facebookmetapixel
UNGA में एस जयशंकर ने ब्रिक्स मंत्रियों के साथ की बैठक, वैश्विक व्यापार और शांति को लेकर हुई चर्चाUpcoming IPOs next week: अगले हफ्ते मार्केट में IPO और लिस्टिंग की बौछार, निवेशकों के लिए खुलेंगे अवसरHDFC बैंक की दुबई शाखा पर DFSA का प्रतिबंध, नए ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग पर रोकडिफेंस PSU को सेना से मिला ₹30,000 करोड़ का तगड़ा आर्डर, मिसाइल सिस्टम ‘अनंत शस्त्र’ बनाएगी कंपनीशादी के बाद 46% महिलाएं छोड़ती हैं काम, 42% पुरुषों ने लिया तलाक के लिए लोन; सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने शेयरों का करेंगी स्प्लिट, निवेशकों के लिए शेयर खरीदना होगा आसानBonus Stocks: अगले हफ्ते शेयरधारकों को बड़ी सौगात, 3 कंपनियां करने जा रही हैं बोनस शेयरNavratri Financial Tips: दशहरा पर जीत सिर्फ रावण पर नहीं, पैसों पर भी जरूरी; एक्सपर्ट के 9 मनी मैनेजमेंट मंत्रक्या आपकी नौकरी खतरे में है? ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक कियोसाकी ने जॉब करने वालों को क्या सलाह दी3 साल में 435% का रिटर्न! यह फार्मा कंपनी निवेशकों को देगी 250% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

डिपॉजिटर्स को लुभाने के लिए 3 बैंकों ने बढ़ाईं ब्याज दरें

बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें

Last Updated- October 13, 2023 | 9:29 PM IST
अगर आपने FD में किया है निवेश तो अप्रैल में जरूर निपटा लें ये काम, If you have invested in FD then definitely complete this work in April.

लोगों से बैंकों में ज्यादा पैसा डिपॉजिट कराने के लिए तीन बैंकों ने नई तिमाही (Q3FY24) के दो सप्ताह के भीतर कुछ मैच्योरिटी अवधि की डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। इस पैसे का इस्तेमाल कर्जदारों को कर्ज देने के लिए किया जाएगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने 3 साल तक की फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरें 50 आधार अंक तक बढ़ा दी हैं। इसका मतलब यह है कि अगर आप 3 साल तक के लिए पैसा डिपॉजिट करते हैं तो आपको अपनी एफडी पर ज्यादा ब्याज मिलेगा। यह ऑफर निवासी और अनिवासी भारतीयों दोनों के लिए उपलब्ध है। नई दरें 2 करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट पर लागू होती हैं और 9 अक्टूबर, 2023 से प्रभावी हैं।

पुणे स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) ने कुछ फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरों में 125 आधार अंकों तक की बढ़ोतरी की है। अगर आप 46-90 दिनों के लिए पैसा डिपॉजिट करते हैं तो आपको अपनी एफडी पर ज्यादा ब्याज मिलेगा। नई दर 4.75% है, जो 13 अक्टूबर 2023 से प्रभावी है।

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 8.95% प्रति साल की ब्याज दर के साथ 701 दिनों की एक नई विशेष डिपॉजिट स्कीम शुरू की है। यह इसकी पिछली 18 महीने-1,000 दिन की बकेट डिपॉजिट योजना पर ब्याज दर से ज्यादा है, जो प्रति साल 7.4% थी।

बैंकरों ने कहा है कि उन्होंने अन्य बैंकों द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरों के बराबर करने के लिए कुछ फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि बैंक डिपॉजिटर्स से ज्यादा धन आकर्षित करने के लिए कंपटीशन कर रहे हैं।

चालू वित्त साल (H1FY24) के पहले छह महीनों में बैंकों ने पिछले साल की समान अवधि की तुलना में काफी ज्यादा धन जुटाया। भारतीय रिज़र्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, कमर्शियल बैंकों ने वित्त वर्ष 2024 में 22 सितंबर 2023 तक ~10.89 ट्रिलियन जुटाए, जबकि वित्त साल 23 की समान अवधि में यह राशि ~5.66 ट्रिलियन थी। यह 6.8% की वृद्धि दर है, जो एक साल पहले 3.4% थी।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा टाइट साइकिल में फिक्स्ड डिपॉजिट दरों में लोन दरों की तुलना में ज्यादा वृद्धि हुई है। इसका मतलब यह है कि बैंक लोन लेने वालों से ब्याज वसूलने की तुलना में डिपॉजिटर्स को ज्यादा ब्याज दरें ऑफर कर रहे हैं।

फिक्स्ड डिपॉजिट दरों में सबसे बड़ी वृद्धि छोटी परिपक्वता अवधि (180 दिनों तक) के लिए की गई है। ऐसा इसलिए संभव है क्योंकि बैंकों को कम समय में में पैसे की ज्यादा आवश्यकता होती है, इसलिए वे अल्पकालिक डिपॉजिटर्स को आकर्षित करने के लिए हाई ब्याज दरें ऑफर करने को तैयार हैं।

सेविंग डिपॉजिट दरें, जो कुल डिपॉजिट का एक तिहाई हिस्सा हैं, लगभग अपरिवर्तित बनी हुई हैं। करंट अकाउंट की शेष राशि, जो कुल डिपॉजिट का 9.6% है, पर कोई ब्याज नहीं मिलता है।

First Published - October 13, 2023 | 9:29 PM IST

संबंधित पोस्ट