facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

ITR filing deadline: देर से रिटर्न फाइल करने की आज आखिरी तारीख, फटाफट पूरा करें काम…वरना लगेगा जुर्माना

ITR Filing Deadline: अगर आप 15 जनवरी तक अपना ITR फाइल नहीं करते हैं, तो आप आकलन वर्ष 2024-25 के लिए रिटर्न फाइल या रिवाइज्ड करने का मौका खो देंगे।

Last Updated- January 15, 2025 | 12:55 PM IST
ITR Filing 2025
Representative Image

ITR filing deadline: असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए लेट या रिवाइज्ड इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (ITR file) की आज (15 जनवरी 2025) आखिरी तारीख है। पहले यह 31 दिसंबर 2024 थी, लेकिन CBDT ने इसे 15 दिन का एक्सटेंशन दिया ताकि टैक्सपेयर्स को फाइलिंग के लिए ज्यादा समय मिल सके।

ITR के प्रकार:

  • बिलेटेड ITR: जो लोग तय समय सीमा तक रिटर्न फाइल नहीं कर पाए।
  • रीवाइज्ड ITR: जो लोग पहले से फाइल किए गए रिटर्न में सुधार या बदलाव करना चाहते हैं।

31 जुलाई 2024 तक ITR फाइल करने वाले लोग अगर अपनी फाइलिंग में कोई सुधार या बदलाव करना चाहते हैं, तो वे रिवाइज्ड ITR फाइल कर सकते हैं। रिवाइज्ड ITR उन मामलों में फाइल की जाती है, जब पहले से भरे गए फॉर्म में कोई गलती हो या कुछ बदलाव करना हो।

इसके अलावा, असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए जिन लोगों ने समय पर ITR फाइल नहीं किया है, वे आज लेट फीस के साथ अपना रिटर्न फाइल कर सकते हैं। यह मौका उन लोगों के लिए है, जो अब तक अपने टैक्स रिटर्न की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए हैं।

यह भी पढ़ें: PAN 2.0: न्यू पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें? यहां जानें सबकुछ

देरी से ITR भरने पर लगेगा जुर्माना

अगर आप 31 जुलाई 2024 की आखिरी तारीख पर इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने से चूक गए हैं, तो आप अभी भी देर से रिटर्न भर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए जुर्माना देना होगा:

  • ₹5 लाख तक की आय: ₹1,000 का लेट फीस जुर्माना।
  • ₹5 लाख से अधिक आय: ₹5,000 का लेट फीस जुर्माना।

इसके अलावा, यदि आपके ऊपर कोई बकाया टैक्स है, तो आपको सेक्शन 234A के तहत ब्याज भी देना पड़ सकता है। यह ब्याज 1% प्रति माह या महीने के हिस्से के हिसाब से मूल अंतिम तिथि (31 जुलाई 2024) से लेकर रिटर्न फाइल करने की तारीख तक लागू होगा।

15 जनवरी की डेडलाइन मिस होने के परिणाम

अगर आप 15 जनवरी तक अपना ITR फाइल नहीं करते हैं, तो आप आकलन वर्ष 2024-25 के लिए रिटर्न फाइल या रिवाइज्ड करने का मौका खो देंगे। ITR न फाइल करने पर आयकर विभाग की ओर से नोटिस आने के साथ-साथ जुर्माना भी लग सकता है।

जल्दबाजी में भूलकर भी न करें ये भूल

अपनी आय, कटौतियां और टैक्स पेमेंट की डिटेल्स ध्यान से चेक करें ताकि कोई गलती न हो।
जल्दी फाइलिंग के लिए आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल का ही इस्तेमाल करें। जल्दबाजी में किसी और साइट के जरिए ITR फाइल करने से बचें ।
फाइलिंग से पहले पेंडिंग टैक्स और उससे जुड़ी ब्याज या पेनल्टी का भुगतान जरूर कर लें।

यह भी पढ़ें: SIP vs Lumpsum: लंबी अवधि में बनाना है लाखों का फंड? SIP करें या एकमुश्त लगाएं पैसा; जानें क्या है एक्सपर्ट की सलाह

New vs Old Tax Regime: पुरानी और नई कर व्यवस्था में क्या है अंतर

सरकार ने पर्सनल इनकम टैक्स के लिए पुरानी और नई कर व्यवस्था के तहत अलग-अलग टैक्स स्लैब निर्धारित किए हैं। आइए समझते हैं दोनों व्यवस्थाओं के बीच अंतर:

पुरानी कर व्यवस्था:

2.5 लाख रुपये तक की आय: टैक्स नहीं लगेगा (शून्य)
2.5 लाख से 5 लाख रुपये तक की आय: 5% टैक्स
5 लाख से 10 लाख रुपये तक की आय: 20% टैक्स
10 लाख रुपये से अधिक आय: 30% टैक्स

धारा 87ए के तहत 5 लाख रुपये तक की आय वाले टैक्सपेयर्स 12,500 रुपये तक की छूट का दावा कर सकते हैं।

नई कर व्यवस्था:

3 लाख रुपये तक की आय: टैक्स नहीं लगेगा (शून्य)
3 लाख से 7 लाख रुपये तक की आय: 5% टैक्स
7 लाख से 10 लाख रुपये तक की आय: 10% टैक्स
10 लाख से 12 लाख रुपये तक की आय: 15% टैक्स
12 लाख से 15 लाख रुपये तक की आय: 20% टैक्स

नई कर व्यवस्था के तहत व्यक्तिगत आय पर 75,000 रुपये तक की मानक कटौती (स्टैंडर्ड डिडक्शन) की सीमा रखी गई है।

First Published - January 15, 2025 | 12:55 PM IST

संबंधित पोस्ट