facebookmetapixel
Bonus Issue Alert: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने निवेशकों को देंगी बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट फिक्सDMart Q3 Results: Q3 में मुनाफा 18.28% बढ़कर ₹855 करोड़ के पार, रेवेन्यू ₹18,100 करोड़ पर पहुंचाभारत पहुंचे US के नए राजदूत गोर,कहा: वापस आकर अच्छा लग रहा, दोनों देशों के सामने कमाल के मौकेCorporate Action: स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड से बढ़ेगी हलचल, निवेशकों के लिए उत्साह भरा रहेगा अगला हफ्ताIran Protest: निर्वासित ईरानी शाहपुत्र पहलवी का नया संदेश- विरोध तेज करें, शहरों के केंद्रों पर कब्जे की तैयारी करें350% का तगड़ा डिविडेंड! 5 साल में 960% का रिटर्न देने वाली कंपनी का निवेशकों को जबरदस्त तोहफाSuzuki ने उतारा पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Access, बुकिंग हुई शुरू! जानें कीमत65 मौतें, 2311 गिरफ्तारी के बाद एक फोन कॉल से सरकार विरोधी प्रदर्शन और तेज….आखिर ईरान में हो क्या रहा है?US Visa: अमेरिकी वीजा सख्ती ने बदला रुख, भारतीय एग्जीक्यूटिव्स की भारत वापसी बढ़ीStock Split: अगले हफ्ते चार कंपनियां करेंगी शेयरों का स्प्लिट, छोटे निवेशकों की रहेगी नजर

IPO में नहीं मिल पा रहा अलॉटमेंट! याद कर लें ब्रोकरेज के ये 6 Tips, शेयर मिलने के बढ़ जाएंगे चांस

इस साल अब तक (17 दिसंबर) करीब 141 आईपीओ आ चुके हैं। इनमें मेन बोर्ड पर 76 और एसएमई प्लेटफॉर्म पर 65 पब्लिक इश्यू ने दस्तक दी।

Last Updated- December 19, 2024 | 5:57 PM IST
Gujarat Kidney IPO

IPO Allotment Tips: शेयर बाजार में बीते कुछ सालों से प्राइमरी मार्केट का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। इस साल अब तक (17 दिसंबर) करीब 141 आईपीओ आ चुके हैं। इनमें मेन बोर्ड पर 76 और एसएमई प्लेटफॉर्म पर 65 पब्लिक इश्यू ने दस्तक दी। इनमें खास बात यह रही कि करीब 117 आईपीओ में निवेशकों को लिस्टिंग गेन हुआ। आईपीओ के जरिए पैसे बनाने की होड़ में कई ऐसे भी निवेशक हैं जिन्हें मौका ही नहीं मिल पाता। ऐसा इसलिए क्योंकि तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें आईपीओ का अलॉटमेंट नहीं मिल पाता है।

अक्सर कई आईपीओ कई गुना तक ओवरसब्सक्राइब हो जाते हैं। ऐसे में रिटेल निवेशकों के अलॉटमेंट की संभावना कम हो जाती है। इन आशंकाओं के बीच अगर निवेशक कुछ जरूरी टिप्स को ध्यान में रखें तो आईपीओ अलॉटमेंट होने की संभावना बढ़ सकती है। ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान ने एक ब्लॉग पोस्ट में कुछ ऐसे टिप्स बताए हैं।

Also Read: IPO में कैसे आपको अलॉट होता है शेयर? समझ लीजिए पूरा प्रोसेस

1. सिर्फ एक लॉट के लिए आवेदन करें

आईपीओ में “लॉट” का मतलब है एक तय संख्या में शेयर। कंपनियां हर आईपीओ के लिए लॉट साइज तय करती हैं। उदाहरण के लिए, अगर एक लॉट में 100 शेयर हैं तो आपको कम से कम 100 शेयर के लिए आवेदन करना होगा। ओवरसब्सक्राइब्ड आईपीओ में एक लॉट के लिए आवेदन करना ज्यादा कारगर होता है, क्योंकि सिस्टम ज्यादा छोटे आवेदनों को प्राथमिकता देता है।

2. एक से ज्यादा डीमैट अकाउंट से आवेदन करें

अपने परिवार और दोस्तों के डीमैट अकाउंट का इस्तेमाल करके आप अलग-अलग नाम और पैन कार्ड से आवेदन कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि हर अकाउंट की जानकारी सही हो। हर आवेदन अलग-अलग पैन कार्ड से किया जाए और नियमों का पालन करें, ताकि आवेदन रिजेक्ट न हो।

3. कट-ऑफ प्राइस चुनें

आईपीओ के लिए आवेदन करते समय कट-ऑफ प्राइस का विकल्प चुनें। इसका मतलब है कि आप प्राइस बैंड के सबसे ऊंचे स्तर पर शेयर खरीदने के लिए तैयार हैं। यह तरीका तब फायदेमंद होता है जब आईपीओ ओवरसब्सक्राइब्ड हो जाता है और शेयर की कीमत सबसे ज्यादा स्तर पर तय होती है।

4. आखिरी समय पर आवेदन करने से बचें

आईपीओ के आखिरी दिन आवेदन करने से सर्वर पर दबाव बढ़ जाता है, जिससे तकनीकी समस्याएं हो सकती हैं। पहले या दूसरे दिन आवेदन करें। आवेदन से पहले सभी जरूरी कागजात और फंड तैयार रखें।

5. तकनीकी गलतियों से बचें

आईपीओ आवेदन में गलत जानकारी या प्रक्रिया की छोटी-सी चूक से आवेदन रिजेक्ट हो सकता है। इसलिए ध्यान दें कि सही पैन कार्ड और डीमैट अकाउंट की जानकारी भरें। एक ही पैन कार्ड से बार-बार आवेदन न करें। बैंक अकाउंट में पर्याप्त पैसे रखें।

6. पैरेंट कंपनी के शेयर खरीदें

अगर आईपीओ जारी करने वाली कंपनी की पैरेंट कंपनी पहले से लिस्टेड है, तो उसमें निवेश करना फायदेमंद हो सकता है। कई बार कंपनियां अपने पुराने शेयरधारकों को प्राथमिकता देती हैं। यह तरीका गारंटी नहीं देता, लेकिन अलॉटमेंट के चांस बढ़ा सकता है।

(डिस्क्लेमर: यहां आईपीओ संबंधी टिप्स ब्रोकरेज ने अपनी ब्लॉग पोस्ट में दी है। निवेश संबंधी कोई भी फैसला करने से पहले निवेशक स्वयं रिसर्च कर लें या अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 17, 2024 | 4:29 PM IST

संबंधित पोस्ट