facebookmetapixel
किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछलाCorporate Actions Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में होगा धमाका, स्प्लिट- बोनस-डिविडेंड से बनेंगे बड़े मौके1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिटBonus Stocks: अगले हफ्ते कॉनकॉर्ड और वेलक्योर निवेशकों को देंगे बोनस शेयर, जानें एक्स-डेट व रिकॉर्ड डेटIndiGo बढ़ा रहा अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी, दिल्ली से गुआंगजौ और हनोई के लिए शुरू होंगी डायरेक्ट फ्लाइट्स

LIC का ये लोन हो सकता है फायदे का सौदा, सिर्फ 3 दिन में मिलेगा बिना EMI और कागजी झंझट के

LIC पर मिलने वाले इस लोन की राशि आपकी पॉलिसी की सरेंडर वैल्‍यू पर निर्भर करती है। आपको सरेंडर वैल्यू का 80% से 90% तक लोन मिल सकता है।

Last Updated- April 19, 2025 | 12:56 PM IST
personal loan
Representative Image

Personal Loan on LIC Policy: अचानक पैसों की जरूरत होती है, तो लोग आमतौर पर क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन का रुख करते हैं। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि LIC की पॉलिसी पर मिलने वाला एक लोन ऐसा विकल्प है, जो न केवल सस्‍ता पड़ता है बल्कि इसमें हर महीने EMI देने का कोई दबाव भी नहीं होता। आसान प्रोसेस, कम ब्याज और लचीले रीपेमेंट ऑप्शन की वजह से यह लोन मुश्किल समय में बड़ी मदद साबित हो सकता है। आइए जानते हैं इस खास लोन के बारे में पूरी जानकारी।

LIC पॉलिसी पर कैसे मिलता है लोन?

अगर आपके पास LIC की कोई पॉलिसी है और उसमें लोन लेने का ऑप्शन होता है, तो आप बहुत ही कम पेपरवर्क में इस पर लोन ले सकते हैं। आमतौर पर यह लोन 3 से 5 दिन में मिल जाता है।

पर्सनल लोन के मुकाबले सस्‍ता

LIC लोन की ब्याज दर आमतौर पर 9% से 11% के बीच होती है, जबकि पर्सनल लोन पर ब्याज 10.30% से 16.99% तक जा सकता है। इसके अलावा, इसमें न कोई प्रोसेसिंग फीस होती है, न ही हिडन चार्जेज।

यह भी पढ़ें: बिना ATM कार्ड भी जेनरेट कर सकते हैं UPI पिन, चेक करें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

EMI की नहीं कोई झंझट

इस लोन में EMI चुकाने का कोई फिक्स सिस्टम नहीं होता। लोन की न्यूनतम अवधि 6 महीने होती है और अधिकतम अवधि पॉलिसी की मैच्योरिटी तक हो सकती है। ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार रीपेमेंट कर सकता है। हालांकि ध्यान रखें कि ब्याज हर साल जुड़ता रहता है। यदि आप 6 महीने से पहले ही लोन चुका देते हैं, तो भी आपको 6 महीने का ब्याज भरना होता है।

कैसे करें रीपेमेंट?

LIC लोन को आप तीन तरीकों से चुका सकते हैं:

  1. ब्याज और मूलधन दोनों एक साथ चुकाएं
  2. पॉलिसी मैच्योर होने पर क्लेम अमाउंट से लोन का निपटान करें
  3. हर साल ब्याज भरते रहें और मूलधन बाद में चुकाएं

कितना लोन मिलेगा?

इस लोन की राशि आपकी पॉलिसी की सरेंडर वैल्‍यू पर निर्भर करती है। आपको सरेंडर वैल्यू का 80% से 90% तक लोन मिल सकता है।

सिक्‍योर्ड लोन है यह

यह लोन सिक्योर्‍ड होता है, यानी LIC आपकी पॉलिसी को गिरवी रखती है। अगर लोन समय पर नहीं चुकाया गया और बकाया राशि सरेंडर वैल्यू से अधिक हो गई, तो LIC आपकी पॉलिसी को समाप्त कर सकती है।

LIC की एंडोमेंट पॉलिसियों पर लोन: जानिए कौन-सी पॉलिसी पर कितना मिल सकता है लोन

अगर आपके पास LIC की कोई एंडोमेंट पॉलिसी है और आपने कम से कम दो साल तक उसका प्रीमियम भरा है, तो आप उस पर लोन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। यह लोन पर्सनल लोन के मुकाबले सस्ता होता है और इसका ब्याज दर सरकारी बेंचमार्क रेट से जुड़ा होता है। LIC की कई लोकप्रिय पॉलिसियों पर यह सुविधा मिलती है। आइए जानते हैं किस पॉलिसी पर कितना लोन मिल सकता है और ब्याज दर क्या होती है:

LIC बीमा ज्योति

  • योग्यता: कम से कम दो साल का प्रीमियम भुगतान आवश्यक
  • लोन राशि:
    • सक्रिय पॉलिसी पर: सरेंडर वैल्यू का 90%
    • पेड-अप पॉलिसी पर: सरेंडर वैल्यू का 80%
  • ब्याज दर: 10-वर्षीय सरकारी बॉन्ड दर + 3% तक, ब्याज अर्धवार्षिक रूप से जुड़ता है

