facebookmetapixel
नया साल, नए नियम: 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये कुछ जरूरी नियम, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा!पोर्टफोलियो में हरा रंग भरा ये Paint Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा – डिमांड में रिकवरी से मिलेगा फायदा, खरीदेंYear Ender: क्या 2026 में महंगाई की परिभाषा बदलेगी? नई CPI सीरीज, नए टारगेट व RBI की अगली रणनीतिGold–Silver Outlook 2026: सोना ₹1.60 लाख और चांदी ₹2.75 लाख तक जाएगीMotilal Oswal 2026 stock picks: नए साल में कमाई का मौका! मोतीलाल ओसवाल ने बताए 10 शेयर, 46% तक रिटर्न का मौकाYear Ender: 2025 में चुनौतियों के बीच चमका शेयर बाजार, निवेशकों की संपत्ति ₹30.20 लाख करोड़ बढ़ीYear Ender: 2025 में RBI ने अर्थव्यवस्था को दिया बूस्ट — चार बार रेट कट, बैंकों को राहत, ग्रोथ को सपोर्टPAN-Aadhaar लिंक करने की कल है आखिरी तारीख, चूकने पर भरना होगा जुर्माना2026 में मिड-सेगमेंट बनेगा हाउसिंग मार्केट की रीढ़, प्रीमियम सेगमेंट में स्थिरता के संकेतYear Ender 2025: IPO बाजार में सुपरहिट रहे ये 5 इश्यू, निवेशकों को मिला 75% तक लिस्टिंग गेन

अब FD होगी पूरी तरह सेफ! Axis Bank ने लॉन्च की ‘Lock FD’ सुविधा, डिजिटल धोखाधड़ी से मिलेगा छुटकारा

Axis Bank ने Lock FD सुविधा शुरू कर ग्राहकों की फिक्स्ड डिपॉजिट को डिजिटल धोखाधड़ी से बचाने का मजबूत समाधान पेश किया है।

Last Updated- August 05, 2025 | 5:11 PM IST
axis bank fd
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

अगर आप एक्सिस बैंक के ग्राहक हैं और अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को डिजिटल ठगों से सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। देश के बड़े निजी बैंकों में शुमार एक्सिस बैंक ने एक नई सुविधा ‘Lock FD’ शुरू की है। यह सुविधा खास तौर पर डिजिटल धोखाधड़ी से बचाने के लिए बनाई गई है, जो ग्राहकों को उनकी मेहनत की कमाई को और सुरक्षित करने का भरोसा देती है। इस फीचर को आप बैंक की मोबाइल ऐप ‘Open’ या फिर किसी भी ब्रांच के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

कंपनी के मुताबिक, ‘Lock FD’ सुविधा का मकसद है कि FD को कोई अनजान व्यक्ति डिजिटल तरीकों से समय से पहले तोड़ न सके। कंपनी का कहना है, “अगर आप इस सुविधा को चुनते हैं, तो आपकी FD को मोबाइल या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए समय से पहले बंद करने का ऑप्शन पूरी तरह ब्लॉक हो जाएगा। ऐसे में अगर आपको अपनी FD को तय समय से पहले तोड़ना हो, तो आपको बैंक की शाखा में जाना होगा। वहां आपकी पहचान की सख्ती से जांच होगी, जिससे कोई गलत व्यक्ति आपकी जमा राशि तक पहुंच ही न सके। खासकर उन लोगों के लिए यह सुविधा बहुत फायदेमंद है, जो डिजिटल बैंकिंग से कम वाकिफ हैं और जिन्हें साइबर ठगी का ज्यादा खतरा रहता है।”

Also Read: 2025 की सबसे तगड़ी FD स्कीमें! मिल रहा है 8.50% तक ब्याज – देखें कौन सा बैंक दे रहा सबसे ज्यादा रिटर्न

सुरक्षा के साथ सुविधा का तड़का

एक्सिस बैंक के डिजिटल बिजनेस, ट्रांसफॉर्मेशन और स्ट्रैटेजिक प्रोग्राम्स के ग्रुप एग्जीक्यूटिव समीर शेट्टी ने इस सुविधा के बारे में बताया, “हमारा मकसद है कि ग्राहकों को सुरक्षित और आसान बैंकिंग का अनुभव मिले। ‘Lock FD’ हमारा ऐसा ही एक कदम है, जो डिजिटल धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए उठाया गया है। यह फीचर ग्राहकों की FD को अनधिकृत डिजिटल पहुंच से बचाता है और उनकी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखने में मदद करता है।”

यह सुविधा बैंक के सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। आप इसे एक्सिस बैंक की मोबाइल ऐप या नजदीकी शाखा के जरिए एक्टिवेट कर सकते हैं। इतना ही नहीं, बैंक ने हाल ही में अपनी मोबाइल ऐप पर ‘इन-ऐप मोबाइल OTP’ सुविधा भी शुरू की है, जो OTP से जुड़ी धोखाधड़ी और घोटालों से बचाने में मदद करती है।

First Published - August 5, 2025 | 5:09 PM IST

संबंधित पोस्ट