facebookmetapixel
बाजार डगमगाए, मगर निवेश मत रोकिए! फंड गुरुओं ने बताया पैसा बढ़ाने का असली राजNSE IPO का इंतजार जल्द खत्म! सेबी चीफ बोले – अब देर नहीं, लिस्टिंग की राह खुली1 लाख फेक अकाउंट बंद, NSE IPO आने को तैयार – सेबी चीफ ने बताया भारत का फाइनेंस फ्यूचरSEBI के नए नियम, अब बैंक निफ्टी में होंगे 14 शेयर; टॉप स्टॉक्स के वेटेज पर लिमिटApple India को ​सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड रेवेन्यू, iPhone की दमदार बिक्री से मिला बूस्टIndia’s Biggest BFSI Event – 2025 | तीसरा दिन (हॉल- 2)Swiggy के शेयर में 34% तक उछाल की संभावना! Nomura और Motilal Oswal ने कहा – खरीद लोसोने के भाव फिसले, चांदी की कीमतों में भी गिरावट; चेक करें आज का भावIndia’s Biggest BFSI Event – 2025 | तीसरा दिन (हॉल – 1)एयर इंडिया ने ओनर्स से मांगी ₹10,000 करोड़ की मदद, अहमदाबाद हादसे और एयरस्पेस पाबंदियों से बढ़ा संकट

तेज वृद्धि से एलटीसीजी का असर हो जाएगा कम: ताहिर बादशाह

बजट के जरिये सरकार ने फिर से बता दिया है कि वह निवेश का समर्थन करती रहेगी। सरकार ने पूंजीगत व्यय 17 प्रतिशत बढ़ा दिया है। यह बाजार की उम्मीदों के अनुरूप है।

Last Updated- August 01, 2024 | 11:21 PM IST
तेज वृद्धि से एलटीसीजी का असर हो जाएगा कम: ताहिर बादशाह India's high growth will help soften LTCG blow: Invesco MF's Taher Badshah

लोक सभा चुनाव और बजट के बाद अब बाजार की चाल कंपनियों की आय, मॉनसून के प्रदर्शन, ब्याज दरों और आगामी राज्य विधान सभा चुनावों और अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव पर निर्भर करेगी। इन्वेस्को म्युचुअल फंड के मुख्य निवेश अधिकारी ताहिर बादशाह ने अभिषेक कुमार के साथ बातचीत में ऐसा कहा। मुख्य अंशः

शेयरों के नजरिए से देखें तो बजट में आपको क्या खास लगा?

बजट के जरिये सरकार ने फिर से बता दिया है कि वह निवेश का समर्थन करती रहेगी। सरकार ने पूंजीगत व्यय 17 प्रतिशत बढ़ा दिया है। यह बाजार की उम्मीदों के अनुरूप है। सरकार ने इस बार लोकलुभावन के बजाय नए रास्ते से खपत बढ़ाने की भी कोशिश की है।

एक और अहम पहलू कर दरें तर्कसंगत बनाना और कर संहिता की व्यापक समीक्षा की योजना है। पूंजीगत लाभ पर कर में बढ़ोतरी शेयर बाजार के लिए चोट जरूर है, मगर बाजार अगले कुछ सालों में व्यापक स्तर पर 15 से 17 फीसदी के बीच रिटर्न दे सकता है जिससे निवेशकों को चिंतित नहीं होना चाहिए।

अब कौन से कारक बाजार की रफ्तार को प्रभावित करेंगे?

मध्य से लंबी अवधि के दरम्यान भारत को लेकर नजरिया सकारात्मक है, मगर आय की स्थिति कैसी रहती है, इस कारण निकट अवधि में कुछ झटके लग सकते हैं। चालू वित्त वर्ष में बाजार की अनुमानित वृद्धि दर 15 प्रतिशत है जो पिछले दो वर्षों में दर्ज 20-25 प्रतिशत की तुलना में भले ही कम है फिर भी यह अच्छा आंकड़ा है।

जिंसों की कीमतों में उतार-चढ़ाव बाजार के लिए प्रमुख जोखिम हो सकता है। बाजार को इस साल मॉनसून के समूचे प्रदर्शन का भी इंतजार रहेगा। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव और भारत में राज्यों के विधान सभा चुनावों के साथ-साथ ब्याज दरों पर भी नजरें रहेंगी।

किन क्षेत्रों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है और क्या बजट ने किसी सेक्टर के बारे में आपका नजरिया बदला?

बजट के बाद कुछ हद तक रियल एस्टेट को छोड़कर अन्य क्षेत्रों को लेकर हमारा नजरिया नहीं बदला है। रियल एस्टेट क्षेत्र में हमारा ठीक-ठाक निवेश है मगर इसमें और रकम लगाने से हम अभी दूर रहेंगे। हमें आईटी, फार्मा और कुछ हद तक जिंसों में नए अवसर नजर आ रहे हैं।

विनिर्माण क्षेत्र का प्रदर्शन अच्छा रहा है। क्या आपने नया मैन्युफैक्चरिंग फंड बाजार में उतारने में देर नहीं कर दी है?

विनिर्माण क्षेत्र में पिछले ढाई साल में तेजी जरूर रही है मगर अभी भी यह शुरुआती दौर में ही है। अगर सही दांव लगाया जाए तो इस क्षेत्र में अगले 10 वर्षों तक इसकी तेजी का लाभ उठाया जा सकता है। कीमतें ऊंची हैं। इसे वृद्धिपरक अवसर के रुप में देखना चाहिए।

First Published - August 1, 2024 | 11:20 PM IST

संबंधित पोस्ट