facebookmetapixel
US टैरिफ से मुश्किल में इंडियन ऑटो पार्ट्स, मारुति सुजूकी MD ने बताई राह3, 5, 8 या 10 साल: SIP से कितने साल में मिलता है सबसे ज्यादा रिटर्न, 15 साल के चार्ट से समझेंफेविकोल बनाने वाली कंपनी का शेयर पकड़ेगा रफ्तार! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, दिखा सकता है 23% का तगड़ा उछालइंजीनियरिंग बदलावों से अटक रहा नए वाहनों का लॉन्च, भारत चीन से पिछड़ रहाUrban Company IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, 103 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइबअगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांग

रसायन शेयरों में तेजी को लग सकता है ब्रेक

Last Updated- December 12, 2022 | 4:52 AM IST

रसायन शेयरों दमदार तेजी को कुछ समय के लिए ब्रेक लगने के आसार दिख रहे हैं। विश्लेषकों ने चेताया है कि इन शेयरों का मूल्यांकन काफी अधिक हो चुका है और वित्तीय प्रदर्शन में स्थिरता दिख रही है। इससे निकट भविष्य में तेजी की रफ्तार थम सकती है। हालांकि इस क्षेत्र की लंबी अवधि की वृद्धि को लेकर उनका नजरिया अभी भी सकारात्मक बना हुआ है। चीन में पर्यावरण निरीक्षण बढऩे और विशेष रसायन बनाने वाली कंपनियों के दमदार मार्जिन से इन शेयरों को सुरक्षा मिलेगी।
टाटा केमिकल्स, दीपक नाइट्राइट, नवीन फ्लोरीन और एसआरएफ जैसी प्रमुख रसायन कंपनियों के मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजों के विश्लेषण से मार्जिन में संकुचन का पता चलता है। ऐसा संभवत: कम लागत वाली इन्वेंट्री के आंशिक अथवा पूरी तरह खाली होने और कच्चे माल की कीमतों में तेजी के कारण हो सकता है।
सुनिधि सिक्योरिटीज के रोहित नागराज ने कहा, ‘पिछली तिमाहियों के दौरान परिचालन लागत में नरमी बरकरार रही जिसे प्रशासनिक खर्च, बिक्री प्रमोशन लागत, यात्रा लागत, विज्ञापन लागत, यूटिलिटी लागत आदि में उल्लेखनीय कमी से बल मिला। हमारा मानना है कि चौथी तिमाही में स्थिति काफी हद तक सामान्य होने के कारण इन सब की वापसी होने लगी थी।’ नागराज ने कहा कि ये इस क्षेत्र के लिए खतरनाक संकेत हैं क्योंकि हमारा मानना है कि इनपुट लागत में वृद्धि होने से वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में प्रदर्शन को झटका लगेगा।
वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही के दौरान टाटा केमिकल्स ने परिचालन खर्च में भारी वृद्धि के कारण अमेरिका/ब्रिटेन के एबिटा मार्जिन में सालाना आधार पर 17.7 फीसदी/9 फीसदी की गिरावट दर्ज की। कुल मिलाकर कंपनी के एबिटा मार्जिन में सालाना आधार पर 610 आधार अंकों की गिरावट दर्ज की गई। जहां तक एसआरएफ का सवाल है तो पैकेजिंग श्रेणी में एबिटा मार्जिन में क्रमिक आधार पर गिरावट (420 आधार अंकों की) दर्ज की गई। जबकि दीपक नाइट्राइट (डीएनएल) ने सालाना आधार पर 22 फीसदी की वृद्धि दर्ज की जिसे दीपक फेनोलिक्स के दमदार प्रदर्शन, फाइन एवं विशेष रसायन श्रेणी में मजबूत वृद्धि और बुनियादी रसायन श्रेणी में सुधार से बल मिला।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है, ‘हालांकि दीपक फेनोलिक्स में आगे की वृद्धि सीमित होगी क्योंकि फेनोल संयंत्र का परिचालन वित्त वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही से ही 115 फीसदी उपयोगिता के साथ हो रहा है और आईपीए की कीमतों में गिरावट आएगी क्योंकि मांग अब सामान्य होने लगा है।’

First Published - May 12, 2021 | 11:21 PM IST

संबंधित पोस्ट