LIC बीमा रत्न

  • योग्यता: दो साल का प्रीमियम भुगतान
  • लोन राशि: 90% (सक्रिय), 80% (पेड-अप)
  • ब्याज दर: 10-वर्षीय G-Sec + 3% या नॉन-लिंक्ड फंड की कमाई + 1% में से जो अधिक हो

LIC धन संचय

  • योग्यता:
    • रेगुलर/लिमिटेड प्रीमियम: 2 साल का भुगतान
    • सिंगल प्रीमियम: पॉलिसी जारी होने के 3 महीने बाद या फ्री-लुक अवधि के बाद
  • लोन राशि:
    • रेगुलर प्रीमियम: 90% (सक्रिय), 80% (पेड-अप)
    • सिंगल प्रीमियम: 75%
  • ब्याज दर: G-Sec + 3% या नॉन-लिंक्ड फंड की कमाई + 1% (जो अधिक हो)
  • नोट: पेआउट पीरियड के दौरान लोन नहीं मिलेगा

LIC जीवन आज़ाद

  • योग्यता: दो साल तक प्रीमियम भरना जरूरी
  • लोन राशि: 90% (सक्रिय), 80% (पेड-अप)
  • ब्याज दर: G-Sec + 3% या नॉन-लिंक्ड फंड रिटर्न + 1%

यह भी पढ़ें: भारत में टैक्स से परेशान? जानें दुनिया के टॉप 5 टैक्स-फ्री देश जहां सरकार आपसे नहीं मांगती इनकम टैक्स

LIC न्यू एंडोमेंट प्लान

  • योग्यता: कम से कम दो साल प्रीमियम भुगतान
  • लोन राशि: 90% (सक्रिय), 80% (पेड-अप)
  • ब्याज दर: IRDAI द्वारा स्वीकृत पद्धति के अनुसार निर्धारित

LIC न्यू जीवन आनंद

  • योग्यता: दो साल का प्रीमियम भुगतान
  • लोन राशि: 90% (सक्रिय), 80% (पेड-अप)
  • ब्याज दर: IRDAI के अनुसार निर्धारित

LIC सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान

  • योग्यता: एक पॉलिसी वर्ष पूरा होना चाहिए
  • लोन राशि: सरेंडर वैल्यू का 90%
  • ब्याज दर: IRDAI के दिशानिर्देश अनुसार

LIC जीवन लक्ष्य

  • योग्यता: दो साल तक प्रीमियम भरना जरूरी
  • लोन राशि: 90% (सक्रिय), 80% (पेड-अप)
  • ब्याज दर: IRDAI द्वारा अनुमोदित प्रणाली के अनुसार

LIC जीवन लाभ

  • योग्यता: दो साल का प्रीमियम भुगतान
  • लोन राशि: 90% (सक्रिय), 80% (पेड-अप)
  • ब्याज दर: नियामक प्राधिकरण की स्वीकृति के अनुसार

LIC आधार शिला

  • योग्यता: दो साल तक प्रीमियम का भुगतान आवश्यक
  • लोन राशि: 90% (सक्रिय), 80% (पेड-अप)
  • ब्याज दर: G-Sec + 3% या नॉन-लिंक्ड फंड रिटर्न + 1%

LIC आधार स्तंभ

  • योग्यता: कम से कम दो साल प्रीमियम भरना जरूरी
  • लोन राशि: 90% (सक्रिय), 80% (पेड-अप)
  • ब्याज दर: G-Sec + 3% या नॉन-लिंक्ड फंड रिटर्न + 1%

LIC पॉलिसी पर लोन के लिए ऐसे करें आवेदन, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों का विकल्प मौजूद

अगर आपके पास LIC की बीमा पॉलिसी है और आप उस पर लोन लेना चाहते हैं, तो यह काम अब आसान हो गया है। पॉलिसी होल्डर अपनी जरूरत के मुताबिक LIC से लोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से ले सकते हैं। हालांकि, इसके लिए कुछ शर्तें हैं जिनकी जानकारी होना जरूरी है।

ऑनलाइन कैसे करें आवेदन?

LIC की ओर से ‘प्रीमियम सेवा’ (Premier Service) ग्राहकों को ऑनलाइन लोन एप्लिकेशन की सुविधा दी गई है। इसके लिए आपको LIC की आधिकारिक कस्टमर पोर्टल (https://ebiz.licindia.in/D2CPM/#Login) पर लॉग-इन करना होगा। लेकिन ध्यान रहे, यह सुविधा सिर्फ उन्हीं पॉलिसीधारकों के लिए है जो इस पोर्टल पर प्रीमियम सेवा के तहत पहले से रजिस्टर्ड हैं।

अन्य ग्राहक क्या करें?

जो ग्राहक प्रीमियम सेवा के तहत रजिस्टर्ड नहीं हैं, उन्हें लोन के लिए नजदीकी LIC ब्रांच ऑफिस जाना होगा। वहां वे आवश्यक KYC दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं।

बैंक से भी मिल सकता है लोन

कुछ बैंक भी बीमा पॉलिसी के बदले लोन की सुविधा देते हैं। इनमें LIC पॉलिसी भी शामिल होती है। ऐसे में ग्राहक LIC और बैंकों के ब्याज दरों की तुलना कर सकते हैं और जहां बेहतर ऑफर मिले, वहां से लोन ले सकते हैं।

(Source: PaisaBazaar)

First Published - April 19, 2025 | 12:56 PM IST

संबंधित पोस्ट