Yes Bank Share Price: यस बैंक लिमिटेड (Yes Bank) के शेयर शुक्रवार को 9 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर लगभग चार साल के हाई लेवल पर पहुंच गए। बैंक के शेयरों में यह तेजी दरअसल एसबीआई (SBI) के एक बयान के बाद आई है। इस बयान में एसबीआई ने कहा है कि उसकी यस बैंक में अपनी हिस्सेदारी नहीं बेचने की कोई योजना नहीं है।
प्राइवेट सेक्टर बैंक के शेयरों में पिछले चार दिनों से उछाल आ रहा है। इससे पहले मंगलवार को एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को यस बैंक समेत छह बैंकों में 9.5 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से नियामक मंजूरी मिल गई। इसके बाद से बैंक के शेयरों में तेजी जारी है।
एसबीआई की यस बैंक में 26.13% हिस्सेदारी
BSE पर उपलब्ध शेयरधारकों के आंकड़ों के अनुसार, एसबीआई की यस बैंक में 26.13 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि एचडीएफसी बैंक की निजी ऋणदाता में 3 फीसदी हिस्सेदारी है।
यस बैंक के शेयर आज 4% से ज्यादा चढ़े
यस बैंक के शेयर आज शुरूआती कारोबार में 9.50 प्रतिशत तक चढ़ गए, जो 27 मार्च, 2020 के बाद का सबसे हाई लेवल है। दोपहर 1:45 बजे यस बैंक के शेयर 4.33 प्रतिशत या 1.30 रुपये की बढ़त के साथ 31.30 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
पिछले एक साल में 85.46 % बढ़ा यस बैंक का शेयर
पिछले 12 महीनों में यस बैंक का शेयर (Yes Bank Share) 85.46 प्रतिशत बढ़ गया है। वहीं, पिछले एक महीने में बैंक के शेयर ने 29.13 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी पर नजर रखने वाले 13 विश्लेषकों में से चार ने ‘होल्ड’ करने की सलाह दी है और 9 ने ‘बेचने’ की सलाह दी है।