facebookmetapixel
Amul ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के घटाए दाम, जानें पनीर, घी और मक्खन कितना हुआ सस्ताम्युचुअल फंड्स और ETF में निवेश लूजर्स का खेल…‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?Bonus Stocks: अगले हफ्ते कुल पांच कंपनियां निवेशकों को देंगी बोनस, बिना कोई खर्च मिलेगा अतिरिक्त शेयर10 साल में 1716% का रिटर्न! बजाज ग्रुप की कंपनी निवेशकों को देगी 1600% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: अगले हफ्ते निवेशकों के बल्ले-बल्ले! 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टअमेरिका की नई H-1B वीजा फीस से भारतीय IT और इंजीनियर्स पर असर: NasscomHDFC, PNB और BoB ने MCLR घटाई, EMI में मिल सकती है राहतH-1B वीजा होल्डर्स के लिए अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, जेपी मॉर्गन की चेतावनी: अभी US छोड़कर नहीं जाएंDividend Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी देगी 30% का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेराष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बना रहा है भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम: ISRO प्रमुख

बिना ATM कार्ड भी जेनरेट कर सकते हैं UPI पिन, चेक करें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए अब Aadhaar आधारित वेरिफिकेशन के जरिए भी UPI पिन सेट किया जा सकता है।

Last Updated- April 18, 2025 | 2:18 PM IST
UPI Pin
Representative Image

अगर आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है और आप UPI पिन सेट करना चाहते हैं, तो अब यह काम भी आसान हो गया है। डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए अब Aadhaar आधारित वेरिफिकेशन के जरिए भी UPI पिन सेट किया जा सकता है। इससे आप आसानी से मनी ट्रांसफर, बिल पेमेंट और खरीदारी जैसे लेन-देन कर सकेंगे। यहां जानिए स्टेप बाय स्टेप तरीका—

  1. UPI ऐप करें डाउनलोड

    सबसे पहले BHIM, Google Pay, PhonePe या Paytm जैसे किसी UPI-इनेबल्ड ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें।

  2. मोबाइल नंबर से करें रजिस्ट्रेशन

    ऐप इंस्टॉल करने के बाद उसमें अपना वही मोबाइल नंबर दर्ज करें, जो आपके बैंक खाते से जुड़ा है। इसी नंबर पर OTP आएगा और आगे के सारे लेन-देन इसी से जुड़ेंगे।

  3. बैंक अकाउंट जोड़ें

    रजिस्ट्रेशन के बाद ऐप में दिए गए ऑप्शन से अपना बैंक अकाउंट जोड़ें। लिस्ट में से अपना बैंक चुनें और उसे लिंक करें।

  4. Aadhaar आधारित वेरिफिकेशन चुनें

    अब डेबिट कार्ड की बजाय Aadhaar वेरिफिकेशन का विकल्प चुनें। इससे आप अपने आधार नंबर के जरिए UPI पिन सेट कर सकेंगे।

  5. आधार नंबर दर्ज करें

    यहां आपको अपने आधार नंबर के पहले 6 अंक दर्ज करने होंगे। इससे आपकी पहचान UIDAI से वेरिफाई की जाएगी।

  6. OTP से करें पुष्टि

    आधार नंबर दर्ज करने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा। इस OTP को ऐप में भरें और वेरिफिकेशन पूरा करें।

  7. पिन सेट करें

    अब आप 4 या 6 अंकों का एक UPI पिन सेट कर सकते हैं। यह पिन हर बार लेन-देन के समय पूछा जाएगा, इसलिए इसे याद रखने वाला और सुरक्षित रखें।

  8. पिन की पुष्टि करें

    सही पिन दर्ज करने के लिए दोबारा वही पिन भरें। इससे गलती की संभावना कम हो जाती है।

  9. UPI सेवा शुरू करें

    इतना करते ही आपका UPI पिन एक्टिव हो जाएगा और आप ऐप के जरिए पैसों का लेन-देन शुरू कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: रजिस्टर्ड नंबर पर नहीं आ रहा Aadhaar OTP? ये हो सकती है वजह, जानें आसान समाधान

