facebookmetapixel
Weather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनीShare Market Update: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर; निफ्टी 26 हजार के पारStocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरघने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान

PAN 2.0: न्यू पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें? यहां जानें सबकुछ

केंद्र सरकार के फ्लैगशिप प्रोग्राम डिजिटल इंडिया (Digital India) के तहत नागरिकों को क्यूआर कोड सुविधा वाला पैन कार्ड मिलेगा।

Last Updated- January 14, 2025 | 8:25 AM IST
PAN 2.0
Representative Image

PAN 2.0: सरकार ने हाल ही में पैन 2.0 प्रोजेक्ट लॉन्च किया था, जिसके बाद लोग बड़ी संख्या में इसे बनवाने के लिए आगे आ रहे हैं। पैन कार्ड एक बेहद जरूरी दस्तावेज है, जिसके बिना वित्तीय कामकाज अधूरे रह जाते हैं। अब कोई भी पैन कार्ड के एप्लाई करेगा तो उसे पुराना पैन कार्ड की जगह PAN 2.0 ही बनकर मिलेगा।

क्यूआर कोड से लैस होगा नया पैन कार्ड

केंद्र सरकार के फ्लैगशिप प्रोग्राम डिजिटल इंडिया (Digital India) के तहत नागरिकों को क्यूआर कोड सुविधा वाला पैन कार्ड मिलेगा। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस नई पहल के साथ पैन कार्ड को और ज्यादा स्मार्ट और सुरक्षित बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है।

क्यों जरूरी है पैन कार्ड?

पैन कार्ड वित्तीय लेनदेन, पहचान और टैक्स से जुड़े कामों के लिए अनिवार्य दस्तावेज है। पैन 2.0 में सुरक्षा और उपयोगिता के लिहाज से कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। इसमें क्यूआर कोड जैसी नई तकनीक इसे पहले से ज्यादा सुरक्षित और आसानी से वेरीफाई करने योग्य बना रही है।

अब पैन कार्ड बनवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग आवेदन कर रहे हैं, क्योंकि यह हर नागरिक के लिए जरूरी दस्तावेज बन गया है।

अगर आप बैंक में खाता खोलना चाहते हैं या इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना है, तो सबसे पहले पैन कार्ड की जरूरत होती है। पैन कार्ड के बिना ये सभी काम पूरे करना संभव नहीं है।

इसलिए, समय रहते अपना पैन कार्ड बनवा लें ताकि भविष्य में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें: नया PAN Card बनवाने के लिए कैसे करें अप्लाई, QR Code से होगा लैस; समझिए पूरी प्रोसेस

पैन कार्ड 2.0: जानें कैसे करें ऑनलाइन स्टेटस चेक और क्या हैं खास बातें

अगर आपने पैन कार्ड 2.0 के लिए एप्लाई किया है, तो आपको जल्द ही एक नया पैन कार्ड 2.0 मिलेगा। यह नया कार्ड आपकी पुरानी पैन कार्ड की वैधता को बिल्कुल प्रभावित नहीं करेगा। सरकार इसे धीरे-धीरे सभी के लिए उपलब्ध कराएगी।

पैन कार्ड 2.0 नहीं आया? जानें क्या करें

अगर आपने पैन कार्ड 2.0 के लिए आवेदन किया है और वह अब तक आपके पास नहीं पहुंचा है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे इसका ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं।

ऑनलाइन स्टेटस चेक करने का तरीका:

सबसे पहले एनएसडीएल (NSDL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html।
यहां ‘PAN-New/Change Request’ को एप्लीकेशन टाइप के रूप में चुनें।
इसके बाद, आवेदन करते समय प्राप्त Acknowledgement Number दर्ज करें।
नीचे दिया गया कैप्चा कोड भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर आपके पैन कार्ड की स्थिति दिखाई देगी। इसमें यह बताया जाएगा कि आपका पैन कार्ड किस स्थिति में है।

आम तौर पर, पैन कार्ड आपके पते पर पहुंचने में 15-20 दिन का समय लगता है।

First Published - January 14, 2025 | 8:25 AM IST

संबंधित पोस्ट