बाजार

Sony के मर्जर रद्द करने की खबरों से Zee Entertainment को लगा 440 वोल्ट का झटका! 10% से ज्यादा लुढ़के शेयर

रिपोर्ट ने बताया कि दोनों कंपनियों के बीच अभी बातचीत जारी है और इसे 20 जनवरी के पहले ही अंतिम रूप दिया जा सकता है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 09, 2024 | 12:21 PM IST

Zee Entertainment share price: Zee Entertainment के शेयरों में मंगलवार यानी 9 जनवरी को शुरुआती कारोबार के दौरान 10 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी के शेयरों में यह जबरदस्त गिरावट Sony Group के साथ इसके प्रस्तावित मर्जर को रद्द करने की खबरों के बीच आई है।

Zee Entertainment के शेयर की कीमत आज 277.45 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 249.75 रुपये के 10 प्रतिशत निचले सर्किट पर खुली।

CNBC-TV18 के अनुसार, ज़ी एंटरटेनमेंट के लगभग 1.35 करोड़ शेयर, कुल इक्विटी का लगभग 1.4 प्रतिशत, औसतन 252 रुपये में बदल गए। इनकी , कीमत 340.1 करोड़ रुपये है।

Sony की मर्जर समझौते को रद्द करने की योजना

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Sony Group दरअसल ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (Zee Entertainment Enterprises) के साथ अपनी भारतीय इकाई के मर्जर समझौते को रद्द करने की योजना बना रहा है।

BSE पर Zee Entertainment का शेयर 10:50 बजे 9.97 प्रतिशत या 27.65 रुपये की गिरावट के साथ 249.80 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़ें: वाइन कंपनी के शेयरों की खुमार में डूबे निवेशक, 2 दिन में 30 फीसदी चढ़ गए भाव; ब्रोकरेज ने क्या दी राय?

Zee एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Zee Entertainment Enterprises Ltd.) और सोनी ग्रुप कॉर्प (Sony Group Corp ) के बीच विलय को लेकर अंतिम फैसला जल्द ही आने वाला है।

ब्लूमबर्ग के अनुसार, Sony ग्रुप कॉर्प ज़ी एंटरटेनमेंट के साथ विलय को रद्द करने की योजना बना रहा है और वह इसके लिए 20 जनवरी को समाप्ति पत्र यानी टर्मिनेशन लेटर भेज सकता है।

पुनीत गोयनका बनेंगे CEO या खत्म हो जाएगी डील

रिपोर्ट में कहा गया कि दोनों कंपनियों के मर्जर के बाद बनने वाले CEO को लेकर खींचतान के बीच सोनी इस सौदे को रद्द करने की योजना बना रही है। इस बात को लेकर संदेह बना हुआ है कि क्या ZEEL के CEO पुनीत गोयनका कंपनी का नेतृत्व करेंगे या नहीं।

बता दें कि पुनीत गोयनका ZEEL के फाउंडर सुभाष चंद्रा के बेटे हैं। कथित तौर पर सोनी ग्रुप नहीं चाहता कि रेगुलेटरी जांच के बीच गोयनका मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी का नेतृत्व करें।

पिछले महीने, दोनों कंपनियों को अपने भारतीय ऑपरेशन के मर्जर को बंद करने के लिए एक महीने की छूट दी गई थी, अगर मर्जर पूरा हो जाता है तो वह 10 अरब डॉलर की मीडिया दिग्गज कंपनी बन जाएगी।

यह भी पढ़ें: कंडोम बनाने वाली कंपनी में जमकर हो रहे निवेश, 6 महीने में 468 फीसदी उछले शेयर, इस ऐलान के बाद और आई तेजी

अब तक ZEEL-Sony के बीच नहीं बनी बात, क्यों?

ZEEL ने इस अवधि को बढ़ाने का अनुरोध किया था। मगर, सोनी ने एक बयान में कहा कि वह ZEEL की अन्य महत्वपूर्ण समापन शर्तों को पूरा करने की योजना जानने को इच्छुक हैं।

रिपोर्ट ने बताया कि दोनों कंपनियों के बीच अभी बातचीत जारी है और इसे 20 जनवरी के पहले ही अंतिम रूप दिया जा सकता है।

First Published : January 9, 2024 | 11:02 AM IST