आपका पैसा

Bhavishya Portal: घर बैठे आसानी से देखें पेंशन विवरण, जीवन प्रमाण पत्र और फॉर्म 16 करें जमा

Bhavishya Portal: सरकार की योजना भविष्य में ज्यादातर पेंशन वितरित करने वाले बैंकों को इस पोर्टल से जोड़ने की है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 02, 2024 | 5:44 PM IST

सरकार के पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने बैंक ऑफ इंडिया के साथ मिलकर एक ऑनलाइन पेंशनभोगी पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल की मदद से पेंशनभोगी घर बैठे ही अपनी मासिक पेंशन स्लिप देख सकते हैं, जीवन प्रमाण पत्र का स्टेटस जांच सकते हैं, फॉर्म 16 जमा कर सकते हैं और भुगतान किए गए बकाया का विवरण देख सकते हैं। इतना ही नहीं, ये पोर्टल पांच बैंकों की पेंशन प्रोसेस और भुगतान सर्विसेज को एक जगह लाता है, जिससे काम और आसान हो गया है।

भविष्य पोर्टल को इंटीग्रेट करते हुए अब और भी बैंकों के साथ जोड़ा गया है। भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक के पेंशनभोगी अब इस पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं। सरकार की योजना भविष्य में ज्यादातर पेंशन वितरित करने वाले बैंकों को इस पोर्टल से जोड़ने की है।

इस पोर्टल की मदद से पेंशनभोगी ना सिर्फ अपनी मासिक पेंशन स्लिप देख सकते हैं और बकाया का विवरण प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि वे जीवन प्रमाण पत्र का स्टेटस जांच सकते हैं और फॉर्म 16 भी जमा कर सकते हैं।

भविष्य पोर्टल के जरिए पेंशन प्रोसेसिंग और भुगतान भी पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक हो जाएगा। पेंशन भुगतान आदेश अब कागज पर नहीं बल्कि डिजिटल रूप में जारी किए जाएंगे और इन्हें डिजिलॉकर में सुरक्षित रूप से रखा जाएगा।

पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग के सचिव वी श्रीनिवास ने कहा है कि भविष्य पोर्टल पेंशनभोगियों के लिए डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इंटिग्रेटेड पेंशन प्लेटफॉर्म क्या है?

पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग के भविष्य पोर्टल को खासतौर से पेंशन प्रोसेस को शुरू से अंत तक डिजिटल बनाने के लिए बनाया गया है। ये ना सिर्फ सुविधा प्रदान करता है बल्कि पारदर्शिता और तेजी भी लाता है। इस पोर्टल पर पेंशनभोगी अपने सारे जरूरी दस्तावेज और व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। पेंशन स्वीकृति की प्रगति के बारे में रिटायर कर्मचारियों को सीधे उनके मोबाइल या ईमेल पर जानकारी मिल जाएगी।

First Published : May 2, 2024 | 5:44 PM IST