facebookmetapixel
BSNL अगले 8 महीने में अपने सभी 4G टावर्स को 5G में अपग्रेड करेगा: ज्योतिरादित्य सिंधियासिल्वर आगे, पर गोल्ड पर दांव लगाने की सलाह क्यों?क्या सोना-चांदी की कीमतों में और तेजी देखने को मिलेगी? सबकी नजर अमेरिकी फंडिंग बिल और डॉलर परचांदी ने 9 महीनों में 61% की बढ़त बनाई, 2025 में सोने से आगे निकलीबिटकॉइन ने बनाया नया रिकॉर्ड: कीमत ₹1.11 करोड़ पार, निवेशकों में जोश!शेयर बाजार में इस हफ्ते कैसा रहेगा हाल? TCS रिजल्ट और ग्लोबल फैक्टर्स पर रहेंगी नजरेंUpcoming IPO: टाटा कैपिटल, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स अगले हफ्ते 27,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के आईपीओ लाएंगे15 नवंबर से बदलेंगे टोल टैक्स के नियम, बिना FASTag देना होगा ज्यादा पैसाAadhaar Update: UIDAI का बड़ा फैसला! बच्चों के आधार अपडेट पर अब कोई फीस नहींMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट वैल्यू बढ़ा ₹74 हजार करोड़, HDFC बैंक ने मारी छलांग

शेयर खरीद का मौका- 10: वरुण बेवरेजेज में करेक्शन के बाद निवेशक ले सकते हैं एंट्री

नई ग्रीनफील्ड परियोजनाओं और वितरण नेटवर्क विस्तार में निवेश करते हुए भी वरुण बेवरेजेज ऑपरेशंस और कॉस्ट को दायरे में रखकर लाभप्रदता बनाए हुए है

Last Updated- October 04, 2025 | 10:46 AM IST
Varun Beverages
Representational Image

बॉटलिंग और डिस्ट्रीब्यूशन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वरुण बेवरेजेज बाजार के मौजूदा माहौल में आकर्षक बनकर उभरी है। इसके शेयर का दाम पिछले एक साल में 27.7 प्रतिशत गिरा है। इसके बावजूद, हाल की तिमाहियों में स्थिर आय, अपेक्षाकृत कम वैल्यूएशन और 15.5 प्रतिशत की रिटर्न ऑन नेटवर्थ (RoNW) को देखते हुए कमजोर बाजार में भी यह निवेशकों के लिए एक अच्छा विकल्प नजर आ रहा है।

भारत का इक्विटी बाजार लगातार दो वर्षों की मजबूत डबल-डिजिट वृद्धि के बाद कमजोर हुआ है। सितंबर 2025 को समाप्त 12 महीनों में बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 4.8 प्रतिशत गिरा, जो एक दशक से अधिक समय में इसका सबसे कमजोर वार्षिक प्रदर्शन है। इसके विपरीत, सितंबर 2024 में यह 28.1 प्रतिशत बढ़ा था और उससे पहले के वर्ष में 14.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी। इस तरह, सितंबर को समाप्त पिछले छह वर्षों में से तीन बार सेंसेक्स ने नकारात्मक रिटर्न दिया है।

Also Read: दो साल के दमदार रिटर्न के बाद उतार पर भारतीय बाजार, बीएसई सेंसेक्स 4.8% कमजोर हुआ

हाल की गिरावट के बीच हालांकि 2024 के रिकॉर्ड हाई से वैल्यूएशन नीचे आया है। कई ब्लूचिप शेयर अब अधिक आकर्षक स्तरों पर उपलब्ध हैं, जिससे लंबी अव​धि के निवेशकों के लिए अवसर बने हैं। फिर भी, ब्रॉडर मार्केट का वैल्यूएशन लंबे समय के औसत से ऊपर है, इसलिए सावधानी जरूरी है।

वरुण बेवरेजेज क्यों खरीदें?

  • मजबूत मार्जिन: कमजोर गर्मी के चलते जून तिमाही में राजस्व 2.5% Y-o-Y घटा, लेकिन परिचालन लाभ मार्जिन आठ साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जिसका कारण कम खर्च और विदेशी व्यवसाय में करेंसी से जुड़ा सपोर्ट रहा।
  • पेप्सीको का प्रमुख फ्रैंचाइजी: वैश्विक स्तर पर पेप्सीको के सबसे बड़े बॉटलर्स में से एक होने के नाते (पेपर, स्लाइस, गेटोरेड जैसे ब्रांड्स), वरुन बेवरेजेज क्षमता विस्तार और स्नैक्स जैसी नई श्रेणियों में प्रवेश के जरिए वृद्धि को आगे बढ़ा रहा है।
  • वैश्विक विस्तार योजनाएं: अंतरराष्ट्रीय विस्तार प्राथमिकता में है, खासकर दक्षिण अफ्रीका और अन्य उच्च-संभावनाशील क्षेत्रों में, जहां कंपनी अधिग्रहण के अवसरों का सक्रिय मूल्यांकन कर रही है।
  • अनुशासित विस्तार: नई ग्रीनफील्ड परियोजनाओं और वितरण नेटवर्क के विस्तार में निवेश करते हुए भी कंपनी परिचालन अनुशासन और लागत दक्षता से लाभप्रदता बनाए हुए है।

Also Read

शेयर खरीद का मौका- 1: मौजूदा लेवल पर Trent क्यों लग रहा है आकर्षक

शेयर खरीद का मौका- 2: JSW Energy में क्यों बन रही हैं BUY की संभावनाएं

शेयर खरीद का मौका- 3: थर्मैक्स में पैसा लगाना क्यों हो सकता है फायदेमंद

शेयर खरीद का मौका- 4: ACC पर दांव लगाना क्यों बन सकता है मुनाफे का सौदा

शेयर खरीद का मौका- 5: कोलगेट-पामोलिव हो सकता है निवेश का दमदार विकल्प

शेयर खरीद का मौका- 6: अच्छे वैल्यूएशन पर है TCS, खरीद कर रख लें

शेयर खरीद का मौका- 7: करेक्शन के बाद निवेशकों के लिए बजाज हाउसिंग फाइनेंस अच्छा विकल्प

शेयर खरीद का मौका- 8: टाटा एलेक्सी दिखा सकता है तेजी, निवेशक कर सकते हैं खरीदारी

शेयर खरीद का मौका- 9: लंबी अव​धि के निवेशक REC में बना सकते हैं मुनाफा

First Published - October 4, 2025 | 10:25 AM IST

संबंधित पोस्ट