Stocks To Watch Today, 1 August: शेयर बाजार में 1 अगस्त को कई कंपनियों पर निवेशकों की नजर रहेगी। इसकी वजह हालिया तिमाही नतीजे, बड़े कॉरपोरेट फैसले और अन्य अहम अपडेट हैं। आइए जानते हैं आज किन-किन स्टॉक्स पर ध्यान देना चाहिए:
आज ITC, अदाणी पावर, टाटा पावर कंपनी, UPL, LIC हाउसिंग फाइनेंस, डिलीवरी, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मा, गॉदरेज प्रॉपर्टीज, ग्रेफाइट इंडिया, जी आर इन्फ्राप्रोजेक्ट्स, जेके लक्ष्मी सीमेंट, ज्यूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया, नारायणा हृदयालय, सिम्फनी और ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया अपने अप्रैल-जून 2025 (Q1 FY26) के नतीजे जारी करेंगे।
कंपनी का तिमाही मुनाफा 11.7% घटकर ₹3,185 करोड़ रहा। एल्युमिनियम और कॉपर की कीमतों में गिरावट इसका बड़ा कारण रही। हालांकि, राजस्व 5.8% बढ़कर ₹37,824 करोड़ हो गया। कंपनी ने ₹7 प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा भी की है।
भारतीय वाणिज्यिक वाहन (सीवी) बाजार की बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स करीब 1 अरब यूरो (लगभग 9,000 करोड़ रुपये) इक्विटी के जरिए जुटाने की तैयारी कर रही है। यह फंड कंपनी राइट्स इश्यू या क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) से आएगा।
इसके साथ ही, कंपनी टाटा कैपिटल में अपनी हिस्सेदारी बेचकर भी रकम जुटाना चाहती है। जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी करीब 3.8 अरब यूरो (38,000 करोड़ रुपये) के कर्ज चुकाने में करेगी, जो इटली की वाणिज्यिक वाहन निर्माता इवेको ग्रुप को खरीदने के लिए लिया गया है।
योजना के तहत, टाटा मोटर्स भारत और अन्य बाजारों में, जहां उसकी मजबूत पकड़ है, इवेको के वाहन बेचेगी। वहीं, लैटिन अमेरिका जैसे इवेको के मजबूत बाजारों में टाटा के वाहन पेश होंगे।
सरकारी कंपनी कोल इंडिया का तिमाही मुनाफा 20.1% घटकर ₹8,734 करोड़ रहा। राजस्व 4.4% घटकर ₹35,842 करोड़ और EBITDA 12.7% घटकर ₹12,521 करोड़ रहा। हालांकि, कंपनी के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ गिरीश कौसगी ने पद से इस्तीफा दे दिया है। वे 28 अक्टूबर 2025 से कंपनी छोड़ देंगे और अन्य अवसरों पर काम करेंगे।
फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी को वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1FY26) में ₹1,197 करोड़ का घाटा हुआ। यह पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुना है। कंपनी को यह नुकसान मुख्य रूप से उसकी क्विक कॉमर्स सर्विस ‘इंस्टामार्ट’ में बढ़ते खर्च की वजह से हुआ। हालांकि, कंपनी की राजस्व आय 54% बढ़कर ₹4,961 करोड़ हो गई।
मैनकाइंड फार्मा का पहली तिमाही (Q1) का शुद्ध मुनाफा 18.1% घटकर ₹444.6 करोड़ रहा। हालांकि, कंपनी की राजस्व आय 24.5% बढ़कर ₹3,570 करोड़ पहुंच गई। कंपनी का EBITDA 26% बढ़कर ₹847.6 करोड़ रहा और मार्जिन 23.7% तक मामूली रूप से सुधरा।
गुजरात गैस ने वारी एनर्जीज के साथ गैस सेल्स एग्रीमेंट साइन किया है। कंपनी वारी की लिथियम-आयन सेल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, वलसाड (गुजरात) को रोजाना 50,000 स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (scmd) PNG सप्लाई करेगी। यह प्लांट Q4 FY26 तक चालू होने की उम्मीद है। इस साझेदारी का उद्देश्य स्वच्छ ऊर्जा और कार्बन उत्सर्जन कम करना है।
देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून FY26) में 5.6% की बढ़त के साथ 2,756 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया।
कंपनी के एबिटा मार्जिन में कमी आने के बावजूद मुनाफा बढ़ा है। इस दौरान वॉल्यूम ग्रोथ 4% रही।
कंपनी की आय तिमाही में 16,514 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की तुलना में 5.1% ज्यादा है। ब्लूमबर्ग के अनुमान के मुताबिक, कंपनी की आय 16,076 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 2,608 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद थी।
Eicher Motors ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (Q1FY26) में 9.5% सालाना बढ़त के साथ 1,205 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया।
कंपनी की आय लगभग 15% बढ़कर 5,041 करोड़ रुपये रही। यह प्रदर्शन मजबूत मांग और लगातार बेहतर बिक्री को दिखाता है।