facebookmetapixel
छत्तीसगढ़ के हर जिले में निवेश बढ़ा, रायपुर से परे औद्योगिक विकास का नया चेहरा: सायWEF में भारत को सराहा गया, टेक महिंद्रा सहित भारतीय कंपनियों का AI में वैश्विक स्तर पर जोरदार प्रदर्शनIndia Manufacturing Index 2026: भारत छठे पायदान पर, बुनियादी ढांचे और कर नीति में सुधार की जरूरतभारत-यूएई रिश्तों में नई छलांग, दोनों देशों ने 2032 तक 200 अरब डॉलर व्यापार का रखा लक्ष्यचांदी ने तोड़ा सारे रिकॉर्ड: MCX पर 5% उछाल के साथ ₹3 लाख प्रति किलो के पार, आगे और तेजी के संकेतदिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का तीसरा रनवे 16 फरवरी से पांच महीने बंद रहेगाQ3 नतीजों में सुस्ती: मुनाफा वृद्धि 17 तिमाहियों के निचले स्तर पर, आईटी और बैंकिंग सेक्टर दबाव में‘महंगे सौदों से दूरी, वैल्यू पर फोकस’, ITC के कार्यकारी निदेशक ने FMCG रणनीति पर खोले अपने पत्तेसबसे कम उम्र में BJP अध्यक्ष का पद संभालेंगे नितिन नवीन, पार्टी के शीर्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवारJIO का IPO आने के बाद महंगे होंगे रिचार्ज, जुलाई से टेलीकॉम यूजर्स पर बढ़ने वाला है बोझ

शेयर खरीद का मौका- 2: JSW Energy में क्यों बन रही हैं BUY की संभावनाएं

विश्लेषक स्टॉक पर सकारात्मक बने हुए हैं, थर्मल, पवन और सौर ऊर्जा में विस्तार योजनाओं का हवाला देते हुए

Last Updated- October 04, 2025 | 10:38 AM IST
JSW Energy
Representational Image

भारत का इक्विटी बाजार लगातार दो वर्षों की दो अंकों वाली वृद्धि के बाद कमजोर पड़ा है। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स ने सितंबर 2025 को समाप्त 12 महीनों में 4.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, जो एक दशक से अधिक समय में इसका सबसे कमजोर प्रदर्शन है। तुलना में, इससे पिछले वर्ष इसी अवधि में सेंसेक्स 28.1 प्रतिशत बढ़ा था और उसके एक साल पहले 14.6 प्रतिशत चढ़ा था। इसका अर्थ है कि सितंबर को
समाप्त पिछले छह वर्षों में से तीन वर्षों में सेंसेक्स ने नकारात्मक रिटर्न दर्ज किया है।

हालिया सुधार का एक सकारात्मक पहलू यह है कि इसने 2024 के रिकॉर्ड शिखरों से इक्विटी वैल्यूएशन को नीचे खींचा है। कई ब्लूचिप शेयर अब पहले के मुकाबले वाजिब स्तरों पर कारोबार कर रहे हैं, जो लंबी अव​धि के निवेशकों के लिए अवसर प्रदान करते हैं। फिर भी, चयन महत्वपूर्ण है क्योंकि ब्रॉडर मार्केट वैल्यूएशन ऐतिहासिक औसत से ऊपर बने हुए हैं।

Also Read: दो साल के दमदार रिटर्न के बाद उतार पर भारतीय बाजार, बीएसई सेंसेक्स 4.8% कमजोर हुआ

बाजार के इस मौजूदा माहौल में जेएसडब्ल्यू एनर्जी बेहतर नजर आ रहा है। पिछले एक वर्ष में स्टॉक 25.8 प्रतिशत गिरा है, लेकिन हालिया तिमाहियों में आय की स्थिरता और 7.9 प्रतिशत की रिटर्न ऑन नेटवर्थ (RoNW) के साथ यह कम वैल्यूएशन पर कारोबार कर रहा है। यह संयोजन गिरावट की स्थिति में सहारा देता है और जब निवेशक धारणा सुधरेगी तो संभावित बढ़त भी प्रदान करता है।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी क्यों खरीदें?

  • स्टॉक प्रदर्शन: सितंबर 2025 को समाप्त वर्ष में स्टॉक 27 प्रतिशत गिरा, क्योंकि निवेशकों ने विकास और आय में मंदी को दामों में शामिल किया, जबकि कंपनी ने हालिया तिमाहियों में मजबूत राजस्व और लाभ वृद्धि दर्ज की।
  • कंपनी का प्रदर्शन: Q1FY26 में कंपनी की नेट सेल्स 78.6 प्रतिशत Y-o-Y और नेट प्रॉफिट 42.4 प्रतिशत Y-o-Y बढ़ा, जिसमें अधिग्रहित परिसंपत्तियों का योगदान रहा।
  • पॉजिटिव आउटलुक: विश्लेषक स्टॉक पर सकारात्मक बने हुए हैं और थर्मल, पवन और सौर ऊर्जा में विस्तार योजनाओं का उल्लेख कर रहे हैं। मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज का अनुमान है कि FY30 तक जेएसडब्ल्यू एनर्जी 30 गीगावॉट उत्पादन क्षमता और 40 गीगावॉट-घंटे स्टोरेज क्षमता तक पहुंच जाएगी- जो मौजूदा आकार का लगभग दोगुना है।

 

Also Read

शेयर खरीद का मौका- 1: मौजूदा लेवल पर Trent क्यों लग रहा है आकर्षक

शेयर खरीद का मौका- 3: थर्मैक्स में पैसा लगाना क्यों हो सकता है फायदेमंद

शेयर खरीद का मौका- 4: ACC पर दांव लगाना क्यों बन सकता है मुनाफे का सौदा

शेयर खरीद का मौका- 5: कोलगेट-पामोलिव हो सकता है निवेश का दमदार विकल्प

शेयर खरीद का मौका- 6: अच्छे वैल्यूएशन पर है TCS, खरीद कर रख लें

शेयर खरीद का मौका- 7: करेक्शन के बाद निवेशकों के लिए बजाज हाउसिंग फाइनेंस अच्छा विकल्प

शेयर खरीद का मौका- 8: टाटा एलेक्सी दिखा सकता है तेजी, निवेशक कर सकते हैं खरीदारी

शेयर खरीद का मौका- 9: लंबी अव​धि के निवेशक REC में बना सकते हैं मुनाफा

शेयर खरीद का मौका- 10: वरुण बेवरेजेज में करेक्शन के बाद निवेशक ले सकते हैं एंट्री

First Published - October 4, 2025 | 10:28 AM IST

संबंधित पोस्ट