facebookmetapixel
1 करोड़ का घर खरीदने के लिए कैश दें या होम लोन लें? जानें चार्टर्ड अकाउंटेंट की रायदुनियाभर में हालात बिगड़ते जा रहे, निवेश करते समय….‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?SEBI की 12 सितंबर को बोर्ड मीटिंग: म्युचुअल फंड, IPO, FPIs और AIFs में बड़े सुधार की तैयारी!Coal Import: अप्रैल-जुलाई में कोयला आयात घटा, गैर-कोकिंग कोयले की खपत कमUpcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरूDividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेUpcoming IPOs: यह हफ्ता होगा एक्शन-पैक्ड, 3 मेनबोर्ड के साथ कई SME कंपनियां निवेशकों को देंगी मौकेरुपये पर हमारी नजर है, निर्यातकों की सहायता लिए काम जारी: सीतारमणमहंगाई के नरम पड़ने से FY26 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ में कमी संभव: CEA अनंत नागेश्वरनOYO की पैरेंट कंपनी का नया नाम ‘प्रिज्म’, ग्लोबल विस्तार की तैयारी

उड़ान भरने को तैयार ये Fintech Stock, ब्रोकरेज का सुझाव- गिरावट का उठाएं फायदा, ₹1050 तक जाएगा भाव!

पिछले एक महीने में Paytm के स्वामित्व वाली One 97 Communications के शेयर करीब 11 फीसदी गिरे हैं।

Last Updated- January 16, 2025 | 5:42 PM IST
Fintech

Paytm share: पेटीएम के स्वामित्व वाली One 97 Communications के शेयर 16 जनवरी 2025 को जबरदस्त चर्चा में रहे। ट्रेडिंग के दौरान शेयर ने 8% की छलांग लगाई और ₹926.95 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। हालांकि, बाजार के बंद होने तक शेयर थोड़ा ठंडा हुआ और 4.58% की बढ़त के साथ ₹898.40 पर ट्रेड कर रहा था। इसी बीच, बीएसई सेंसेक्स 0.42% की बढ़त के साथ 77,042 पर था।

तो आखिर क्यों मचा पेटीएम के शेयरों में ऐसा धमाल?

घरेलू ब्रोकरेज हाउस एमके ने पेटीएम के स्टॉक को ‘बाय’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹750 से बढ़ाकर ₹1,050 कर दिया है। इसका मतलब, मौजूदा कीमत ₹898.40 से करीब 17% की बढ़त की उम्मीद है।

एमके ने कहा, “हमने FY26-31 के लिए पेटीएम की कमाई के अनुमान को 20-40% तक बढ़ा दिया है। बेहतर राजस्व और लागत में कमी को देखते हुए हमारा नया टारगेट ₹1,050 है। हालिया गिरावट के बाद यह स्टॉक खरीदने का बेहतरीन मौका है।”

एमके के मुताबिक, क्या हैं पेटीएम के शेयर में उछाल के बड़े कारण?

मजबूत मर्चेंट नेटवर्क

पेटीएम ने 4.2 करोड़ मर्चेंट बेस बनाए रखा है। आरबीआई से पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस मिलने की उम्मीद है, जिससे नए मर्चेंट जुड़ेंगे और कंपनी का राजस्व तेजी से बढ़ेगा।

ग्राहक बेस में वापसी

अक्टूबर 2024 में NPCI की मंजूरी के बाद पेटीएम ने अपने मंथली ट्रांजैक्टिंग यूजर्स (MTU) को दोबारा जोड़ना शुरू कर दिया है। कंपनी का लक्ष्य अगले 12-18 महीनों में 10 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा फिर से छूने का है।

शानदार राजस्व और मुनाफे की उम्मीद

मर्चेंट डिवाइस सब्सक्रिप्शन, UPI क्रेडिट कार्ड और लोन बिजनेस से ऑपरेशनल रेवेन्यू में जबरदस्त ग्रोथ हो रही है। पेटीएम FY26 तक शुद्ध मुनाफे में आ सकती है।

शेयरधारकों के लिए गुड न्यूज

पेटीएम का हालिया प्रदर्शन और एमके की ‘बाय’ रेटिंग इसे लॉन्ग-टर्म के लिए बेहतरीन निवेश बना रहे हैं। बेहतर कैश फ्लो और नए लाइसेंस की उम्मीद से निवेशकों को अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं।

First Published - January 16, 2025 | 5:36 PM IST

संबंधित पोस्ट