अंतरराष्ट्रीय

भारत-अमेरिका ट्रेड डील जल्द होगी सकती है फाइनल, ट्रंप ने दिए संकेत; कहा – पीएम मोदी से शानदार रिश्ते

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के पीएम मोदी के साथ 'शानदार' संबंध हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण आर्थिक और रणनीतिक सुरक्षा साझेदार है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 11, 2025 | 8:52 AM IST

India US Trade Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने संकेत दिया है कि वॉशिंगटन और नई दिल्ली एक नयी ट्रेड डील को अंतिम रूप देने के करीब हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत पर लगाए गए शुल्क (टैरिफ) समय आने पर घटाए जा सकते हैं। ट्रंप ने यह टिप्पणी सेर्जियो गोर, जो भारत में नए अमेरिकी राजदूत नियुक्त हुए हैं, को शपथ दिलाते समय की।

उन्होंने कहा, ”हम भारत के साथ एक समझौते पर काम कर रहे हैं, जो पहले से बिल्कुल अलग होगा। उन्हें अभी मैं पसंद नहीं हूं, लेकिन वे फिर से मुझे पसंद करेंगे। हम एक निष्पक्ष सौदा कर रहे हैं। वे अच्छी तरह बातचीत करते हैं, इसलिए सेर्जियो, तुम्हें इस पर बारीकी से ध्यान देना होगा। मुझे लगता है हम सभी के लिए उपयुक्त कुछ हासिल करने के करीब हैं।”

टैरिफ में राहत संभव, ट्रंप का बयान

बाद में, ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप से समझौते की समयसीमा और शुल्क नीति पर सवाल पूछा गया। उन्होंने कहा, ”अभी टैरिफ ऊंचे हैं। यह रूसी तेल मुद्दे से जुड़ा था। लेकिन अब वह काफी हद तक कम हो गया है। हां, हम जल्द ही टैरिफ घटाएंगे।”

वार्ता आगे बढ़ रही है, लेकिन कुछ मुद्दे शेष

5 नवंबर को केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि ”भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत आगे बढ़ रही है, हालांकि कुछ ‘संवेदनशील और गंभीर मुद्दों’ पर अभी और काम करने की आवश्यकता है।”

दोनों देशों के वार्ताकारों की आखिरी बैठक 23 अक्टूबर को वर्चुअल रूप में हुई थी। मार्च से अब तक पहले चरण के समझौते के लिए पांच दौर की बातचीत हो चुकी है, जिसे मूल रूप से 2025 की शरद ऋतु तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था।

मोदी के शानदार संबंध: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ‘शानदार’ संबंध हैं। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि भारत इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण आर्थिक और रणनीतिक सुरक्षा साझेदार है।

ट्रंप ने सोमवार को ओवल ऑफिस में भारत के लिए नए अमेरिकी राजदूत सेर्जियो गोर के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी के साथ शानदार संबंध हैं और सेर्जियो (गोर) ने इसे और मजबूत किया है क्योंकि वे पहले ही प्रधानमंत्री के मित्र बन चुके हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘जैसे ही पता चला कि सेर्जियो राजदूत बनने वाले हैं, वे (भारतीय पक्ष) लगातार फोन करते रहे और कहते रहे, ‘हम इस व्यक्ति को जानना चाहते हैं और उन्हें जो दिखा, वह पसंद आया।’

First Published : November 11, 2025 | 8:47 AM IST