facebookmetapixel
Market Outlook: इस सप्ताह US Fed की नीति और WPI डेटा पर रहेगी नजर, बाजार में दिख सकती है हलचलPower of ₹10,000 SIP: बाजार के पीक पर जिसने शुरू किया, वही बना ज्यादा अमीर!थाईलैंड में बढ़ा निवेशकों का भरोसा, इंडोनेशिया से तेजी से निकल रही पूंजी15 सितंबर को वक्फ एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट देगा अंतरिम आदेशAmazon Now बनाम Blinkit-Swiggy: कौन जीतेगा भारत में Quick Commerce की जंग?Adani Group की यह कंपनी बिहार में करेगी $3 अरब का निवेश, सोमवार को शेयरों पर रखें नजर!Stock Split: अगले हफ्ते तीन कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, निवेशकों को मिलेगा बड़ा फायदा; जानें रिकॉर्ड डेटCBIC ने कारोबारियों को दी राहत, बिक्री के बाद छूट पर नहीं करनी होगी ITC वापसी; जारी किया नया सर्कुलरNepal Crisis: नेपाल में अगला संसदीय चुनाव 5 मार्च 2026 को होगा, राष्ट्रपति ने संसद को किया भंगट्रंप का नया फरमान: नाटो देश रूस से तेल खरीदना बंद करें, चीन पर लगाए 100% टैरिफ, तभी जंग खत्म होगी

Nifty 50 गिरकर 20,000 के नीचे जाएगा? जानिए क्या कहते हैं जानकार

कमजोर नतीजों और ग्लोबल सेंटीमेंट के कारण मार्केट पर दबाव, लेकिन बेस केस नहीं

Last Updated- April 08, 2025 | 5:12 PM IST
NSE

हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ की वजह से ग्लोबल मार्केट में गिरावट आई है, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि सिर्फ इस वजह से निफ्टी 50 इंडेक्स 20,000 के नीचे नहीं जाएगा। हालांकि, अगर मार्च 2025 की तिमाही (Q4-FY25) के कॉर्पोरेट नतीजे और कंपनी गाइडेंस उम्मीद से कमजोर रहे, तो निफ्टी 20,000 का स्तर छू सकता है।

21,000 पर सपोर्ट, उतार-चढ़ाव के साथ रिकवरी संभव

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट नंदीश शाह का मानना है कि निफ्टी को 21,000 के आसपास सपोर्ट मिल सकता है और वहां से थोड़ी रिकवरी संभव है। उनका कहना है कि टैरिफ से जुड़ी ज्यादातर निगेटिव खबरें पहले ही मार्केट में शामिल हो चुकी हैं, इसलिए भारतीय बाजारों ने हाल की गिरावट में बाकी देशों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है।

ट्रंप नहीं, बल्कि ग्लोबल सेंटीमेंट है बड़ी वजह

शाह ने कहा, “फिलहाल की गिरावट भारतीय बाजार की कमजोरी की वजह से नहीं है, बल्कि ग्लोबल सेंटीमेंट की वजह से है। लेकिन आगे का रास्ता इस बात पर निर्भर करेगा कि कंपनियों के नतीजे कैसे आते हैं। अगर नतीजे और गाइडेंस कमजोर रहे, तो निफ्टी 20,000 तक गिर सकता है – लेकिन यह मेरा बेस केस नहीं है।”

गिरावट के बाद जबरदस्त उछाल

मंगलवार को निफ्टी में 300 पॉइंट्स (1.4%) की बढ़त देखने को मिली और इंडेक्स 22,475 तक पहुंच गया। इससे एक दिन पहले सोमवार को मार्केट में 742 पॉइंट्स (3.24%) की तेज गिरावट आई थी।

छह महीने से डाउनट्रेंड में है बाजार

भारतीय शेयर बाजार बीते छह महीनों से गिरावट में हैं। इसकी वजह है – ज्यादा वैल्यूएशन, कमजोर नतीजे, विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और अब ट्रंप की टैरिफ नीति। सितंबर 2024 में निफ्टी ने 26,277 का ऑल-टाइम हाई बनाया था, लेकिन अप्रैल 7 तक वह 17.3% टूट चुका है। पिछले 9 ट्रेडिंग सेशंस में निफ्टी 2,100 पॉइंट्स गिर चुका है और अब 20,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से केवल 1,750 पॉइंट्स ऊपर है।

आगे क्या? 22,800 पर रेजिस्टेंस, 21,300 पर सपोर्ट

रिलायंस ब्रोकिंग के रिसर्च हेड अजीत मिश्रा का मानना है कि निफ्टी को 22,500–22,800 के बीच रेजिस्टेंस मिल सकता है। अगर निफ्टी 21,700 के नीचे बंद होता है, तो यह 21,300 तक फिसल सकता है।

टेक्निकल चार्ट क्या कहता है?

टेक्निकल इंडिकेटर्स जैसे RSI, स्टोकास्टिक और MACD ने डेली चार्ट पर निगेटिव सिग्नल दिए हैं। इससे संकेत मिलता है कि निकट भविष्य में बाजार कमजोर रह सकता है। सोमवार की गिरावट ने 22,900 को नया रेजिस्टेंस बना दिया है।

19,700 तक गिर सकता है बाजार?

मीडियम टर्म चार्ट पर देखा जाए, तो निफ्टी अपने 100-सप्ताह की मूविंग एवरेज (22,145) पर आ पहुंचा है। अगर यह स्तर टूटता है, तो अगला सपोर्ट 200-WMA यानी लगभग 19,700 पर होगा। महीने के चार्ट पर निफ्टी 21,500 के सुपर ट्रेंड सपोर्ट पर टिका है। अगर यह स्तर भी टूटता है, तो निफ्टी 50-मंथली मूविंग एवरेज के पास यानी 19,500 तक जा सकता है।

CLICK HERE FOR THE CHART

एक पुराना ‘गैप’ भी बन रहा है वजह

दिसंबर 2023 में निफ्टी ने 20,291 से 20,508 के बीच एक ‘गैप’ छोड़ा था। इतिहास गवाह है कि निफ्टी समय के साथ इन ‘गैप्स’ को भरता है। इसलिए 20,291 के नीचे जाना संभावित है।

First Published - April 8, 2025 | 5:05 PM IST

संबंधित पोस्ट