facebookmetapixel
Byju के फाउंडर को अमेरिकी कोर्ट से बड़ा झटका: एक अरब डॉलर से ज्यादा चुकाने का दिया आदेशTerm Insurance Plans: 30 साल से कम उम्र वालों के लिए बेहतरीन टर्म इंश्योरेंस प्लान्स यहां देखेंयूके में PR के लिए अब 5 नहीं 10 साल का करना होगा इंतजार! जानें नए नियम$500 मिलियन का बड़ा दांव! TPG और Warburg सायरियन लैब्स में कर सकते हैं इन्वेस्टकौन थे विंग कमांडर Namansh Syal? जिनकी दुबई एयरशो के दौरान गई जानNew Aadhaar App: आपकी पहचान अब पूरी तरह प्राइवेट, नए आधार ऐप में हैं ये खास फीचर्सफेक न्यूज पर सख्ती! सरकार बदलेगी IT नियम, बदनाम करने वाली डिजिटल सामग्री पर रोकरेल मंत्रालय का बड़ा कदम: NMP 2.0 में मुद्रीकरण से 2.5 लाख करोड़ जुटाएगा रेलवे4 नए लेबर कोड आज से लागू: कामगारों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा, मौजूदा श्रम कानून बनेंगे सरलरुपये में तेज गिरावट: डॉलर के मुकाबले 89.5 के पार, बॉन्ड यील्ड में उछाल

डीएक्टिवेट हो गया आपका Aadhaar नंबर? इस तरह से कर सकते हैं फिर से एक्टिव

Aadhaar: अगर आपको भी संदेह है कि आपका आधार नंबर डीएक्टिवेट हो गया है, तो उसे जांचने और दोबारा एक्टिवेट कराने के कुछ आसान उपाय हैं।

Last Updated- July 23, 2025 | 1:00 PM IST
Aadhaar number activation
Representative Image

क्या आपको मालूम है कि आधार नंबर भी बंद (डीएक्टिवेट) हो सकता है? अगर किसी व्यक्ति के पास एक से अधिक आधार कार्ड हैं, उसने लंबे समय तक आधार का उपयोग नहीं किया है या रजिस्ट्रेशन के समय गलत जानकारी दी है, तो ऐसे मामलों में उसका आधार नंबर अस्थायी रूप से निष्क्रिय हो सकता है।

अगर आपको भी संदेह है कि आपका आधार नंबर डीएक्टिवेट हो गया है, तो उसे जांचने और दोबारा एक्टिवेट कराने के कुछ आसान उपाय हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी आधार से जुड़ी दिक्कत को हल कर सकते हैं।

ऐसे जांचें आधार नंबर एक्टिव है या नहीं

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में mAadhaar ऐप इंस्टॉल करें।

  • ऐप में लॉगिन करने की कोशिश करें।

  • अगर आप आसानी से लॉगिन कर पा रहे हैं और अपना आधार कार्ड डाउनलोड भी हो रहा है, तो इसका मतलब है कि आपका आधार नंबर चालू है।

  • लेकिन अगर लॉगिन के दौरान कोई एरर मैसेज दिखाई देता है, तो संभव है कि आपका आधार नंबर डीएक्टिवेट हो गया हो।

यह भी पढ़ें: UIDAI की नई पहल: अब स्कूलों में बच्चों का आधार कार्ड होगा अपडेट, 45 दिनों में शुरू होगा मोबाइल बायोमेट्रिक ड्राइव

आधार नंबर को दोबारा एक्टिवेट कैसे करें?

अगर वाकई में आपका आधार डीएक्टिवेट हो गया है, तो उसे फिर से चालू कराने के लिए ये स्टेप्स अपनाएं:

  1. सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं।

  2. वेबसाइट के नीचे की तरफ Aadhaar Services सेक्शन में जाएं।

  3. यहां आपको “Verify an Aadhaar Number” का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

  4. OTP के जरिए सत्यापन प्रक्रिया पूरी करें।

  5. सत्यापन के बाद आपका आधार नंबर दोबारा एक्टिव हो सकता है।

नहीं हो रहा एक्टिवेट? तो कॉल करें 1947 पर

अगर ऊपर बताई गई प्रक्रिया से आधार चालू नहीं हो रहा है, तो आप UIDAI के टोल-फ्री नंबर 1947 पर संपर्क करें।

  • यह हेल्पलाइन नंबर 24×7 काम करता है।

  • यहां से आपको यह पता चल सकता है कि आपका आधार क्यों डीएक्टिवेट हुआ और इसे दोबारा चालू कराने के लिए क्या जरूरी कदम उठाने होंगे।

यह भी पढ़ें: PhonePe यूजर्स के लिए खास क्रेडिट कार्ड, ₹5000 तक ट्रैवल वाउचर समेत कई फायदे; चेक करें डीटेल्स

आधार सेवा केंद्र जाएं

अगर फोन कॉल और ऑनलाइन माध्यम से समाधान नहीं मिल रहा है, तो फिर आपके पास निकटतम आधार सेवा केंद्र जाने का विकल्प है।

  • वहां जाकर आप अपनी पहचान और दस्तावेजों की पुष्टि कर सकते हैं।

  • सेवा केंद्र पर अधिकारी आपकी समस्या को समझकर उसका स्थायी समाधान देंगे।

सलाह: पहले mAadhaar ऐप या UIDAI वेबसाइट की मदद लें। इससे समय और मेहनत दोनों की बचत होगी।

First Published - July 23, 2025 | 1:00 PM IST

संबंधित पोस्ट