facebookmetapixel
सरकारी सहयोग मिले, तो एरिक्सन भारत में ज्यादा निवेश को तैयार : एंड्रेस विसेंटबाजार गिरे या बढ़े – कैसे SIP देती है आपको फायदा, समझें रुपी-कॉस्ट एवरेजिंग का गणितजुलाई की छंटनी के बाद टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 6 लाख से कम हुईEditorial: ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में छाया स्वदेशी 4जी स्टैक, डिजिटल क्रांति बनी केंद्रबिंदुबैलेंस शीट से आगे: अब बैंकों के लिए ग्राहक सेवा बनी असली कसौटीपूंजीगत व्यय में इजाफे की असल तस्वीर, आंकड़ों की पड़ताल से सामने आई नई हकीकतकफ सिरप: लापरवाही की जानलेवा खुराक का क्या है सच?माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में पहली बार बदला संचालन और अनुपालन का ढांचादेशभर में कफ सिरप कंपनियों का ऑडिट शुरू, बच्चों की मौत के बाद CDSCO ने सभी राज्यों से सूची मांगीLG Electronics India IPO: निवेशकों ने जमकर लुटाया प्यार, मिली 4.4 लाख करोड़ रुपये की बोलियां

LIC Policy Plan: 30 की उम्र में करें ₹10 लाख का निवेश, रिटायरमेंट पर हर साल पाएं ₹1 लाख से अधिक पेंशन – जानें पूरी डीटेल्स

LIC Pension Plan: LIC का न्यू जीवन शांति प्लान आपको रिटायरमेंट के बाद गारंटीड पेंशन और आजीवन इनकम सिक्योरिटी देने वाला भरोसेमंद निवेश विकल्प है।

Last Updated- August 02, 2025 | 8:21 AM IST
LIC Pension Plan
Representative Image

LIC Pension Plan: अगर आप नौकरी करते हैं या खुद का बिज़नेस चलाते हैं और रिटायरमेंट के बाद नियमित आय चाहते हैं, तो एलआईसी का न्यू जीवन शांति प्लान (LIC’s New Jeevan Shanti Plan) आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह एक डेफर्ड एन्युटी प्लान (Deferred Annuity Plan) है, जिसमें आपको एकमुश्त रकम निवेश करनी होती है और तय अवधि (Deferment Period) पूरी होने के बाद पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है।

कौन खरीद सकता है यह प्लान?

इस योजना को 30 साल से 79 साल तक का कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है।

यदि आप 30 की उम्र में इसे लेते हैं और 2, 4 या 5 साल का डेफरमेंट पीरियड चुनते हैं, तो आपको 32, 34 या 35 साल की उम्र से पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी।

LIC प्लान के विकल्प: सिंगल और जॉइंट लाइफ

सिंगल लाइफ प्लान (Deferred Annuity for Single Life):

तय समय के बाद आपको जीवनभर पेंशन मिलती है और मृत्यु के बाद नॉमिनी को निवेश की गई रकम वापस कर दी जाती है।

जॉइंट लाइफ प्लान (Deferred Annuity for Joint Life):

तय समय के बाद पेंशन मिलनी शुरू होती है। आपकी मृत्यु के बाद जॉइंट नामित व्यक्ति को भी जीवनभर पेंशन मिलती रहती है। दोनों के निधन के बाद नॉमिनी को निवेश की रकम वापस मिलती है।

यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट के लिए सुरक्षित इनकम चाहिए? ₹10 लाख निवेश पर पाएं ₹85,000 तक सालाना पेंशन, जानें कैसे

न्यूनतम और अधिकतम निवेश

  • इस पॉलिसी में कम से कम 1.5 लाख रुपये निवेश करना जरूरी है।
  • निवेश की अधिकतम सीमा तय नहीं है।
  • 1.5 लाख के निवेश पर सालाना लगभग 12 हजार रुपये (मासिक 1,000 रुपये) पेंशन मिलती है।
  • इस पॉलिसी पर लोन और सरेंडर की सुविधा भी मिलती है।

LIC Pension Plan: ₹10 लाख निवेश करने पर कितनी मिलेगी पेंशन?

उदाहरण के तौर पर, यदि कोई व्यक्ति 45 वर्ष की आयु में ₹10 लाख (टैक्स अलग) निवेश करता है और डिफरमेंट पीरियड 12 साल का चुनता है, तो उसे एन्युटी विकल्पों के आधार पर तय रकम मिलेगी। सिंगल लाइफ विकल्प में सालाना ₹1,42,500, छमाही ₹69,825, तिमाही ₹34,556 और मासिक ₹11,400 की एन्युटी मिलती है। वहीं, जॉइंट लाइफ विकल्प लेने पर सालाना ₹1,33,400, छमाही ₹65,366, तिमाही ₹32,350 और मासिक ₹10,672 की एन्युटी मिलेगी।

इस योजना में मृत्यु लाभ (Death Benefit) को पाने के लिए तीन विकल्प दिए गए हैं। पहला, लंपसम भुगतान, जिसमें पूरी राशि एकमुश्त दी जाती है। दूसरा, एन्युटी में बदलना, जहां मृत्यु लाभ की रकम से तत्काल एन्युटी खरीदी जाती है और नामांकित व्यक्ति को उसके आधार पर आय मिलती है। तीसरा, किस्तों में भुगतान, जिसमें मृत्यु लाभ को 5, 10 या 15 साल की अवधि में मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक किस्तों में लिया जा सकता है। इसके लिए न्यूनतम किस्त राशि तय की गई है—मासिक ₹5,000, तिमाही ₹15,000, छमाही ₹25,000 और सालाना ₹50,000। यदि रकम न्यूनतम किस्त सीमा के अनुरूप नहीं है तो भुगतान एकमुश्त कर दिया जाएगा। किस्तों की गणना के लिए ब्याज दर 10 वर्षीय सरकारी प्रतिभूति (G-Sec) दर से 2% कम रखी जाती है, और वर्ष 2023-24 के लिए यह दर 5.31% तय थी।

यह भी पढ़ें: सैलरीड क्लास के लिए LIC की खास 4 योजनाएं, 100 साल तक मिलेगा कवरेज

क्यों खरीदें डेफर्ड एन्युटी प्लान?

  • गारंटीड रिटायरमेंट इनकम: रिटायरमेंट के बाद जीवनभर एक तय रकम मिलती रहती है।
  • टैक्स-डेफर्ड ग्रोथ: निवेश की रकम पर टैक्स का बोझ तुरंत नहीं पड़ता, जिससे पैसा तेजी से बढ़ता है।
  • लचीलापन: अलग-अलग पेंशन विकल्प (मासिक, तिमाही, छमाही, वार्षिक) मिलते हैं।
  • लाइफटाइम इनकम सिक्योरिटी: यह प्लान सुनिश्चित करता है कि आपकी बचत से ज्यादा लंबा जीवन होने पर भी इनकम मिलती रहे।
  • डेथ बेनिफिट: पॉलिसीधारक की मृत्यु पर नॉमिनी को रकम वापस मिलती है।
  • निवेश की कोई सीमा नहीं: ज्यादा बचत वाले लोग अधिक निवेश कर सकते हैं।

टैक्स से जुड़ी जानकारी

  • सरकार या टैक्स अथॉरिटी द्वारा लगाए गए सभी टैक्स पॉलिसीधारक को अलग से भरने होंगे।
  • टैक्स की रकम को लाभ की गणना में शामिल नहीं किया जाएगा।
  • प्रीमियम पर मिलने वाले आयकर लाभ (Income Tax Benefits) के लिए अपने टैक्स सलाहकार से परामर्श करना आवश्यक है।

First Published - August 1, 2025 | 2:18 PM IST

संबंधित पोस्ट