facebookmetapixel
नोवो नॉर्डिस्क-एम्क्योर फार्मा में साझेदारी, भारत में वजन घटाने की दवा पोविजट्रा लॉन्च की तैयारीBolt.Earth 2027 में मुनाफे में आने की राह पर, EV चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार के साथ IPO की तैयारी तेजQ2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंदअक्टूबर में स्वास्थ्य बीमा में रिकॉर्ड 38% उछाल, खुदरा योजनाओं और GST कटौती से प्रीमियम में आई तेजीत्योहारी सीजन में क्रेडिट कार्ड से खर्च में आई 15% की तेजी, HDFC और ICICI Bank रहे शीर्ष परHNI को अच्छे लाभ की चाहत, पोर्टफोलियो मैनेजरों की तलाश में अमीरदेश में घटी बेरोजगारी दर, श्रम बाजार में आई तेजी से रोजगार के नए अवसरों में हुआ इजाफा

ITR Deadline: आखिरी तारीख निकली, देरी से फाइलिंग पर भी इन लोगों पर नहीं लगता जुर्माना

आंकडों पर नजर जालें तो इस वित्त वर्ष में 31 जुलाई तक रिकॉर्ड 6.50 करोड़ रिटर्न फ़ाइल हुए। लेकिन अभी भी कई लोग हैं, जिन्होंने रिटर्न फ़ाइल नहीं किया है, आखिरी तारीख तक रिटर्न न जम

Last Updated- August 02, 2023 | 1:25 PM IST
ITR Filing 2025

ITR Deadline: 31 जुलाई को इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) भरने की आखिरी तारीख थी जो कि गुजर चुकी है। जिन लोगों ने आखिरी तारीख तक भी आयकर रिटर्न फ़ाइल नहीं किया अब उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

आंकडों पर नजर जालें तो इस वित्त वर्ष में 31 जुलाई तक रिकॉर्ड 6.50 करोड़ रिटर्न फ़ाइल हुए। लेकिन अभी भी कई लोग हैं, जिन्होंने रिटर्न फ़ाइल नहीं किया है, आखिरी तारीख तक रिटर्न न जमा करने पर उन्हें जुर्माना देना होगा। ये जुर्माना 5000 रुपये है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ टैक्सपेयर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने समय पर रिटर्न तो फ़ाइल नहीं किया है लेकिन फिर भी उन्हें जुर्माना नहीं भरना होगा।

ये भी पढ़ें- Make In India के रास्ते पर चलेगी Elon Musk की Tesla! सरकार की इन शर्तों को करना होगा पूरा

आइए जानते हैं क्या है नियम

आयकर विभाग के अनुसार हर किसी को रिटर्न दाखिल नहीं करने के कारण लेट पेमेंट नहीं देना होगा। ऐसे लोग जिनकी आय छूट सीमा से अधिक नहीं होगा तो ऐसे लोग समय सीमा खत्म होने के बाद भी आयकर रिटर्न फ़ाइल कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार का कोई भी विलंब शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा.

आयकर कानून के अनुसार, समय सीमा समाप्त होने के बाद आईटीआर दाखिल करने के लिए हर किसी को विलंब शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। यदि कोई व्यक्ति जिसकी सकल कुल आय मूल छूट सीमा से अधिक नहीं है और वह देर से आईटीआर दाखिल करता है, तो वह देर से दाखिल करने के लिए जुर्माना भरने के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

ये भी पढ़ें- Opinion: क्या AI कॉरपोरेट बोर्ड की जगह लेगा?

क्या कहता है आयकर विभाग का नियम

आयकर विभाग ने एक बयान में कहा, ‘अगर सकल कुल आय मूल छूट सीमा से अधिक नहीं होती है तो समयसीमा के बाद दाखिल किए गए आईटीआर पर धारा 234एफ के तहत उल्लिखित विलंब शुल्क नहीं लगेगा।धारा 139(1) में उल्लिखित सकल कुल आय का मतलब अधिनियम के तहत धारा 80सी से 80यू के तहत कटौती को ध्यान में रखने से पहले कुल आय से है।’

First Published - August 2, 2023 | 1:25 PM IST

संबंधित पोस्ट