facebookmetapixel
देशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोर

कर नोटिस सही नहीं तो आईटी पोर्टल जाएं अभी

इन नोटिसों में उन करदाताओं का ध्यान रखा गया है, जिनकी आय 50 लाख रुपये से अधिक होने का संदेह है।

Last Updated- August 06, 2023 | 11:41 PM IST
ITR Filing 2025

आयकर विभाग ने हाल ही में उन करदाताओं को करीब 1 लाख नोटिस भेज दिए हैं, जिन पर उसे आय छिपाने या आय का गलत ब्योरा देने का शक है। इस अभियान में चार से छह साल पुराने मामलों पर निशाना साधा गया है। इन मामलों में कर निर्धारण का काम मार्च 2024 तक पूरा हो जाएगा। इन नोटिसों में उन करदाताओं का ध्यान रखा गया है, जिनकी आय 50 लाख रुपये से अधिक होने का संदेह है।

आईपी पसरीचा ऐंड कंपनी के पार्टनर मनीत पाल सिंह ने बताते हैं, ‘आयकर विभाग से जारी नोटिस जांच यानी स्क्रूटिनी के नोटिस हैं, जिनमें करदाता की आय के स्रोत जानने के लिए कई सवाल पूछे गए हैं।’आयकर अधिनियम के प्रावधानों के मुताबिक तीन साल से पुराने मामले तभी खोले जा सकते हैं, जब 50 लाख रुपये या उससे अधिक आय पर कर नहीं चुकाया गया है। कर निर्धारण वर्ष (एवाई) 2021-22 तक के ऐसे मामलों पर छह साल तक कार्रवाई हो सकती है।

Also read: EPFO बीमा और पेंशन योजना पर सलाह प्राप्त करने के लिए Actuary नियुक्त करेगा

आजकल कर विभाग के पास सूचना जुटाने का बड़ा नेटवर्क है, जिससे वह करदाता की आय के बारे में काफी ब्योरा हासिल कर सकता है। जैन कहते हैं, ‘ये नोटिस बैक, म्युचुअल फंड कंपनी, स्टॉक एक्सचेंज, संपत्ति पंजीकरण दफ्तर, आयकर छापों, जानकारी देने वाली अन्य एजेंसियों आदि से जुटाई सूचना के आधार पर जारी किए गए हैं। बाद में इस जानकारी का मिलान करदाता द्वारा दाखिल किए गए आयकर रिटर्न में दी गई सूचना से किया जाता है ताकि पता चल सके कि सही आय बताई गई है या नहीं।’

उच्चतम न्यायालय में वकील संदीप बजाज बताते हैं, ‘बताई गई आय में गड़बड़ पाए जाने, आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किए जाने, बड़ी रकम का लेनदेन होने, कर छूट और कटौती के फर्जी दावे किए जाने तथा कर रिफंड एवं वास्तविक टीडीएस अलग-अलग होने की सूरत में नोटिस जारी किए जा सकते हैं।’

सीएनके में पार्टनर पल्लव प्रद्युम्न नारंग कहते हैं कि रिटर्न में बताई गई उस आय के लिए भी नोटिस जारी हो सकता है, जो फॉर्म 26एएस या वार्षिक सूचना ब्योरे (एआईएस) में बताई गई आय से मेल नहीं खाती हो या बहुत अधिक रिफंड किया जा रहा हो। आयकर विभाग से नोटिस मिलने पर सबसे पहले यह समझने की कोशिश करें कि नोटिस भेजा क्यों गया है। नोटिस मिलने पर दो काम किए जा सकते हैं।

बजाज बताते हैं, ‘या तो नोटिस पर हामी भरें, मांगा गया कर चुकाएं और कर विभाग को सूचना दे दें। या अगर आप नोटिस से सहमत नहीं हैं तो आईटी पोर्टल के जरिये अपना जवाब जरूर दें।’ यदि नोटिस का जवाब बताए गए समय के भीतर नहीं दिया जाता है तो आयकर विभाग मान लेता है कि कर वाकई बकाया है और जुर्माना भी लगा दिया जाता है।

Also read: Mutual Fund Rules: म्यूचुअल फंड स्कीम से कब निकाल लेना चाहिए पैसा ?

नोटिस का जवाब देने से पहले करदाता को अपने तर्क के समर्थन में सारे कागजात जमा कर लेने चाहिए। पीएसएल एडवोकेट्स ऐंड सॉलीसिटर्स में पार्टनर विपुल जय समझाते हैं, ‘करदाता को आयकर रिटर्न, बैंक स्टेटमेंट और दूसरे वित्तीय रिकॉर्ड जैसे सभी जरूरी दस्तावेज जुटा लेने चाहिए ताकि तय समय के भीतर नोटिस का पूरा विस्तृत जवाब दिया जा सके।’

जैन बताते हैं, ‘हर सवाल का विस्तृत जवाब देने के बाद भी प्रतिकूल आदेश आता है और करदाता से कर की मांग की जाती है तो अपील आयुक्त के पास अपील की जा सकती है।’कर विभाग से नोटिस आना बहुत खराब अनुभव हो सकता है मगर इसमें समझदारी से काम लेना चाहिए। शांत रहकर योग्य कर विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए और सच्चाई के साथ तुरंत जवाब देना चाहिए।

First Published - August 6, 2023 | 11:41 PM IST

संबंधित पोस्ट