क्योंकि यह सरकार द्वारा समर्थित है। योजना आगे बढ़ेगी या बंद होगी, इसका फैसला सरकार बाद में करेगी।
इस स्कीम के तहत कोई भी भारतीय महिला 1,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक निवेश कर सकती है। योजना में निवेश पर 2 साल की लॉक-इन अवधि है। यानी 2 साल तक पैसे नहीं निकाले जा सकते।
यह भी पढ़ें: SBI Schemes: सीनियर सिटिजंस को 7.75% तक ब्याज! इन डिपॉजिट स्कीम्स में मौका, 31 मार्च तक कर लें निवेश
Mahila Samman Saving Scheme: महिलाओं के लिए सुरक्षित और फायदेमंद निवेश विकल्प
अगर आप अपनी बेटी या खुद के लिए सुरक्षित निवेश का विकल्प तलाश रही हैं, तो महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Saving Certificate Scheme) एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई योजना है, जो न सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि इसमें अच्छा ब्याज भी मिलता है।
जानिए MSSC के फायदे:
MSSC: टैक्स को लेकर क्या है नियम?
महिला सम्मान बचत पत्र योजना में निवेश पर मिलने वाले ब्याज पर सामान्य तौर पर टीडीएस (Tax Deducted at Source) नहीं काटा जाता, जब तक कि एक वित्त वर्ष में ब्याज की राशि ₹40,000 से अधिक न हो। सीनियर सिटीजन्स के लिए यह सीमा ₹50,000 है।
चूंकि इस योजना में अधिकतम ₹2 लाख तक का निवेश किया जा सकता है और दो साल में मिलने वाला कुल ब्याज ₹40,000 से कम होता है, इसलिए इस पर टीडीएस नहीं काटा जाता।
हालांकि, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की तरफ से साफ किया गया है कि इनकम टैक्स एक्ट की धारा 194A के तहत TDS तब लागू होगा, जब एक वित्त वर्ष में मिलने वाला ब्याज तय सीमा से अधिक हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: Govt Health Schemes: ₹20 से ₹436 में लाखों का बीमा, ये 5 सरकारी योजनाएं हैं आम आदमी के लिए वरदान
इन बैंकों से मिल सकेगी स्कीम की सुविधा
अब महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (Mahila Samman Savings Certificate) योजना का लाभ केवल डाकघरों तक सीमित नहीं रहा। वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग ने 27 जून 2023 को ई-गजट के ज़रिए इस स्कीम को कुछ सार्वजनिक और निजी बैंकों के ज़रिए भी उपलब्ध कराने की मंजूरी दे दी है।
इस योजना को अब जिन बैंकों से लिया जा सकता है, उनमें ये नाम शामिल हैं:
इन बैंकों में जाकर महिलाएं और नाबालिग लड़कियों के नाम से महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना में निवेश किया जा सकता है।
महिला सम्मान बचत पत्र कैसे खोलें? जानें डाकघर और बैंक में खाता खोलने की पूरी प्रक्रिया
महिलाओं और बालिकाओं के लिए शुरू की गई ‘महिला सम्मान बचत पत्र’ योजना का लाभ डाकघरों और कुछ निर्धारित बैंकों में उठाया जा सकता है। महिलाएं और बालिकाओं की अभिभावक इस योजना के तहत निवेश कर सकती हैं। आइए जानते हैं कि डाकघर और बैंक में इस योजना के लिए खाता कैसे खोला जा सकता है।
डाकघर में महिला सम्मान बचत पत्र खाता खोलने की प्रक्रिया:
सबसे पहले भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट से ‘एप्लिकेशन फॉर्म फॉर पर्चेजिंग द सर्टिफिकेट’ डाउनलोड करें। चाहें तो नजदीकी डाकघर से भी यह फॉर्म ले सकते हैं।
फॉर्म के ‘To The Postmaster’ कॉलम में संबंधित डाकघर का नाम भरें।
बैंक में महिला सम्मान बचत पत्र खाता खोलने की प्रक्रिया: