facebookmetapixel
सरकारी सहयोग मिले, तो एरिक्सन भारत में ज्यादा निवेश को तैयार : एंड्रेस विसेंटबाजार गिरे या बढ़े – कैसे SIP देती है आपको फायदा, समझें रुपी-कॉस्ट एवरेजिंग का गणितजुलाई की छंटनी के बाद टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 6 लाख से कम हुईEditorial: ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में छाया स्वदेशी 4जी स्टैक, डिजिटल क्रांति बनी केंद्रबिंदुबैलेंस शीट से आगे: अब बैंकों के लिए ग्राहक सेवा बनी असली कसौटीपूंजीगत व्यय में इजाफे की असल तस्वीर, आंकड़ों की पड़ताल से सामने आई नई हकीकतकफ सिरप: लापरवाही की जानलेवा खुराक का क्या है सच?माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में पहली बार बदला संचालन और अनुपालन का ढांचादेशभर में कफ सिरप कंपनियों का ऑडिट शुरू, बच्चों की मौत के बाद CDSCO ने सभी राज्यों से सूची मांगीLG Electronics India IPO: निवेशकों ने जमकर लुटाया प्यार, मिली 4.4 लाख करोड़ रुपये की बोलियां

इस सरकारी सेविंग स्कीम में आपका पैसा अपने आप होगा दोगुना, 100% मिलेगा गारंटीड रिटर्न

Govt Saving Scheme: डाकघर की किसान विकास पत्र (KVP) योजना सुरक्षित निवेश पर गारंटीड रिटर्न देती है और लगभग 9 साल 5 महीने में आपकी रकम दोगुनी कर देती है।

Last Updated- August 19, 2025 | 12:17 PM IST
Jio Payments Bank
Representative Image

Post Office Scheme: महंगाई और बढ़ते खर्चों से जहां लोगों की बचत पर दबाव बढ़ रहा है, वहीं कई निवेशक ऐसे विकल्प तलाश रहे हैं जो लंबे समय में उनकी रकम दोगुनी कर सकें। डाकघर द्वारा संचालित किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra – KVP) ऐसा ही एक सुरक्षित निवेश साधन है।

क्या है किसान विकास पत्र (KVP)?

साल 1988 में शुरू हुई यह योजना खासतौर पर ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में बचत की आदत बढ़ाने के लिए लाई गई थी। सरकार द्वारा समर्थित यह योजना पूरी तरह सुरक्षित है और निवेशकों को गारंटीड रिटर्न देती है।

Post Office KVP Scheme: निवेश की राशि

  • न्यूनतम निवेश: ₹1,000

  • अधिकतम सीमा: कोई ऊपरी सीमा तय नहीं है

ब्याज दर और मैच्योरिटी

  • वर्तमान में इस योजना पर 7.5% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है।

  • लगभग 115 महीनों (9 साल 7 महीने) में निवेश की गई राशि दोगुनी हो जाती है।

  • उदाहरण: ₹8,000 लगाने पर मैच्योरिटी पर ₹16,000 मिलेंगे।

Post Office KVP Scheme: जरूरी दस्तावेज

  • पहचान पत्र: आधार, पैन, वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस

  • पते का प्रमाण: आधार, बिजली-पानी का बिल, पासपोर्ट या बैंक पासबुक

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • पैन कार्ड: निवेश ₹50,000 से अधिक होने पर अनिवार्य

  • आय प्रमाण: निवेश ₹10 लाख से अधिक होने पर वेतन पर्ची, बैंक स्टेटमेंट या ITR

आवेदन कैसे करें?

  1. नजदीकी डाकघर या अधिकृत बैंक शाखा से आवेदन फॉर्म (फॉर्म A) लें।

  2. नाम, पता, कॉन्टैक्ट डीटेल, निवेश राशि और नॉमिनी की जानकारी भरें।

  3. KYC दस्तावेज संलग्न करें।

  4. भुगतान करें (₹50,000 तक नकद, उससे अधिक चेक/ड्राफ्ट/RTGS/NEFT से)।

  5. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद KVP सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।

Kisan Vikas Patra Calculator: जानें कैसे होती है निवेश पर गणना

अगर आप किसान विकास पत्र (KVP) में निवेश करना चाहते हैं, तो पहले यह जानना जरूरी है कि मैच्योरिटी पर आपको कितनी राशि मिलेगी। इसके लिए आप ऑनलाइन KVP कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें केवल अपनी निवेश राशि और अवधि भरने पर आपको तुरंत अनुमानित रिटर्न मिल जाएगा।

KVP पर रिटर्न कैसे निकलता है?

किसान विकास पत्र की गणना के लिए एक फॉर्मूला तय है:

A = P (1 + r/n) ^ (nt)

जहां,

  • A = मैच्योरिटी राशि

  • P = निवेश की गई मूल राशि

  • r = ब्याज दर

  • t = निवेश की अवधि

  • n = ब्याज कितनी बार कंपाउंड होता है

कैलकुलेशन का उदाहरण

मान लीजिए आपने ₹1 लाख KVP योजना में निवेश किया है और ब्याज दर 7.5% वार्षिक है।

  • पहले साल के अंत में आपको ₹7,500 ब्याज मिलेगा। इस ब्याज को जोड़ने के बाद आपकी राशि ₹1,07,500 हो जाएगी।

  • दूसरे साल यह ब्याज नई राशि यानी ₹1,07,500 पर लगेगा, जिससे करीब ₹8,062 बनेंगे। अब आपकी राशि ₹1,15,562 हो जाएगी।

  • इसी तरह हर साल ब्याज मूलधन में जुड़ता रहेगा और तय अवधि (लगभग 9 साल 5 महीने) के अंत तक आपकी राशि दोगुनी यानी ₹2 लाख हो जाएगी।

First Published - August 19, 2025 | 12:17 PM IST

संबंधित पोस्ट