facebookmetapixel
Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्डसोना-चांदी का जलवा, तेल में उथल-पुथल! 2026 में कमोडिटी बाजार का पूरा हाल समझिए1 महीने में जबरदस्त रिटर्न का अनुमान, च्वाइस ब्रोकिंग को पेप्सी बनाने वाली कंपनी से बड़ी तेजी की उम्मीदShadowfax IPO: ₹1,907 करोड़ का आईपीओ खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ? जानें ब्रोकरेज की रायजो शेयर दौड़ रहा है, वही बनेगा हीरो! क्यों काम कर रहा बाजार का यह फॉर्मूलाStocks to watch: LTIMindtree से लेकर ITC Hotels और UPL तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकसStock Market Update: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 58 अंक टूटा; निफ्टी 25600 के नीचे₹675 का यह शेयर सीधे ₹780 जा सकता है? वेदांत समेत इन दो स्टॉक्स पर BUY की सलाहछत्तीसगढ़ के हर जिले में निवेश बढ़ा, रायपुर से परे औद्योगिक विकास का नया चेहरा: सायWEF में भारत को सराहा गया, टेक महिंद्रा सहित भारतीय कंपनियों का AI में वैश्विक स्तर पर जोरदार प्रदर्शन

SBI Schemes: सीनियर सिटिजंस को 7.75% तक ब्याज! इन डिपॉजिट स्कीम्स में मौका, 31 मार्च तक कर लें निवेश

SBI Scheme: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की अमृत वृष्टि एफडी एक स्पेशल डिपॉजिट स्कीम है, जो सिर्फ 31 मार्च 2025 तक के लिए उपलब्ध है। यह योजना 444 दिनों की अवधि के लिए है।

Last Updated- March 24, 2025 | 9:34 AM IST
SBI FD schemes
Representative image

SBI FD Schemes: अगर आप शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से दूर रहकर एक सुरक्षित निवेश विकल्प की तलाश में हैं, तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की कुछ खास फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजनाएं आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती हैं।

SBI समय-समय पर स्पेशल एफडी स्कीमें पेश करता है, जिनमें आम एफडी की तुलना में ज्यादा ब्याज दर मिलती है। इस वक्त बैंक की ये खास FD schemes 31 मार्च 2025 तक निवेश के लिए खुली हैं। इसके बाद ये स्कीमें बंद हो जाएंगी।

1- SBI Amrit Vrishti

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की अमृत वृष्टि एफडी एक स्पेशल डिपॉजिट स्कीम है, जो सिर्फ 31 मार्च 2025 तक के लिए उपलब्ध है। यह योजना 444 दिनों की अवधि के लिए है।
इस एफडी स्कीम में आम निवेशकों को 7.25% सालाना ब्याज मिलता है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को इस स्कीम के तहत 7.75% सालाना ब्याज का लाभ दिया जा रहा है।

SBI अमृत वृष्टि स्कीम में कितना मिलेगा रिटर्न? यहां जानें गणित

अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की अमृत वृष्टि एफडी स्कीम में 2 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो 444 दिन बाद यानी मैच्योरिटी पर आपकी रकम बढ़कर ₹2,14,500 हो जाएगी। इसमें आपको ₹14,500 का ब्याज मिलेगा।

वहीं, सीनियर सिटीजन को इस योजना के तहत ₹2,15,500 मिलेंगे, यानी उन्हें और ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा।

2- SBI Amrit Kalash

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की खास फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजना अमृत कलश में निवेश का मौका अब सिर्फ 31 मार्च 2025 तक है। यह एक लिमिटेड पीरियड स्कीम है, जिसकी अवधि 400 दिनों की है।

इस स्कीम में आम निवेशकों को 7.10% सालाना ब्याज मिलता है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% सालाना ब्याज का लाभ दिया जाता है।

कितना मिलेगा रिटर्न?

अगर कोई निवेशक इस स्कीम में ₹1 लाख रुपये लगाता है, तो 400 दिन बाद उसे ₹1,07,781 रुपये मिलेंगे। यानी कुल ₹7,781 रुपये का ब्याज मिलेगा।
वहीं, सीनियर सिटीजन को ₹1,08,329 रुपये मिलेंगे, यानी उन्हें कुल ₹8,329 रुपये का ब्याज मिलेगा।

अगर आप तय रिटर्न चाहते हैं और सुरक्षित निवेश की तलाश में हैं, तो SBI की यह स्कीम आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

3- SBI WECARE

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक खास फिक्स्ड डिपॉजिट योजना चला रहा है, जिसका नाम है SBI WECARE FD। इस स्कीम के तहत 5 साल से कम से कम 10 साल तक की अवधि वाली एफडी पर 1% तक का अतिरिक्त ब्याज मिल रहा है।

बैंक की रेगुलर कार्ड रेट पर आम जनता को जो ब्याज मिलता है, उससे 100 बेसिस प्वाइंट (1%) ज्यादा ब्याज सीनियर सिटिजंस को दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि इस खास एफडी पर वर्तमान में 7.50% सालाना ब्याज मिल रहा है।

अगर कोई वरिष्ठ नागरिक लंबे समय के लिए सुरक्षित निवेश की सोच रहा है, तो SBI की यह स्कीम एक अच्छा विकल्प हो सकती है. ध्यान रहे, यह अतिरिक्त ब्याज सिर्फ उन्हीं एफडी पर मिलेगा जिनकी अवधि 5 साल से कम और 10 साल से ज्यादा न हो।

1 लाख रुपये निवेश पर रिटर्न की कैलकुलेशन:

अगर कोई वरिष्ठ नागरिक इस स्कीम में 1 लाख रुपये 5 साल की अवधि के लिए “स्पेशल टर्म डिपॉजिट” विकल्प के तहत निवेश करता है, तो कंपाउंडिंग के साथ उन्हें मैच्योरिटी पर करीब 1,44,000 रुपये तक मिल सकते हैं (अनुमानित)। यानी 5 साल में 44,000 रुपये तक का ब्याज लाभ मिल सकता है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल जागरूकता और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से दी गई है। निवेश करने से पहले ब्याज दरों, शर्तों और लाभों की पुष्टि एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी शाखा से जरूर कर लें। निवेश संबंधी कोई भी निर्णय सोच-समझकर और विशेषज्ञ की सलाह से लें।

First Published - March 24, 2025 | 9:34 AM IST

संबंधित पोस्ट