दोपहिया निर्माता टीवीएस मोटर के शेयर को नई पेशकशों, जीएसटी में कटौती और बेहतर वृद्धि से मजबूती मिलने की उम्मीद है। अगस्त की शुरुआत से अब तक कंपनी का शेयर 23 फीसदी तक चढ़ा है, जबकि इस अवधि में इसी क्षेत्र की दूसरी कंपनियों के शेयरों में औसत रिटर्न सिर्फ 7 प्रतिशत रहा। प्रीमियम सेगमेंट में मांग बढ़ने से आगे भी यह बढ़त जारी रह सकती है।
शेयर को तत्काल लाभ जीएसटी दरों में कटौती से मिलेगा। 350सीसी से कम इंजन क्षमता वाले दोपहिया वाहनों पर जीएसटी दर 28 प्रतिशत से घटकर 18 प्रतिशत हो गई है। इसमें कटौती से इस कैटेगरी के वाहनों की कीमत में लगभग 8 प्रतिशत की कमी होने की उम्मीद है। कोटक सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि घरेलू दोपहिया बाजार में स्कूटर सेगमेंट का बड़ा हिस्सा होने और इसके बाद के ट्रेंड को देखते हुए टीवीएस मोटर को इसका सबसे ज्यादा फायदा होगा।
ब्रोकरेज फर्म ने वित्त वर्ष 2026-28 के लिए टीवीएस मोटर के आय अनुमान को 10-15 प्रतिशत बढ़ा दिया है। ऋषि वोरा और अपूर्वा देसाई ने मध्यावधि में उद्योग के रुझानों को देखते हुए टीवीएस मोटर के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद के कारण कंपनी के शेयर को ‘जोड़ें’ रेटिंग दी है।
ब्रोकरेज फर्मों का कहना है कि अगले साल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) को लागू करने से संबंधित कोई भी नियम कीमतों में 2-3 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकता है, जिससे जीएसटी में कटौती से होने वाला लाभ कम हो जाएगा। इन नियमों को लागू करने का असर एंट्री लेवल सेगमेंट पर सबसे ज्यादा होगा, क्योंकि यह सेगमेंट मत के प्रति सबसे ज्यादा संवेदनशील होता है।
पिछले महीने नई पेशकशें भी एक अन्य कारण हैं। टीवीएस ने अपने स्कूटर पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए दो स्कूटर पेश किए। 28 अगस्त को आईक्यूब से बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस ऑर्बिटर लॉन्च किया गया, जबकि टीवीएस एनटोर्क 150 को देश का पहला हाइपर स्पोर्ट्स स्कूटर बताया गया, जो बेहतरीन राइडिंग अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है।
नोमूरा रिसर्च के कपिल सिंह और सिद्धार्थ बेरा के अनुसार इस रणनीति से पता चलता है कि टीवीएस दोपहिया ईवी बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है और साथ ही प्रीमियम इंटरनल कम्बशन इंजन (आईसीई) स्कूटर सेगमेंट को भी बढ़ाना चाहती है।
ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी दोपहिया उद्योग में बेहतर प्रदर्शन करेगी।