यूपीआई से पेमेंट करने के ये फायदे 

कैश रखने की जरूरत अब खत्म होती जा रही है। भारत में यूपीआई (Unified Payments Interface) ने पेमेंट का तरीका ही बदल दिया है। करीब 45 करोड़ भारतीय अब यूपीआई से रोजाना लेन-देन कर रहे हैं। सरकार की योजना है कि आने वाले समय में 20 से 30 करोड़ और लोग यूपीआई से जुड़ें। यह कदम देश में डिजिटल पेमेंट को और मजबूत करेगा और यूपीआई को वैश्विक स्तर पर रियल-टाइम पेमेंट का मानक बना सकता है।

अब जमाना है स्मार्ट पेमेंट का और इसमें यूपीआई (Unified Payments Interface) सबसे आसान और भरोसेमंद तरीका बन चुका है। जानिए क्यों अब लोग तेजी से यूपीआई को अपना रहे हैं:

1. जेब में कैश रखने की जरूरत नहीं

अब ना तो एटीएम की लाइन में लगना, ना ही कैश चोरी होने का डर! यूपीआई से आप सीधे अपने मोबाइल से पेमेंट कर सकते हैं – वो भी बिना कैश के झंझट के।

2. पेमेंट में फुल स्पीड

किराना दुकान हो या रेस्टोरेंट, यूपीआई से पेमेंट करने में बस कुछ सेकंड लगते हैं। मोबाइल निकाला, QR स्कैन किया और पेमेंट हो गया – इतना आसान!

3. हर ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड अपने आप

यूपीआई से किया गया हर भुगतान बैंक स्टेटमेंट में खुद-ब-खुद सेव हो जाता है। इससे आपको अपने खर्च का पूरा हिसाब रखने में आसानी होती है। बजट बनाना भी आसान!

4. दोहरी सुरक्षा, बेफिक्र पेमेंट

यूपीआई में OTP और PIN जैसे सिक्योरिटी फीचर्स होते हैं। मतलब आपका पैसा सुरक्षित और धोखाधड़ी से बचा रहता है।

5. कोई चार्ज नहीं, फुल फ्री सर्विस

यूपीआई से पेमेंट करने पर आमतौर पर कोई फीस नहीं लगती। जहां कार्ड से पेमेंट पर चार्ज लग सकता है, वहीं यूपीआई से पेमेंट बिल्कुल मुफ्त होता है।

6. हाइजीन का भी ध्यान

नोट छूने की जरूरत नहीं, जिससे बीमारियों से बचाव होता है। खासकर भीड़ वाली जगहों पर यह तरीका ज्यादा सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें: PhonePe का नया UPI Circle फीचर, अब बिना बैंक अकाउंट भी करें डिजिटल पेमेंट

भारत बना दुनिया का डिजिटल पेमेंट लीडर

PwC की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत दुनिया के कुल डिजिटल ट्रांजैक्शन का 46% करता है। पिछले 12 सालों में डिजिटल पेमेंट में 90 गुना की बढ़ोतरी हुई है। इस जबरदस्त सफलता के आधार पर भारत सरकार अब यूपीआई को दुनिया भर में प्रमोट कर रही है।

सिंगापुर, यूएई जैसे देशों के साथ भारत ने समझौते किए हैं, ताकि भारतीय वहां भी आसानी से यूपीआई से पेमेंट कर सकें। आगे चलकर सरकार की योजना विदेश में पढ़ाई या सेवाओं के लिए भी UPI से क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट शुरू करने की है।

2024 में भारतीय प्रवासियों ने करीब 129 अरब डॉलर (₹10.7 लाख करोड़ से अधिक) की रकम यूपीआई के जरिए भारत भेजी। यह न सिर्फ भरोसे का प्रतीक है, बल्कि इस प्लेटफॉर्म की मजबूती भी दिखाता है।

First Published - April 18, 2025 | 2:07 PM IST

संबंधित पोस्ट