facebookmetapixel
Jio Financial चेयरमैन कामथ ने जताई खुदरा ऋण बढ़ने की चिंताअमेरिका के राजदूत गोर बोले- भारत में श्रम सुधार से बढ़ेगा व्यापार अवसरम्युचुअल फंड में महिलाओं और छोटे शहरों से निवेश पर डिस्ट्रीब्यूटर्स को मिलेगा बोनसइन्फोसिस के बाद अब टीसीएस और विप्रो भी ला सकती हैं शेयर बायबैक ऑफरUS टैरिफ से मुश्किल में इंडियन ऑटो पार्ट्स, मारुति सुजूकी MD ने बताई राह3, 5, 8 या 10 साल: SIP से कितने साल में मिलता है सबसे ज्यादा रिटर्न, 15 साल के चार्ट से समझेंफेविकोल बनाने वाली कंपनी का शेयर पकड़ेगा रफ्तार! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, दिखा सकता है 23% का तगड़ा उछालइंजीनियरिंग बदलावों से अटक रहा नए वाहनों का लॉन्च, भारत चीन से पिछड़ रहाUrban Company IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, 103 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइबअगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्ज

केंद्र सरकार के कर्मचारी जल्द लें फैसला: NPS छोड़ UPS चुनने की डेडलाइन 30 जून, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

केंद्र सरकार के कर्मचारी 30 जून तक NPS से UPS में शिफ्ट हो सकते हैं, जिससे रिटायरमेंट के बाद हर महीने सुनिश्चित पेंशन और महंगाई राहत जैसे फायदे मिलेंगे।

Last Updated- June 21, 2025 | 7:00 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Freepik

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के तहत आने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारी को 30 जून तक यह तय करना है कि वे नई यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में जाना चाहते हैं या नहीं। UPS रिटायरमेंट के बाद हर महीने निश्चित पेंशन देती है, जो NPS में नहीं मिलती। यहां UPS के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।

UPS के लिए कौन पात्र है?

वे सभी केंद्रीय सरकारी कर्मचारी जो NPS के तहत हैं और 1 अप्रैल, 2025 को सेवा में हैं, UPS चुन सकते हैं। यह स्कीम उसी तारीख से लागू होगी।

UPS के मुख्य फायदे

  • निश्चित मासिक पेंशन: रिटायरमेंट से पहले के आखिरी 12 महीनों के औसत बेसिक वेतन का 50% पेंशन के रूप में मिलेगा, बशर्ते 25 साल की योग्य सेवा पूरी हो।
  • न्यूनतम पेंशन: अगर आप कम से कम 10 साल की सेवा के बाद रिटायर होते हैं, तो आपको हर महीने कम से कम 10,000 रुपये की पेंशन मिलेगी।
  • फैमिली पेंशन: अगर रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है, तो उनके जीवनसाथी को आखिरी पेंशन का 60% मिलेगा।
  • महंगाई राहत: सरकारी कर्मचारियों की डीए की तरह, UPS के तहत पेंशन पर डीआर (महंगाई राहत) लागू होगी।
  • लम्पसम लाभ: हर छह महीने की योग्य सेवा के लिए वेतन का 10% लम्पसम राशि के रूप में रिटायरमेंट पर मिलेगा।

Also Read: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: न्यूनतम 10 साल की सेवा वाले अब पा सकते हैं UPS के तहत अतिरिक्त लाभ

NPS से UPS में ऑनलाइन कैसे शिफ्ट करें?

पात्र कर्मचारी आधिकारिक ई-एनपीएस पोर्टल के जरिए खुद UPS में शिफ्ट कर सकते हैं। यहाँ स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया है:

  • https://enps.nsdl.com पर जाएं और यूनिफाइड पेंशन स्कीम मेन्यू में “NPS to UPS Migration” पर क्लिक करें।
  • PRAN और DOB डालें: अपना परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (PRAN) और जन्म तारीख डालें, फिर कैप्चा के जरिए वेरिफाई करें।
  • OTP वेरिफिकेशन: आपके रजिस्टर्ड मोबाइल या ईमेल पर एक वन-टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा। इसे डालकर आगे बढ़ें।
  • डिक्लेरेशन फॉर्म: UPS चुनने की अंतिम और अपरिवर्तनीय घोषणा को स्वीकार करें।
  • आधार/VID से ई-साइन: आधार या वर्चुअल ID डालें, OTP प्राप्त करें और ई-साइन प्रक्रिया पूरी करें।
  • कन्फर्मेशन डाउनलोड: एक पावती नंबर जेनरेट होगा, और आप माइग्रेशन फॉर्म की डाउनलोड करने योग्य कॉपी प्राप्त कर सकते हैं।

ऑफलाइन तरीका भी उपलब्ध है

इसके अलावा, कर्मचारी https://www.npscra.nsdl.co.in/ups.php से फॉर्म A2 डाउनलोड कर सकते हैं, इसे भरकर अपने नोडल ऑफिस में जमा कर सकते हैं।

First Published - June 21, 2025 | 7:00 PM IST

संबंधित पोस्ट