facebookmetapixel
दो महीने में 50% उछला टेलीकॉम शेयर, 8 महीने के हाई पर पंहुचा; ₹10 से भी कम है शेयर का भावजियो पेमेंट्स बैंक लाया ‘सेविंग्स प्रो, जमा पर 6.5% तक ब्याज; साथ में मिलेंगे ये 4 फायदेवै​श्विक चुनौतियों के बावजूद रियल एस्टेट पर निवेशकों का भरोसा कायम, संस्थागत निवेश 5 साल के औसत से ज्यादाQ2 रिजल्ट से पहले TCS से लेकर Infosys तक – इन 4 IT Stocks में दिख रहा है निवेश का मौका, चार्ट से समझें ट्रेंडNew UPI Rule: 8 अक्टूबर से UPI पेमेंट में आएगा बायोमेट्रिक फीचर, सिर्फ PIN नहीं होगा जरूरीवर्ल्ड बैंक ने FY26 के लिए भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाकर किया 6.5%, FY27 का घटायाWeWork India IPO का GMP हुआ धड़ाम, निवेशकों का ठंडा रिस्पॉन्स; आपने किया है अप्लाई ?नवंबर से SBI Card पर लगेगा 1% अतिरिक्त शुल्क, जानें कौन-कौन से भुगतान होंगे प्रभाविततीन साल में 380% रिटर्न दे चुका है ये जूलरी स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने दी BUY रेटिंग; कहा- ₹650 तक भरेगा उड़ानGST सुधार और नवरात्रि से कारों की बिक्री को बूस्ट, PVs सेल्स में 5.8% की इजाफा: FADA

4 हजार रुपये के डिस्काउंट पर यहां खरीदें सोना! साथ में मिलेगा इंटरेस्ट

सबसे ज्यादा डेली ट्रेडिंग वॉल्यूम मंगलवार को 65वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड यानी वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी सीरीज (SGBSEP31II) में देखा गया।

Last Updated- May 06, 2025 | 8:27 PM IST
Gold bonds will not come now! Preparation to reduce financial burden अब नहीं आएंगे गोल्ड बॉन्ड! वित्तीय बोझ कम करने की तैयारी

Sovereign Gold Bond on Discount: सोने की घरेलू कीमतों में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को तेजी देखी जा रही है। घरेलू फ्यूचर्स मार्केट में आज (6 मई) शाम के कारोबार में सोना 96,947 रुपये प्रति 10 ग्राम तक ऊपर गया। फिलहाल यह 96,938 के भाव पर है। इससे पहले एमसीएक्स (MCX) पर सोने के बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट ने पिछले हफ्ते गुरुवार (1 मई)  को 92,055 रुपये का इंट्राडे लो बनाया जबकि 22 अप्रैल को इसने 99,358 का नया रिकॉर्ड  हाई बनाया था। इस तरह पिछले गुरुवार के लो से सोना 5 हजार रुपये रिकवर हुआ है। हालांकि 22 अप्रैल के रिकॉर्ड हाई से यह अभी भी 2,400 रुपये नीचे है। उधर घरेलू स्पॉट मार्केट में सोना फिलहाल 96,800 के ऊपर है।

आईबीजेए (IBJA) के मुताबिक स्पॉट मार्केट में फिलहाल सोना 24 कैरेट (999) 96,888 के भाव पर है जबकि 2 मई को शुरुआती कारोबार में यह 93,393 रुपये प्रति 10 ग्राम तक नीचे चला गया था।

अगर आप मार्केट रेट पर 400 रुपये प्रति ग्राम तक के डिस्काउंट पर सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड बेहतरीन विकल्प है। इस बॉन्ड पर आपको सालाना 2.5 फीसदी इंटरेस्ट भी मिलता है। वहीं यदि आप इसे मैच्योरिटी तक होल्ड करते हैं तो आपको कोई टैक्स भी नहीं चुकाना पड़ता है।

हालांकि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कोई भी सीरीज पिछले साल फरवरी के बाद जारी नहीं की गई है। मौजूदा फॉर्म में इसके आगे भी जारी होने की संभावना नहीं है। लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आप इस बॉन्ड को खरीद नहीं सकते। वैसे निवेशक जिनके पास डीमैट अकाउंट है वे इसे सेकेंडरी मार्केट यानी स्टॉक एक्सचेंज (BSE/NSE) पर खरीद सकते हैं।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में न सिर्फ इस समय बेहतर ट्रेडिंग वॉल्यूम देखने को मिल रहा है बल्कि स्टॉक एक्सचेंज (BSE & NSE) पर ज्यादातर बॉन्ड तकरीबन 4 फीसदी  डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं।

एनएसई (NSE) से प्राप्त ताजा आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की 60 किस्त ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हैं, जिनमें सबसे ज्यादा डेली ट्रेडिंग वॉल्यूम मंगलवार (6 मई 2025) को 65वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड यानी वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी  सीरीज (SGBSEP31II) में देखा गया। इस किस्त में आज ट्रेडिंग वॉल्यूम 3,543 ग्राम दर्ज किया गया। यह बॉन्ड आज कारोबार की समाप्ति पर मार्केट प्राइस (9,689 रुपये) के मुकाबले 374 रुपये डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा था। गोल्ड बॉन्ड के इश्यू और रिडेम्प्शन प्राइस के निर्धारण में आईबीजेए की ओर से जारी सोने की कीमतों को ही आधार बनाया जाता है।

आईबीजेए (IBJA) के अनुसार मंगलवार (6 मई 2025) को बेंचमार्क 24 कैरेट गोल्ड (999) 9,689 रुपये प्रति 1 ग्राम के भाव पर बंद हुआ। NSE में आज कुल 25,704 यूनिट यानी ग्राम सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का ट्रेड हुआ।

अब सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की उन किस्तों पर डिस्काउंट का जायजा लेते हैं जहां ट्रेडिंग वॉल्यूम आज शानदार रहा 

SGBSEP31II (2023-24, Series II) 

SGB Tranche Issue price Daily volume LTP on NSE  Market price as per IBJA Discount/premium
2023-24, Series II Rs 5,923 3,543 units Rs 9,315  

Rs 9,689

 

Rs -374

SGBSEP29VI (2023-24, Series II) 

SGB Tranche Issue price Daily volume LTP on NSE  Market price as per IBJA Discount/premium
2021-22, Series VI Rs 4,732 2,848 units Rs 9,275  

Rs 9,689

 

Rs -414

SGBDE31III (2023-24, Series III)

SGB Tranche Issue price Daily volume LTP Market price as per IBJA Discount/premium

 

 

2023-24, Series III

 

Rs 6,199 2,682 units Rs 9,345.20 Rs 9,689  Rs -344

SGBAUG28V (2021-22, Series II)

SGB Tranche Issue price Daily volume LTP Market price as per IBJA Discount/premium
 

2021-22, Series II

 

 Rs 5,334 2,405 units Rs 9,375 Rs 9,689 Rs -314

SGBJUN31I (2023-24, Series I)

SGB Tranche Issue price Daily volume LTP Market price as per IBJA Discount/premium
 

2023-24, Series I

 

Rs 5,926 1,850 units Rs 9,315 Rs 9,689 Rs -374

Source: RBI, NSE, IBJA

 

First Published - May 6, 2025 | 8:04 PM IST

संबंधित पोस्ट