facebookmetapixel
AI में आत्मनिर्भरता की जरूरत, भारत को सभी स्तरों पर निवेश करना होगा: अभिषेक सिंहAI में 33% बढ़ी नौकरियां, सरकार हर स्तर पर कर रही काम; 10 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग: वैष्णवडिकंट्रोल से लाभ: प्रतिबंध हटाने से देश को मिलेंगे बड़े फायदेEditorial: प्रगति प्लेटफॉर्म से इंफ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार, रुकी परियोजनाओं को मिली गतिवेनेजुएला संकट का भारतीय IT कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, कारोबार रहेगा स्थिरउत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में बड़ी छंटनी, SIR में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम कटेबांग्लादेश में छात्र नेता की हत्या पर उबाल, भारतीयों के ‘वर्क परमिट’ रद्द करने की मांगकई राज्यों में दूषित पानी से सेहत पर संकट, देशभर में बढ़ रहा जल प्रदूषण का खतरानए हवाई अड्डों से होटल उद्योग को मिलेगी रफ्तार, नवी मुंबई और नोएडा बने नए हॉस्पिटैलिटी हबगांवों में कार बिक्री ने शहरों को पछाड़ा, 2025 में ग्रामीण बाजार बना ऑटो सेक्टर की ताकत

निफ्टी में 2700 के स्तर से ऊपर मिल रहा है तगड़ा रेसिस्टेंस

Last Updated- December 08, 2022 | 4:06 AM IST

बेंचमार्क सूचकांक बुधवार को सकारात्मक संकेतों के साथ खुला और कारोबारी सत्र के अंतिम घंटे पहले तक ग्रीन जोन में ही रहा, लेकिन इसके बाद कैपिटल गुड्स और बैंकिंग सेक्टर के प्रमुख शेयरों में बने बिकवाली के दबाव के कारण बाजार ने अपनी सारी बढ़त गंवा दी।


आज दोनों ही सूचकांक अपने सपोर्ट लेवल से थोड़े ऊपर बंद हुए जहां सेंसेक्स 8700 के सपोर्ट लेवल की तुलना में 8774 अंकों पर बंद हुआ वहीं निफ्टी कारोबारी की समाप्ति पर 2635 अंकों पर था जो 2620 के सपोर्ट लेवल से महज 15 अंक ऊपर रहा।

इंडेक्स शेयरों की बात करें तो ग्रेसिम इंडस्ट्रीज, लॉर्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंफ्रा, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, सत्यम कंप्यूटर्स सर्विस और बीएचईएल सभी 3-4 फीसदी के नुकसान में थे जबकि आईटीसी, रैनबैक्सी लेबोरेटरीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी इंडिया और डीएलएफ मामूली बढ़त में रहे।

वायदा और विकल्प क्षेत्र में निफ्टी नवंबर फ्यूचर्स स्पॉट से 8 अंकों के डिस्काउंट पर  और दिसंबर फ्यूचर्स 13 अंकों के डिस्काउंट पर बंद हुए। नवंबर फ्यूचर्स ने पूरे कारोबारी दिवस में 42.6 लाख शेयरों का ओपन इंट्रेस्ट जोड़ा, लेकिन एक्सपायरी डेट के करीब आने 150,900 शेयर ही अगले दिन के लिए कैरी फारवर्ड हो सके।

उधर, दिसंबर फ्यूचर्स ने रोलओवर के चलते 892,050 शेयरों का ओपन इंट्रेस्ट जोड़ा। 2800-3000 के भाव पर पुट के बिकवाल अपनी शॉर्ट पोजीशन को अनवाइंड करते दिखे। इन्हें लगता है कि 2800 के वर्तमान रेसिस्टेंस लेवल से ऊपर शॉर्ट टर्म पुल बैक की संभावना हाल फिलहाल नहीं है।

यहां तक की विकल्प कारोबारी भी 2700-2800 के भाव पर काल बिकवाली और 2500-2700 के भाव पर पुट विकल्प की खरीद करते देखे गए। इससे पता चलता है कि विकल्प कारोबारी मान रहे हैं कि इस समय सूचकांक को 2700 के स्तर से ऊपर गहरा रेसिस्टेंस मिला हुआ है और यह 2500 के स्तर से नीचे जा सकता है।

एंबिट कैपिटल के तकनीकी विश्लेषक आशीष श्राफ का कहना है कि 2580 के स्तर पर सूचकांक को सपोर्ट मिला हुआ है जो 2252 से 3240 तक बढ़ने के 66.8 फीसदी रीट्रेसमेंट पर है। तेजड़ियों की वापसी के लिए यह अंतिम सपोर्ट लेवल है। अगर यह टूटता है तो बाजार और गिर सकता है।

First Published - November 19, 2008 | 9:45 PM IST

संबंधित पोस्ट