देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर बंबई और राष्ट्रीय संवेदी सूचकांकों में कारोबार बंद रखा गया है।
बीएसई के एक प्रवक्ता ने बताया कि शहर में तनावपू्र्ण स्थिति और राज्य सरकार की लोगों को घरों में रहने की सलाह के चलते यह निर्णय किया गया है कि आज बाजार बंद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि एफ ऐंड ओ और सभी सौदों को अगले कारोबारी दिन तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि बीती रात से शहर में हुई गोलीबारी और विस्फोटों के कारण तकरीबन 80 लोगों की मृत्यु और 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं। ताज एवं ट्रायडेंड जैसे पांच सितारा होटलों और मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस को आतंकवादियों ने अपना निशाना बनाया।
वायदा बाजार – एनसीडीएक्स और एमसीएक्स भी बंदरहेंगे। इसके अलावा स्कूलों और कॉलेजों में भी छुट्टी घोषित कर दी गयी और सरकार ने लोगों से अपील की है कि वह अपने घरों में बने रहे।