facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

2261% की तेजी दिखा चुके इस मिडकैप स्टॉक में आई भारी गिरावट, निवेश करें या नहीं? जानें क्या कहता है टेक्निकल चार्ट

इस शेयर का बाजार पूंजीकरण लगभग ₹36,000 करोड़ है।

Last Updated- December 18, 2024 | 4:53 PM IST
Honeywell Automation

Honeywell Automation का शेयर मार्च 2014 में अपने सुपर ट्रेंड लाइन से ऊपर जाने के बाद जबरदस्त तेजी में रहा। उस समय ₹2,536 के स्तर से बढ़कर जून 2024 में ₹59,874 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। यह 2261% या 23.6 गुना की बढ़त थी। 2024 में Honeywell Automation का हाई ₹59,874 और लो ₹36,200 रहा। वर्तमान में इसका शेयर ₹40,300 पर ट्रेड कर रहा है और इसका बाजार पूंजीकरण लगभग ₹36,000 करोड़ है।

यह पिछले 10 सालों में दूसरी बार है जब शेयर अपनी मासिक सुपर ट्रेंड लाइन के करीब पहुंचा है। इससे पहले कोविड-19 के समय बिकवाली के दौरान भी शेयर ने इस स्तर को छुआ था और फिर तेजी से ऊपर गया।

सुपर ट्रेंड लाइन का महत्व

सुपर ट्रेंड लाइन लंबी अवधि में शेयर के रुझान को समझने का एक प्रमुख संकेतक है। जब शेयर इस लाइन से ऊपर रहता है, तो वह अच्छा प्रदर्शन करता है और नीचे रहने पर कमजोर दिखता है। फिलहाल, Honeywell Automation का शेयर इस महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल से केवल 5% दूर है।

क्या मासिक सुपर ट्रेंड लाइन सपोर्ट करेगी? अगर सपोर्ट टूटता है तो क्या होगा? देखें क्या कहता है टेक्निकल चार्ट

मौजूदा कीमत: ₹40,300
डाउनसाइड रिस्क: 16.4%
सपोर्ट लेवल: ₹38,363 और ₹34,800
रेजिस्टेंस लेवल: ₹41,050, ₹42,200, और ₹42,750

डेली चार्ट पर: शेयर अपने मुख्य मूविंग एवरेज (Moving Averages) के नीचे ट्रेड कर रहा है, जो कमजोर रुझान का संकेत है। इसके अलावा, शेयर डेली चार्ट पर Bollinger Bands के निचले स्तर ₹40,250 के करीब है। यदि यह स्तर टूटता है, तो शेयर की कीमत में और गिरावट आ सकती है।

वीकली चार्ट पर: शेयर 200-वीकली मूविंग एवरेज (WMA) ₹41,050 के नीचे है जो कमजोर स्थिति दिखा रहा है। इसके बाद शेयर का मासिक सुपर ट्रेंड लाइन ₹38,363 पर टेस्ट होना तय लग रहा है। अगर लंबी अवधि का सपोर्ट ₹38,363 भी नहीं टिकता, तो शेयर ₹34,800 से ₹33,700 के स्तर तक गिर सकता है। शेयर में कमजोरी खत्म करने के लिए इसे ₹42,750 से ऊपर जाना होगा। अंतरिम रेजिस्टेंस ₹42,200 और ₹42,750 के बीच देखा जा सकता है।

First Published - December 18, 2024 | 4:53 PM IST

संबंधित पोस्ट