facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

BHIM ऐप पर UPI में जुड़ा नया फीचर! अब परिवार भी करेगा आपके साथ डिजिटल पेमेंट; जानें कैसे

UPI सर्कल का लॉन्च ऐसे समय में हुआ है जब डिजिटल पेमेंट सेवा तेजी से बढ़ रही है। NPCI के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में UPI ने 18.3 बिलियन लेनदेन दर्ज किए।

Last Updated- April 24, 2025 | 6:15 PM IST
UPI/यूपीआई
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: ShutterStock

NPCI भीम सर्विसेज लिमिटेड (NBSL) ने भीम ऐप पर एक नई सुविधा शुरू की है, जिसके जरिए यूजर्स यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के लिए सुरक्षित रूप से पांच “विश्वसनीय लोगों” को पेमेंट की अनुमति दे सकते हैं। हर लेनदेन के लिए खाताधारक को रियल-टाइम में मंजूरी देनी होगी।

UPI सर्कल का लॉन्च ऐसे समय में हुआ है जब डिजिटल पेमेंट सेवा तेजी से बढ़ रही है। NPCI के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में UPI ने 18.3 बिलियन लेनदेन दर्ज किए, जिनका मूल्य 24.77 ट्रिलियन रुपये था। यह मार्च की तुलना में लेनदेन की संख्या में 13.6 प्रतिशत और मूल्य में 12.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।

ALSO READ: Gold reclaims 96K: दो दिनों की गिरावट के बाद सोने में लौटी तेजी, 2 हजार रुपये से ज्यादा हुआ महंगा, रिकॉर्ड हाई से अभी भी 3,500 रुपये नीचे

NBSL की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललिता नटराज ने कहा, “भीम पर UPI सर्कल सिर्फ एक फीचर नहीं है; यह एक अधिक समावेशी और जुड़े हुए वित्तीय तंत्र की दिशा में एक कदम है। सुरक्षित और लचीला तरीका देकर, UPI सर्कल हमारे पैसे को साझा करने और प्रबंधन करने के तरीके को बेहतर बनाता है।”

UPI सर्कल क्या है?

UPI सर्कल भीम ऐप (वर्जन 4.0.2) पर उपलब्ध एक आंशिक अनुमति देने वाला टूल है। यह प्राइमरी यूजर को पांच अन्य यूजर्स, जैसे परिवार के सदस्य, सहकर्मी या दूसरे लोगों को उनके लिए UPI लेनदेन शुरू करने की अनुमति देने की सुविधा देता है। कोई भी पैसा तब तक नहीं जाता जब तक प्राइमरी यूजर हर लेनदेन को अपने UPI पिन के जरिए रियल-टाइम में मंजूरी नहीं देता। सभी लेनदेन प्राथमिक यूजर को पूरी तरह दिखाई देते हैं, जिससे पूर्ण पारदर्शिता और नियंत्रण बना रहता है।

UPI सर्कल क्यों महत्वपूर्ण है?

  • यह सुविधा वित्तीय समावेशन और लचीलापन बढ़ाने के लिए बनाई गई है, साथ ही सुरक्षा भी बरकरार रखती है। NBSL ने कुछ प्रमुख उपयोग बताए हैं:
  • बुजुर्गों को डिजिटल पेमेंट में मदद, जो इसे इस्तेमाल करने में कठिनाई महसूस करते हैं।  
  • युवाओं और बच्चों को माता-पिता की निगरानी में सीमित खर्च करने की सुविधा।  
  • छोटे व्यवसायों को कर्मचारियों को पूर्ण खाता एक्सेस दिए बिना ऑपरेशनल पेमेंट की अनुमति।  
  • डिजिटल रूप से अनुभवहीन यूजर्स, जैसे आश्रितों, को मार्गदर्शन के साथ वित्त प्रबंधन में मदद।

ALSO READ: पहलगाम हमले के बाद PM मोदी का सख्त संदेश, मिट्टी में मिला देंगे…आतंकियों को कल्पना से बड़ी सजा देंगे

भीम पर UPI सर्कल का उपयोग कैसे करें?

  • भीम ऐप को अपडेट करें या डाउनलोड करें (वर्जन 4.0.2 या बाद का)।  
  • होम स्क्रीन या मेनू पर ‘UPI सर्कल’ सेक्शन में जाएं।  
  • ‘सेकेंडरी यूजर जोड़ें’ पर टैप करें और उनकी UPI आईडी डालें या क्यूआर कोड स्कैन करें।  
  • डेलिगेशन टाइप को “हर पेमेंट को मंजूरी दें” के रूप में सेट करें।  
  • सेकेंडरी यूजर को निमंत्रण मिलता है; स्वीकार करने पर वे पेमेंट शुरू कर सकते हैं।  
  • प्राथमिक यूजर को हर लेनदेन के लिए रियल-टाइम मंजूरी अनुरोध मिलता है, जिसे UPI पिन के जरिए मंजूर करना होता है।
  • UPI सर्कल भीम ऐप के व्यापक अपग्रेड का हिस्सा है, जिसमें अब स्प्लिट एक्सपेंस, फैमिली मोड और स्पेंड डैशबोर्ड जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। 

First Published - April 24, 2025 | 6:12 PM IST

संबंधित पोस्ट