facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

कटौती से भी बहुत नहीं बढ़ा बाजार, महंगे वैल्यूएशन ने बढ़त को रोका

US Fed rate cut impact: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली मनोबल पर भारी, रुपया, बॉन्ड और सोने में बढ़त

Last Updated- September 19, 2024 | 9:39 PM IST
Market movement: There will not be much movement in the markets this week, municipal bonds have not been able to gain momentum बाजार हलचल: इस हफ्ते बाजारों में नहीं होगी बहुत घटबढ़, रफ्तार नहीं पकड़ पाए हैं म्युनिसिपल बॉन्ड

अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में 50 आधार अंक की कटौती के बावजूद भारत के बाजारों में मामूली बढ़त देखी गई जबकि दुनिया के अन्य बाजार में तेजी आई। सुबह कारोबार के दौरान बेंचमार्क सूचकांक 1 फीसदी की तेजी के साथ खुले और नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए मगर महंगे मूल्यांकन की चिंता और मुनाफावसूली के कारण बिकवाली हुई और बाजार अपनी तेज बढ़त बरकरार नहीं रख पाया।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 0.3 फीसदी बढ़त के साथ 83,185 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.15 फीसदी लाभ के साथ 25,416 पर बंद हुआ। सेंसेक्स इंट्राडे के उच्चतम स्तर 83,774 से 0.7 फीसदी नीचे और निफ्टी 0.8 फीसदी नीचे बंद हुआ। इसकी तुलना में ए​शिया और यूरोप के प्रमुख बाजारों में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई।

अमेरिका में ब्याज दर घटने का ज्यादा असर मुद्रा और ऋण बाजार में दिखा। डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे मजबूत होकर 83.66 पर बंद हुआ। 10 वर्षीय बेंचमार्क सरकारी बॉन्ड की यील्ड घटकर 6.76 फीसदी रह गई, जो 25 फरवरी, 2022 के बाद सबसे कम है। ब्याज दरों के उलट चलने वाले सोने के दाम में भी तेजी आई और यह नई ऊंचाई के करीब पहुंच गया।

विशेषज्ञों के अनुसार फेड की दर कटौती के निर्णय का शेयर बाजार में नरम प्रतिक्रिया का कारण शेयरों का ऊंचा भाव होना है। इसके साथ ही फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने इस पर जोर दिया कि 50 आधार अंक की कटौती से भविष्य में ब्याज दरों में तेज कटौती की उम्मीद नहीं करनी चाहिए और आगे की कटौती आंकड़ों पर निर्भर करेगी।

सरकार में अ​धिकारियों ने फेड की दर कटौती के भारत पर असर को ज्यादा महत्त्व नहीं दिया। मुख्य आ​र्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन ने कहा कि अमेरिकी फेड की दर कटौती का भारत पर मामूली असर पड़ेगा क्योंकि पहले ही इसका असर दिख चुका है। इसी तरह आ​र्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ ने कहा कि फेड की दर कटौती का भारत में आने वाले विदेशी निवेश पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।

सेठ ने कहा, ‘यह भारत सहित वै​श्विक अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक है। ब्याज दर में उच्चतम स्तर से 50 आधार अंक की कटौती की गई है। मुझे नहीं लगता कि विदेशी प्रवाह पर कोई ज्यादा असर पड़ेगा। हमें देखना होगा कि अन्य अर्थव्यवस्थाओं के बाजार का कैसे रुख रहता है।’ विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने 2,550 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,013 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

बुधवार को गिरने वाले अ​धिकतर आईटी शेयरों में आज भी गिरावट देखी गई। निफ्टी आईटी सूचकांक 0.3 फीसदी नीचे बंद हुआ। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में 0.9 फीसदी की गिरावट आई। एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, विप्रो और एमफैसिस भी नुकसान में रहे।

निफ्टी मिडकैप 0.67 फीसदी नीचे और निफ्टी स्मॉलकैप 1.26 फीसदी गिरावट पर बंद हुआ। दोनों सूचकांक कारोबार के दौरान 2 फीसदी से ज्यादा गिर गए थे मगर निचले स्तर से लिवाली होने पर इन्हें अपने नुकसान की कुछ भरपाई करने में मदद मिली। गिरावट में टेलीकॉम का योगदान रहा। वोडाफोन आइडिया करीब 20 फीसदी टूट गया और इंडस टावर, जीटीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा महानगर टेलीफोन निगम में 3.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। बीएसई में 1,246 शेयर लाभ में और 2,734 शेयर
नुकसान में रहे।

बाजार में ज्यादातर शेयरों में गिरावट आने से बीएसई की सूचीबद्ध फर्मों का कुल बाजार पूंजीकरण 2.3 लाख करोड़ रुपये घटकर 465.5 लाख करोड़ रुपये रहा। बुधवार को इनका बाजार पूंजीकरण 467.7 लाख करोड़ रुपये था।

नोमुरा में विकसित बाजारों के लिए मुख्य अर्थशास्त्री डेविड सेफ ने कहा, ‘आ​र्थिक अनुमान और पॉवेल का संवाददाता सम्मेलन अपेक्षाकृत सख्ती भरा रहा जिसका मतलब है कि 50 आधार अंक की कटौती एकबार के लिए उठाया गया कदम था।’ नोमुरा ने उम्मीद जताई की नवंबर और दिसंबर में 25 आधार अंक की और कटौती हो सकती है। इससे पहले के नोट में नोमुरा ने कहा था कि फेड की कटौती से ए​शिया में पिछड़ रहे बाजारों को ज्यादा लाभ मिल सकता है।

First Published - September 19, 2024 | 9:39 PM IST

संबंधित पोस्ट