facebookmetapixel
RBI MPC बैठक आज से, दिवाली से पहले मिलेगा सस्ते कर्ज का तोहफा या करना होगा इंतजार?NSE Holidays 2025: अक्टूबर में 3 दिन शेयर बाजार में नहीं होगा कारोबार, 2 अक्टूबर को भी बंद रहेगी मार्केट; नॉट कर लें डेटनए ​शिखर पर सोना-चांदी; MCX पर गोल्ड ₹1.14 लाख के पारअब QR स्कैन कर EMI में चुका सकेंगे अपने UPI पेमेंट्स, NPCI की नई योजनाTata Capital IPO: खत्म हुआ इंतजार, ₹317-₹326 प्राइस बैंड तय; इस दिन से कर सकेंगे आवेदनStock Market Update: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत, सेंसेक्स 140 अंक ऊपर; निफ्टी 24700 के पारStocks to Watch Today: Tata Motors से Oil India तक, निवेश, ऑर्डर और नियुक्तियों के साथ ये कंपनियां रहेंगी फोकस मेंInd vs Pak: भारत ने जीता एशिया कप 2025, लेकिन खिलाड़ियों ने ट्रॉफी लेने से किया इनकारAsia Cup 2025: एशिया कप भारतीय क्रिकेट टीम के नाम, फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से पटकाViasat देगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन को नया आकार! भारत में स्टार्टअप के साथ मिनी जियोसैटेलाइट बनाने के लिए कर रही बातचीत

दोपहिया बाजार में TVS मोटर की पकड़ मजबूत, GST घटने व इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च से शेयर में 23% की तेजी

ब्रोकरेज फर्मों का कहना है कि अगले साल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) को लागू करने से संबंधित कोई भी नियम कीमतों में 2-3 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकता है

Last Updated- September 25, 2025 | 9:31 PM IST
TVS
प्रतीकात्मक तस्वीर

दोपहिया निर्माता टीवीएस मोटर के शेयर को नई पेशकशों, जीएसटी में कटौती और बेहतर वृद्धि से मजबूती मिलने की उम्मीद है। अगस्त की शुरुआत से अब तक कंपनी का शेयर 23 फीसदी तक चढ़ा है, जबकि इस अवधि में इसी क्षेत्र की दूसरी कंपनियों के शेयरों में औसत रिटर्न सिर्फ 7 प्रतिशत रहा। प्रीमियम सेगमेंट में मांग बढ़ने से आगे भी यह बढ़त जारी रह सकती है।

शेयर को तत्काल लाभ जीएसटी दरों में कटौती से मिलेगा। 350सीसी से कम इंजन क्षमता वाले दोपहिया वाहनों पर जीएसटी दर 28 प्रतिशत से घटकर 18 प्रतिशत हो गई है। इसमें कटौती से इस कैटेगरी के वाहनों की कीमत में लगभग 8 प्रतिशत की कमी होने की उम्मीद है। कोटक सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि घरेलू दोपहिया बाजार में स्कूटर सेगमेंट का बड़ा हिस्सा होने और इसके बाद के ट्रेंड को देखते हुए टीवीएस मोटर को इसका सबसे ज्यादा फायदा होगा।

ब्रोकरेज फर्म ने वित्त वर्ष 2026-28 के लिए टीवीएस मोटर के आय अनुमान को 10-15 प्रतिशत बढ़ा दिया है। ऋषि वोरा और अपूर्वा देसाई ने मध्यावधि में उद्योग के रुझानों को देखते हुए टीवीएस मोटर के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद के कारण कंपनी के शेयर को ‘जोड़ें’ रेटिंग दी है।

ब्रोकरेज फर्मों का कहना है कि अगले साल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) को लागू करने से संबंधित कोई भी नियम कीमतों में 2-3 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकता है, जिससे जीएसटी में कटौती से होने वाला लाभ कम हो जाएगा। इन नियमों को लागू करने का असर एंट्री लेवल सेगमेंट पर सबसे ज्यादा होगा, क्योंकि यह सेगमेंट  मत के प्रति सबसे ज्यादा संवेदनशील होता है।

पिछले महीने नई पेशकशें भी एक अन्य कारण हैं। टीवीएस ने अपने स्कूटर पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए दो स्कूटर पेश किए। 28 अगस्त को आईक्यूब से बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस ऑर्बिटर लॉन्च किया गया, जबकि टीवीएस एनटोर्क 150 को देश का पहला हाइपर स्पोर्ट्स स्कूटर बताया गया, जो बेहतरीन राइडिंग अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है।

नोमूरा रिसर्च के कपिल सिंह और सिद्धार्थ बेरा के अनुसार इस रणनीति से पता चलता है कि टीवीएस दोपहिया ईवी बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है और साथ ही प्रीमियम इंटरनल कम्बशन इंजन (आईसीई) स्कूटर सेगमेंट को भी बढ़ाना चाहती है।

ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी दोपहिया उद्योग में बेहतर प्रदर्शन करेगी।

First Published - September 25, 2025 | 9:31 PM IST

संबंधित पोस्ट