facebookmetapixel
IRCTC टिकट बुकिंग में नया सिस्टम, फर्जी अकाउंट्स अब नहीं बचेंगेDelhi Weather Today: दिल्ली पर घना कोहरा, AQI 500 के करीब; GRAP स्टेज-4 की कड़ी पाबंदियां लागूElon Musk का अगला बड़ा दांव! SpaceX की IPO प्लानिंग, शेयर बिक्री से ₹800 अरब डॉलर वैल्यूएशन का संकेतUP: सांसद से प्रदेश अध्यक्ष तक, पंकज चौधरी को भाजपा की नई जिम्मेदारीइनकम टैक्स डिपार्टमेंट का अलर्ट: फर्जी डोनेशन क्लेम पर टैक्सपेयर्स को मिलेगा SMS और ईमेलदिल्ली की हवा फिर बिगड़ी, AQI 450 के करीब पहुंचते ही GRAP स्टेज-4 के सभी नियम पूरे NCR में लागूकिराया सीमा के बाद भी मनमानी? 10 में 6 यात्रियों ने एयरलाइंस पर नियम तोड़ने का आरोप लगायाCorporate Actions: बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से भरपूर रहने वाला है अगला हफ्ता, निवेशकों के लिए अलर्ट मोडDividend Stocks: महारत्न PSU अपने निवेशकों को देने जा रही 50% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेPhD वाला गरीब, 10वीं फेल करोड़पति! रॉबर्ट कियोसाकी ने बताया आखिर पैसा कहां चूक जाता है

Paytm के शेयर में नहीं थम रही गिरावट! पिछले एक महीने में 51% गिरा, 2,150 रुपये पर हुआ था लिस्ट

BSE पर बुधवार को इंट्राडे ट्रेड में Paytm के शेयर की कीमत 10 प्रतिशत टूटकर 52 वीक के ऑल टाइम लो लेवल 342.40 रुपये पर पहुंच गई।

Last Updated- February 14, 2024 | 1:34 PM IST
Stock Market Crash

Paytm Share Price: पेटीएम के शेयरों में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आरबीआई के एक्शन के बाद पेटीएम का शेयर आज फिर 10 प्रतिशत लुढ़क गया और अपने अब तक के ऑल टाइम लो लेवल पर पहुंच गया।

आईपीओ के जरिये पेटीएम में निवेश करने इन्वेस्टर्स का सबसे ज्यादा बुरा हाल हुआ है। बता दें कि पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड का आईपीओ 2150 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ था और अब यह 350 रुपये के निचले लेवल तक फिसल गया है।

इंट्राडे ट्रेड में पेटीएम शेयर की कीमत 10% टूटी

BSE पर बुधवार को इंट्राडे ट्रेड में पेटीएम शेयर की कीमत 10 प्रतिशत टूटकर 52 वीक के ऑल टाइम लो लेवल 342.40 रुपये पर पहुंच गई। पेटीएम के शेयर  380.35 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 353.50 रुपये पर खुले और जल्द ही अपने 52 वीक के सबसे निचले लेवल तक सरक गए । आज 12:37 बजे के आसपास पेटीएम का स्टॉक बीएसई पर 8.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 346.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

पिछले एक महीने 50% से ज्यादा गिरा पेटीएम का शेयर

बता दें कि पिछले एक महीने में पेटीएम का शेयर 51.45 प्रतिशत गिर चुका है। वहीं, बीते पांच दिनों में कंपनी के शेयरों में 26.42 प्रतिशत की गिरावट आई है।

पेटीएम के शेयर में गिरावट की वजह ?

बता दें कि आरबीआई के एक्शन के बाद से पेटीएम के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है। रिजर्व बैंक ने हाल ही में पेटीएम पेमेंट बैंक पर रोक लगा दी थी जिसके बाद पेटीएम के शेयर में लगातार गिरावट बनी हुई है।

इतना ही नहीं, ED द्वारा पेटीएम पेमेंट बैंक की जांच शुरू करने की वजह से भी पेटीएम के शेयरों में तगड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है। मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, ईडी की ओर से पेटीएम पेमेंट बैंक की जांच शुरू कर दी है। ईडी मनी लॉड्रिंग और फॉरेन एक्सचेंज से जुड़े लेनदेन की जांच कर रहा है। मौजूदा समय में पेटीएम पेमेंट बैंक ईडी और आरबीआई जांच के दायरे में है।

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने घटाया टारगेट प्राइस

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्‍वायरी (Macquarie) ने संकटग्रस्त पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस को “अंडरपरफॉर्म” रेटिंग में घटा दिया है, जो कि पहले न्यूट्रल थी। इसके अलावा, इसका टार्गेट प्राइस को 650 रुपये से घटाकर 275 रुपये (लगभग 58% की गिरावट) कर दिया है।

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, मैक्वेरी के विश्लेषक सुरेश गणपति ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अपने भुगतान बैंक पर अंकुश लगाने के बाद पेटीएम को ग्राहकों के पलायन का गंभीर खतरा है, जो इसके मुद्रीकरण और व्यापार मॉडल को काफी खतरे में डालता है।

First Published - February 14, 2024 | 1:01 PM IST

संबंधित पोस्ट