बाजार

Upcoming IPO: 4 बड़े और 1 SME आईपीओ की एंट्री से संवत 2081 के पहले सप्ताह बाजार में बढ़ेगी हलचल

अमेरिका में 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव, फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय, FPI की गतिविधियां इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगे।

Published by
अंशु   
Last Updated- November 03, 2024 | 4:56 PM IST

Upcoming IPO: सोमवार, 4 नवंबर से शुरू होने वाला संवत 2081 का पहला सप्ताह निवेशकों के लिए काफी उत्साहजनक रहने वाला है। इस सप्ताह, दलाल स्ट्रीट पर चार मेनबोर्ड और एक SME आईपीओ की एंट्री से चहल-पहल बनी रहेगी। इसके अलावा, अमेरिका में पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव, फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की गतिविधियों और घरेलू कंपनियों के तिमाही नतीजे इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगे।

मेनबोर्ड से 4 और SME सेगमेंट से लॉन्च होगा 1 आईपीओ

मेनबोर्ड सेगमेंट से ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली दिग्गज कंपनी स्विगी (Swiggy), सैगिलिटी इंडिया (Sagility India), एसीएमई सोलर होल्डिंग्स (ACME Solar Holdings) और निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस (Niva Bupa Health Insurance) के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहे हैं। साथ ही, SME सेगमेंट की नीलम लिनेन एंड गारमेंट्स (Neelam Linens and Garments) का आईपीओ भी शुक्रवार, 8 नवंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल जाएगा।

Swiggy IPO

ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली दिग्गज कंपनी स्विगी का 11,327 करोड़ रुपये का आईपीओ बुधवार 6 नवंबर को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और शुक्रवार, 8 नवंबर को बंद होगा। यह भारत में छठा सबसे बड़ा आईपीओ है। आईपीओ का प्राइस बैंड 371-390 रुपये रखा गया है। स्विगी के आईपीओ का एक लॉट 38 शेयरों का है, जिसका मतलब है कि निवेशक न्यूनतम 38 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

11,327 करोड़ रुपये के आईपीओ में 115,358,974 शेयरों का ताजा निर्गम और 175,087,863 शेयरों का बिक्री प्रस्ताव शामिल है, जिनकी फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर है।

सब्सक्रिप्शन विंडो बंद होने के बाद, स्विगी आईपीओ के शेयरों का आवंटन सोमवार, 11 नवंबर 2024 को फाइनल होने की उम्मीद है और कंपनी के शेयर मंगलवार, 12 नवंबर 2024 को आवंटियों के डीमैट खातों में जमा किए जाएंगे। स्विगी के शेयर 13 नवंबर 2024, बुधवार को BSE और NSE पर लिस्ट होने की संभावना है।

Sagility India IPO

सैगिलिटी इंडिया आईपीओ से 2,106.60 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह इश्यू पूरी तरह से 702,199,262 शेयरों के बिक्री प्रस्ताव (OFS) पर आधारित है, जिनका फैस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है। सैगिलिटी इंडिया आईपीओ का प्राइस बैंड 28-30 रुपये रखा गया है। यह आईपीओ मंगलवार, 5 नवंबर से गुरुवार, 7 नवंबर 2024 तक पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा।

सब्सक्रिप्शन विंडो बंद होने के बाद, शेयरों का आवंटन शुक्रवार, 8 नवंबर 2024 को फाइनल होने की उम्मीद है और कंपनी के शेयर सोमवार, 11 नवंबर 2024 को आवंटियों के डीमैट खातों में जमा किए जाएंगे। सैगिलिटी इंडिया के शेयर 12 नवंबर 2024, मंगलवार को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने की संभावना है।

Also read: Samvat 2081 के टॉप 10 स्टॉक, ब्रोकरेज फर्मों ने दांव लगाने के लिए इन मिड और लार्ज कैप शेयरों को बताया बेस्ट चॉइस!

ACME Solar Holdings IPO

एसीएमई सोलर होल्डिंग्स के 2,900 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए तीन दिवसीय सब्सक्रिप्शन विंडो बुधवार, 6 नवंबर 2024 से शुक्रवार, 8 नवंबर तक खुला रहेगा। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 275-289 रुपये और लॉट साइज 51 शेयरों का रखा है। इसके मुताबिक, निवेशक न्यूनतम 51 शेयरों के लिए और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

सब्सक्रिप्शन विंडो बंद होने के बाद, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स आईपीओ के शेयरों का आवंटन सोमवार, 11 नवंबर 2024 को फाइनल होने की उम्मीद है और कंपनी के शेयर मंगलवार, 12 नवंबर 2024 को आवंटियों के डीमैट खातों में जमा किए जाएंगे। एसीएमई सोलर होल्डिंग्स के शेयर 13 नवंबर 2024, बुधवार को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने की संभावना है।

Niva Bupa Health Insurance IPO

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का आईपीओ गुरुवार, 7 नवंबर को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और सोमवार, 11 नवंबर को बंद होगा। आईपीओ के माध्यम से कंपनी की योजना 2,200 करोड़ जुटाने की है। यह इश्यू 800 करोड़ के नए निर्गम (फ्रेश इश्यू) और 1,400 करोड़ के बिक्री पेशकश (OFS) का संयोजन है। निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ का प्राइस बैंड अभी घोषित नहीं किया गया है।

First Published : November 3, 2024 | 4:56 PM IST