facebookmetapixel
क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तार

शेयर खरीद का मौका- 8: टाटा एलेक्सी दिखा सकता है तेजी, निवेशक कर सकते हैं खरीदारी

मजबूत क्लाइंट रिलेशनशिप, अलग क्षमताएं और विभिन्न वर्टिकल्स में मौजूदगी कंपनी दमदार लॉन्ग टर्म ग्रोथ दिखा सकती है

Last Updated- October 04, 2025 | 10:44 AM IST
Tata elxsi q3 results 2026
Representational Image

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और सॉफ्टवेयर सेवाओं की कंपनी टाटा एलेक्सी बाजार के मौजूदा मूड-माहौल में एक अहम फोकस बनकर उभरी है। इसके शेयर का दाम पिछले एक साल में 32.7 प्रतिशत टूटा है। इसके बावजूद, हाल की तिमाहियों में स्थिर आय, अपेक्षाकृत कम वैल्यूएशन और 26.1 प्रतिशत की रिटर्न ऑन नेटवर्थ (RoNW) का संयोजन इसे कमजोर बाजार में निवेशकों को सुरक्षा और धारणा सुधरने पर संभावित बढ़त दोनों देता है।

भारत का इक्विटी बाजार दो साल की मजबूत डबल-डिजिट वृद्धि के बाद कमजोर पड़ा है। सितंबर 2025 को समाप्त 12 महीनों में बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 4.8 प्रतिशत गिरा, जो एक दशक से अधिक समय में इसका सबसे कमजोर वार्षिक प्रदर्शन है। इसके विपरीत, सितंबर 2024 में यह 28.1 प्रतिशत बढ़ा था और उससे पहले के वर्ष में 14.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी। इस तरह, सितंबर को समाप्त पिछले छह वर्षों में से तीन बार सेंसेक्स ने नकारात्मक रिटर्न दिया है।

Also Read: दो साल के दमदार रिटर्न के बाद उतार पर भारतीय बाजार, बीएसई सेंसेक्स 4.8% कमजोर हुआ

हाल की गिरावट के बीच हालांकि 2024 के रिकॉर्ड हाई से वैल्यूएशन नीचे आया है। कई ब्लूचिप शेयर अब अधिक आकर्षक स्तरों पर उपलब्ध हैं, जिससे दीर्घकालिक निवेशकों के लिए अवसर बने हैं। फिर भी, ब्रॉडर मार्केट का वैल्यूएशन लंबे समय के औसत से ऊपर है, इसलिए सावधानी जरूरी है।

टाटा एलेक्सी क्यों खरीदें?

  • रिकवरी के संकेत: Q1FY26 में राजस्व क्रमिक आधार पर 3.9% गिरा, लेकिन Q2 में 1% बढ़ने का अनुमान है, जो क्रमिक रिकवरी का संकेत देता है।
  • मार्जिन आउटलुक: अगले तीन तिमाहियों में मार्जिन सुधरने की उम्मीद है, हालांकि पूरे सालाना आधार पर FY25 के स्तर से नीचे रह सकते हैं।
  • वर्टिकल स्ट्रेंथ: राजस्व का 50% योगदान देने वाला ट्रांसपोर्टेशन सेगमेंट जेएलआर अकाउंट और नई रणनीतिक डील्स के साथ स्थिर हो रहा है; मीडिया और कम्युनिकेशन में भी कंसोलिडेशन डील्स से रिकवरी संभव है।
  • रणनीतिक स्थिति: एचडीएफसी सिक्योरिटीज का कहना है कि मजबूत क्लाइंट रिलेशनशिप, अलग क्षमताएं और विभिन्न वर्टिकल्स में मौजूदगी टाटा एलक्सी को दीर्घकालिक वृद्धि के लिए मजबूत स्थिति में रखती है।

Also Read

शेयर खरीद का मौका- 1: मौजूदा लेवल पर Trent क्यों लग रहा है आकर्षक

शेयर खरीद का मौका- 2: JSW Energy में क्यों बन रही हैं BUY की संभावनाएं

शेयर खरीद का मौका- 3: थर्मैक्स में पैसा लगाना क्यों हो सकता है फायदेमंद

शेयर खरीद का मौका- 4: ACC पर दांव लगाना क्यों बन सकता है मुनाफे का सौदा

शेयर खरीद का मौका- 5: कोलगेट-पामोलिव हो सकता है निवेश का दमदार विकल्प

शेयर खरीद का मौका- 6: अच्छे वैल्यूएशन पर है TCS, खरीद कर रख लें

शेयर खरीद का मौका- 7: करेक्शन के बाद निवेशकों के लिए बजाज हाउसिंग फाइनेंस अच्छा विकल्प

शेयर खरीद का मौका- 9: लंबी अव​धि के निवेशक REC में बना सकते हैं मुनाफा

शेयर खरीद का मौका- 10: वरुण बेवरेजेज में करेक्शन के बाद निवेशक ले सकते हैं एंट्री

First Published - October 4, 2025 | 10:26 AM IST

संबंधित पोस्ट